12 जीबी रैम के साथ OnePlus 8T वेबसाइट पर हुआ लिस्ट, 14 अक्टूबर को होगा इंडिया में लॉन्च

Join Us icon

OnePlus बता चुकी है कि कंपनी अक्टूबर की 14 तारीख को अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 8T टेक मंच पर पेश करने वाली है। इस दिन फोन का ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके तहत 14 अक्टूबर को ही यह फोन भारतीय बाजार में भी अनाउंस कर दिया जाएगा। वनप्लस 8टी की लॉन्च डेट के अलावा फिलहाल कंपनी ने स्पेसिफिकेशन्स की कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन वनप्लस का यह आगामी स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है, जिससे लॉन्च से पहले ही फोन की कई अहम डिटेल सामने आ गई है।

OnePlus 8T को गीकबेंच पर OnePlus KB2000 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। यहां फोन के नाम का खुलासा तो नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि यह वनप्लस 8टी स्मार्टफोन ही है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 29 सितंबर की ही है जहां फोन की कई अहम डिटेल्स की जानकारी सामने आई है। गीकबेंच पर वनप्लस के इस स्मार्टफोन को 12 जीबी की पावरफुल रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है।

oneplus 8t listed on geekbench with 12 gb ram launch on 14 october

गीकबेंच पर वनप्लस 8टी स्मार्टफोन में एंडरॉयड 10 ओएस के साथ 1.80गीगाहर्ट्ज़ बेस क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की पुष्टि हुई है जिसके साथ मदरबोर्ड सेग्मेंट में ‘kona’ लिखा गया है। गौरतलब है कि यह क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 865​ चिपसेट का कोडनेम है। वहीं बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो इस फोन को सिंगल-कोर में 3843 स्कोर तथा मल्टी-कोर में 11714 स्कोर दिया गया है।

लॉन्च डिटेल

OnePlus 8T 5G का लॉन्च ईवेंट 14 अक्टूबर की शाम 7 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसे कंपनी द्वारा सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाया जाएगा। शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी वनप्लस 8टी का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि भारत में इस फोन की सेल अमेज़न पर ही होगी। हालांकि फोन की बिक्री कब से शुरू होगी, इस जानकारी के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।

oneplus ceo pete lau confirms oneplus 8t pro not coming this year oneplus 8t launch on 14 october

यह हो सकती है कीमत

लीक के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। लीक की मानें तो वनप्लस 8टी के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 799 यूरो और 12 जीबी रैम वेरिएंट को 899 यूरो में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 69,000 और 77,000 रुपये के करीब है। बहरहाल आशा है कि इंडिया में इस फोन का दाम यूरोप की तुलना में कुछ कम होगा।

ऐसी होगी स्पेसिफिकेशन्स

वनप्लस 8टी की संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे। इसमें से एक में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज होगी। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम कर सकता है।

oneplus ceo pete lau confirms oneplus 8t pro not coming this year oneplus 8t launch on 14 october

लीक की मानें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं, अंत में एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here