OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition स्पेशल फ़ीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च, जानें क्या होगी भारत में कीमत

Join Us icon

OnePlus हर साल अपने स्मार्टफ़ोन के स्पेशल एडिशन लॉन्च करता है। वनप्लस अब तक OnePlus 5T Star Wars, OnePlus 6 Avengers Edition, OnePlus 6T McLaren, OnePlus 7T Pro McLaren, और OnePlus 8T Cyberpunk 2077 एडिशन लॉन्च कर चुका है। वनप्लस इन दिनों OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। OnePlus Nord 2 PAC-MAN edition स्मार्टफोन की इंडिया प्राइसिंग सामने आ गई है। यह स्मार्टफोन सिर्फ यूरोप और भारत में पेश किया जाएगा। वनप्लस के ऑफिशियल वेबसाइट पर चल रहे कॉन्टेस्ट के विजेताओं को यह फोन ऑफर किया जा रहा है। वनप्लस के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो हेड ओलिवर जेहांग ने एंड्रॉयड अथॉरिटी के साथ इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी शेयर की हैं।

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition कीमत

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition को भारत में 37,999 रुपये की कीमत में पेश किया जाएगा। Android Authority की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह कीमत वनप्लस के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वर्जन की होगी।

oneplus-nord-2-pac-man-2

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition सॉफ्टवेयर और डिजाइन

जेहांग का कहना है कि वनप्लस के स्पेशल एडिशन प्रोडक्ट यूजर्स को फास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस के साथ-साथ रिफ्रेशिंग, एक्साइटिंग एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं। यह वनप्लस का पहला स्मार्टफोन है जो गेमिंग सेंट्रिक UI के साथ आता है। OnePlus Nord 2 x PAC-MAN Edition स्मार्टफोन हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के मामले में काफ़ी कस्टमाइज्ड किया गया है। इस स्मार्टफ़ोन के आइकन की बात करें तो OxygenOS आइकन पर आधारित हैं, जिन्हें पुराने वीडियो गेम के आइकन की तरह ट्वीट किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में इस पुराने गेम की थीम पर आधारित वालपेपर और एनीमेशन की भरमार है। वनप्लस स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में PAC-MAN 256 गेम प्री-इंस्टॉल दी गई है। इसके साथ ही फोन में यूनीक कैमरा फिल्टर दिए गए हैं।

oneplus-nord-2-pac-man-3

OnePlus Nord 2 के स्पेसिफिकेशन्स

OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्टेंडर्ड मॉडल की तरह ही होंगे। वनप्लस के इस फोन में 6.43-इंच की FHD+ Fluid AMOLED डिस्प्ले दी गई है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके साथ ही फोन की डिस्प्ले का रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल है। वनप्लस का यह फोन MediaTek Dimensity 1200-AI SoC और ARM G77 MC9 GPU दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 12GB तक की LPDDR4X RAM दिया गया है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 में हुआ भयंकर Blast, जींस की जेब में रखा था फोन, जला डाला लड़के का मांस!

वनप्लस का यह फोन Android 11 पर आधारित OxygenOS कस्टम स्किन पर रन करता है। इस फोन में 4,500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फ़ोन में 5G, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.2, NFC, GPS, GLONASS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। वनप्लस नोर्ड 2 स्मार्टफ़ोन में इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेंसर, X-एक्सिस लीनीयर मोटर, डुअल स्टीरियो स्पीकर और नॉइस कैंसिलेशन दिया गया है। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में ट्रिपल रियल कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP Sony IMX766 है। यह भी पढ़ें : Infinix Note 11S स्मार्टफ़ोन 50MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5,000mAh बैटरी और Helio G96 चिपसेट के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और फीचर्स

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है JioPhone Next?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here