11 मई से शुरू होगी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल, आज से प्री-बुकिंग शुरू

Join Us icon

OnePlus ने इसी महीने टेक मार्केट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए ‘वनप्लस 8 सीरीज़’ को पेश किया है। वनप्लस ने ताकत पर प्रदर्शन करते हुए दो नए फोन लॉन्च किए थे ​जिनमें OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro शामिल है। ये दोनों फोन अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के तुरंत बाद इंडिया में भी ऑफिशियल कर दिए गए थे। पिछले दिनों कंपनी ने जहां इन दोनों ही डिवाईस को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट करते हुए भारतीय कीमत की घोषणा कर दी थी। वहीं आज से ये दोनों फोन OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro इंडिया में प्री-ऑर्डर के लिए भी उपलब्ध हो गए हैं।OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro मध्यरात्रि यानि 28 अप्रैल की रात 12 बजे से भारत में प्री-ऑर्डर के लिए पेश कर दिए गए हैं। खास बात यह है कि इन फोंस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा ईकॉमर्स साईट अमेज़न इंडिया पर प्री-बुक किया जा सकता है। अमेज़न पर वनप्लस 8 सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है जो आज से लेकर आने वाली 10 मई तक चलेगी। फोन की बिक्री 11 मई से शुरू होगी। प्री-बुकिंग के साथ ही अमेज़न ने कुछ आर्कषक ऑफर्स की शुरूआत भी की है।

यह होंगे ऑफर्स

अमेज़न पर OnePlus 8 सीरीज़ प्री-बुक करने पर 1,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है जो अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर वॉलेट में क्रेडिट होगा। इसके साथ ही शॉपिंग साइट की ओर से 1,000 रुपये का गिफ्ट कार्ड दिया जा रहा है जो वेबसाइट से की जाने वाली अगली शॉपिंग में डिस्काउंट के तौर पर यूज़ किया जा सकेगा। हालांकि यह फायदा उन्हीं लोगों को मिलेगा जो 10 मई तक फोन की प्री-बुकिंग कर लेंगे। इन यूजर्स को फोन 11 मई से 30 जून तक खरीदने होंगे।

OnePlus 8 Pro pre booking starts in india sale from 11 may know the price specs offer

यह है कीमत

वनप्लस 8 सीरीज़ में OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro दोनों फोंस को कंपनी की ओर से दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के छोटे वेरिएंट में 8 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है जिसके साथ यह फोन 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। इसी तरह वनप्लस 8 और 8 प्रो का दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। OnePlus 8 Pro LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज तकनीक से लैस है।

यह भी पढ़ें : OnePlus Z लॉन्च करने की तैयारी में फ्लैगशिप कीलर वनप्लस, ताकतवर स्पेसिफिकेशन्स से होगा लैस

कीमत की बात करें तो OnePlus 8 Pro का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। OnePlus 8 की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 41,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसी फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 49,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है।

OnePlus 8 Pro की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां ​​क्लिक करें)
OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन्स जानने के लिए (यहां ​​क्लिक करें)

अमेज़न इंडिया पर प्री-बुकिंग के लिए (यहां ​​क्लिक करें)

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here