OnePlus 9R और OnePlus 8T स्मार्टफोन को कंपनी ने किया अपडेट, पहले से दमदार होगी परफॉर्मेंस

Join Us icon

OnePlus ने अपने पुराने स्मार्टफोन – OnePlus 8T और OnePlus 9R को अपडेट किया है। कंपनी ने इन दोनों के सॉफ्टवेयर को नहीं बल्कि हार्डवेयर को अपडेट किया है, जिससे इन दोनों स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस बेहतर हो गई है। XDA की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस ने OnePlus 9R और OnePlus 8T स्मार्टफोन की रैम अपग्रेड की है। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को LPDDR4X RAM के साथ लॉन्च किया था। OnePlus 8T को कंपनी ने पिछले साल तो OnePlus 9R को कंपनी ने इस साल की शुरुआत में पेश किया था। अब इन दोनों स्मार्टफोन की रैम अपग्रेड करते हुए कंपनी इन्हें LPDDR5 रैम के साथ पेश कर रही है। OnePlus ने फिलहाल कहीं भी स्पेसिफिकेशन शीट को अपडेट नहीं किया है। संभव है कि ऐसा इसलिए किया हो कि ये दोनों फ़ोन ज़्यादातर LPDDR4X रैम के साथ पेश किया गया है।

वनप्लस ने नहीं किया ऑफिशियल ऐलान

the indian gadget awards 2020 Best Affordable Flagship Phone winner OnePlus 8T runner up Samsung galaxy S20 FE

LPDDR4X रैम से LPDDR5 में स्विच करना हालांकि मामूली बदलाव हैं। लेकिन DDR5 रैम पहले के मुकाबले फास्ट है। वनप्लस ने फिलहाल ऑधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया है। ऐसा संभवत: इसलिए भी किया गया हो सकता है कि वनप्लस हर फोन को अपग्रेडेड रैम के साथ पेश न करें। XDA ने अपनी रिपोर्ट में में कहा है कि दो रैम वेरिएंट में आने का पता तब चला जब यूज़र्स MSMDownloadTool की मदद से अनब्रिक करना चाह रहे थे। यह टूल LPDDR5 RAM में eXtensible Boot Loader (XBL) इमेज होने के चलते काम नहीं करता है।

इस रिपोर्ट ने कहा गया कि यूज़र्स आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि उनके डिवाइस पर कौन सा रैम लगा हुआ है। यूजर्स अपने स्मार्टफ़ोन पर एंड्रॉइड डीबग ब्रिज (एडीबी) टूल की मदद से डिवाइस में लगे पार्ट्स के बारे में पता लगा सकते हैं। यह टूल गूगल ने डेवलपर्स के लिए तैयार किया है। यह भी पढ़ें : WhatsApp यूजर्स को मिला नया और धमाकेदार फीचर, फटाफट करें ट्राई

OnePlus 8T और OnePlus 9R स्मार्टफोन को अपडेट मिलना आश्चर्य की बात नहीं है। OnePlus 8T स्मार्टफोन को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया गया था, तो OnePlus 9R स्मार्टफोन को कंपनी इस साल ही पेश किया है। वनप्लस के इन दोनों स्मार्टफ़ोन एक जैसे ही है। OnePlus 9R स्मार्टफोन को OnePlus 8T का अपडेटेड वर्जन कहा जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus फैन्स को झटका, इस साल लॉन्च नहीं होगा OnePlus 9T

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है लेटेस्ट OnePlus Nord 2

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here