
OnePlus की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि कंपनी आने वाली 14 अक्टूबर को टेक मार्केट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए ‘वनप्लस 8’ का ‘टी’ मॉडल पेश करने जा रही है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePlus 8T बताया गया है जो एक 5G फोन होगा। वनप्लस 8टी की लॉन्च डिटेल सामने आने के साथ ही चर्चा थी कि कंपनी OnePlus 8T Pro स्मार्टफोन भी सामने ला सकती है। लेकिन आज वनप्लस ने साफ शब्दों में बता दिया है कि इस साल OnePlus 8T Pro स्मार्टफोन लॉन्च नहीं होगा।
OnePlus 8T Pro से जुड़ा यह बड़ा बयान स्वयं कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने दिया है। पीट ने माइक्रोब्लागिंग साइट वेईबो पर पोस्ट करते हुए कहा है कि इस साल वनप्लस 8टी प्रो स्मार्टफोन लॉन्च करने की कंपनी की कोई योजना नहीं हैं। इस बयान के बाद चर्चा जारी है कि कंपनी इस नाम से शायद कोई फोन लाएगी ही नहीं, तथा अगले साल यानि 2021 में सीधे इस जेनरेशन को नेक्स्ट मॉडल्स ही लॉन्च किए जाएंगे।
बता दें कि OnePlus 8T 5G का लॉन्च ईवेंट 14 अक्टूबर की शाम 7 बज कर 30 मिनट पर शुरू होगा, जिसे कंपनी द्वारा सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाईव दिखाया जाएगा। शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी वनप्लस 8टी का प्रोडक्ट पेज बना दिया गया है जिससे साफ हो गया है कि भारत में इस फोन की सेल अमेज़न पर ही होगी। हालांकि फोन की बिक्री कब से शुरू होगी, इस जानकारी के लिए लॉन्च का इंतजार करना होगा।
OnePlus 8T के एक लीक के अनुसार यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। फोन का पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे वेरिएंट में 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगी। लीक की मानें तो वनप्लस 8टी के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 799 यूरो और 12 जीबी रैम वेरिएंट को 899 यूरो में लॉन्च किया जाएगा। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार 69,000 और 77,000 रुपये के करीब है। बहरहाल आशा है कि इंडिया में इस फोन का दाम यूरोप की तुलना में कुछ कम होगा।
OnePlus 8T
वनप्लस 8टी की संभावित स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार फोन में 6.55 इंच डिस्प्ले के साथ फुल-एचडी+ रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। यह फोन स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ दो कॉन्फिग्रेशन दिए जाएंगे। इसमें से एक में 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और दूसरे में 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज होगी। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 पर काम कर सकता है।
लीक की मानें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा, इसके साथ 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया जाएगा। वहीं, अंत में एक 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर भी इस कैमरा सेटअप का हिस्सा होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8टी फोन में 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया जाएगा, जो कि होल-पंच कटआउट के साथ स्क्रीन के ऊपरी बायीं ओर स्थित होगा। इसके अलावा, माना जा रहा है कि फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी के साथ 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।