
OnePlus ने भारत में अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के बाद कंपनी ने OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन की क़ीमत में कटौती कर दी है। वनप्लस ने अपने पिछले साल लॉन्च किए OnePlus 9 5G और OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स की कीमत में 5000 रुपये तक की कटौती है। यहां हम आपको इन दोनों स्मार्टफोन की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
OnePlus 9 5G की कीमत
OnePlus 9 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फ़ोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले स्मार्टफ़ोन को अब 44,999 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। पहले इस स्मार्टफ़ोन की क़ीमत 49,999 रुपये थी। वहीं फ़ोन का 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अब 49,999 रुपये की क़ीमत में ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की पहले क़ीमत 54,999 रुपये थी। वनप्लस का यह फ़ोन विंटर मिस्ट, एशट्रल ब्लैक और आर्कटिक स्काई कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
OnePlus 9 Pro 5G की कीमत
OnePlus 9 Pro 5G स्मार्टफोन को भी कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इस फ़ोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। इस फ़ोन की पहले क़ीमत 64,999 रुपये थी। वहीं 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की क़ीमत 64,999 रुपये है, जो पहले 69,999 रुपये का था। यह फ़ोन तीन कलर – मॉर्निंग मिस्ट, स्टेलर ब्लैक और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 9
OnePlus 9 स्मार्टफोन में 6.55-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वनप्लस 9 स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और Warp Charge 65T फास्ट चार्जिंग दी गई है। कैमरा की बात करें तो OnePlus 9 में Hasselblad ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP प्राइमरी कैमरा, 50MP वाइड एंगल लेंस और 2MP मोनो कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A73 स्मार्टफोन का भारत में ये होगी कीमत, 108MP कैमरा और Snapdragon 778G प्रोसेसर से है लैस
OnePlus 9 Pro
OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो AMOLED LTPO पैनल है। इसका रेजलूशन 1,440×3,216 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 888 5G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वनप्लस 9 प्रो स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 8MP टेलीफोटो कैमरा और 2MP मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। यह भी पढ़ें : रियलमी के 108MP कैमरा वाले सस्ते Realme 9 4G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां