
OnePlus 8 सीरीज़ को पिछले महीने पेश किया था। लेकिन, अभी तक इंडिया में कोविड 19 आउटब्रेक के चलते स्मार्टफोन की सेल नहीं की गई थी। वहीं, अब ग्रीन और ऑरेंज जोन में स्मार्टफोन की ब्रिक्री की परमिशन मिलने के बाद कंपनी ने अपने OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की सेल डेट की जानकारी दे दी है। कंपनी ने ऐलान किया है कि 29 मई से इन दोनों ही फोन की बिक्री की जाएगी। हालांकि, उससे पहले कुछ लिमिटेड क्वांटिटी के साथ वनप्लस 8 5G को अमेजन पर सेल किया जाएगा।
सेल डेट
14 अप्रैल को लॉन्च की गई OnePlus 8 सीरीज पिछले महीने प्री-ऑर्डर के लिए आ गई थी। वहीं, अब 29 मई से अमेजन इंडिया, oneplus.in और कुछ OnePlus एक्सक्वूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर OnePlus 8 Pro और OnePlus 8 की सेल की जाएगी। वहीं, Red Cable Club मेंबर्स के लिए यह सेल 28 मई को शुरु हो जाएगी। इसके अलावा 18 मई को अमेजन इंडिया पर OnePlus 8 5G की कुछ यूनिट को सेल के लिए दोपहर 2 बजे पेश किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: OnePlus Z लॉन्च करने की तैयारी में फ्लैगशिप कीलर वनप्लस, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस
सेल ऑफर्स
कंपनी ने कुछ लॉन्च ऑफर का भी खुलासा किया है। इनमें वनप्लस 8 प्रो पर 3000 रुपये की छूट और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर वनप्लस 8 5 जी पर 2000 रुपये की तत्काल छूट मिलेगी। वहीं, 12 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई वनप्लस.इन और अमेजन पर लोकप्रिय बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड का उपयोग करने पर ऑफर किया जा रहा है। वहीं, Jio की ओर से 6,000 रुपये का फायदा मिलेगा।
वनप्लस 8 सीरीज की कीमत
कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया था। OnePlus 8 की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 41,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। इसी फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। इसे भी पढ़ें: लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही खराब हुआ OnePlus 8 Pro, क्या आप करेंगे लेने का विचार?
OnePlus 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन क्यूएचडी+ स्क्रीन है। डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
OnePlus 8 Pro में फोटोग्राफी के लिए बैक में एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX689 सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का ही अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.44 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का थर्ड और एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है। OnePlus 8 Pro को कपंनी की ओर से 4,510एमएएच की पावरफुल बैटरी
OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन्स
वनप्लस 8 में 6.55-इंच का डिसप्ले दिया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.84गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दिया गया है। वहीं, हैंडसेट एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 4300 एमएएच की बैटरी है। वनप्लस 8 के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अगर बात करें इसमें दिए गए सेंसर की तो कंपनी ने OnePlus 8 में Sony IMX586 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर दिया है, जिसका अपर्चर f/1.75 है। वहीं, फोन में f/2.4 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और अपर्चर f/2.2 के साथ 2-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं, फ्रंट में वनप्लस ने Sony IMX471 का f/2.25 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है।