वनप्लस कंपनी भारत में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Nord 2T लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह मोबाइल आने वाले कुछ ही दिनों में भारतीय बाजार में एंट्री ले लेगा जिसे कंपनी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर सोशल मीडिया पर टीज़ करने लगी है। वनप्लस नोर्ड 2टी स्मार्टफोन के साथ कंपनी फिर से अपना ‘फ्लैगशिप कीलर’ डिवाईस भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। यह वनप्लस स्मार्टफोन बेहद ही स्टाईलिश लुक के साथ ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस होकर आ रहा है जो मिडबजट का दमदार मोबाइल फोन साबित हो सकता है। अगर आप भी 30-35 हजार की रेंज में कोई नया स्मार्टफोन लेना चाह रहे हैं तो वनप्लस नोर्ड 2टी बेहद बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। आज हमने भारत में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन के 5 प्वाइंट्स का जिक्र किया है जिसमें फोन की स्पेसिफिकेशन्स का ताकत की जानकारी मिलेगी।
इस लेख में:
OnePlus Nord 2T 5G 5 best feature
- 80W SUPERVOOC fast charging
- 4,500mAh battery
- 50MP Sony IMX766 sensor
- MediaTek Dimensity 1300 chipset
- OxygenOS 12.1
80W SUPERVOOC fast charging
OnePlus Nord 2T की बड़ी ताकतों में से एक है इसमें दी जाने वाली फास्ट चार्जिंग तकनीक। कंपनी फोन लॉन्च से पहले ही इस बात का खुलासा कर चुकी है कि वनप्लस नोर्ड 2टी स्मार्टफोन 80W SUPERVOOC fast charging तकनीक सपोर्ट करेगा। वनप्लस का दावा है कि इस चार्जिंग टेक्नोलॉजी के दम पर यह मोबाइल फोन सिर्फ 15 मिनट में ही पूरे दिन का बैकअप देने लायक चार्ज हो सकता है।
4,500mAh battery
80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ ही इस मोबाइल फोन को पावरफुल बैटरी से भी लैस किया गया है। OnePlus Nord 2T 4,500mAh battery सपोर्ट करेगा। फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ इस बड़ी बैटरी को चंद मिनटों में ही 0 से 50 परसेंट तक चार्ज किया जा सकेगा। वहीं एक बार फुल चार्ज होने के बाद यूजर इस स्मार्टफोन को पूरे दिन बिना चार्जर के ही इस्तेमाल कर सकेंगे।
50MP Sony IMX766 sensor
फोटोग्राफी के लिए OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया जाएगा जो Sony IMX766 sensor होगा। कंपनी ने अपने मोबाइल फोन को OIS यानी ऑप्टिकल ईमेज स्टेबलाइज़ेशन तकनीक से लैस किया है जिसके चलते यह फोन गिंबल डिवाईस जैसी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं उम्मीद है कि यह मोबाइल फोन 32MP Sony IMX615 Selfie सेंसर के साथ लॉन्च होगा।
इस फोन के खींचे गए कैमरा सेंपल यहां देखें :-
MediaTek Dimensity 1300
OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1300 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। 5G की पावर से लैस यह चिपसेट 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है तथा 3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉकस्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ काम करता है। यह स्मार्टफोन 9-core Arm Mali GPU सपोर्ट करता है। यह मीडियाटेक चिप HyperEngine 5.0 gaming टेक्नोलॉजी पर बना है जो हैवी गेमिंग के दौरान भी फोन के कूल रखता है तथा स्मूथ प्रोसेसिंग देता है। यह चिपसेट अपनी शानदार AI Performance के लिए भी जाना जाता है।
90Hz AMOLED Display
वनप्लस कंपनी ने अभी फोन के डिस्प्ले साईज़ को अपनी आधिकारिक इंडियन साइट पर नहीं बताया है। लेकिन अगर ग्लोबल मार्केट की बात करें तो OnePlus Nord 2T स्मार्टफोन 6.43 इंच की बड़ी फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन की स्क्रीन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। पूरी उम्मीद है कि इंडिया में वनप्लस नोर्ड 2टी इन्हीं स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च होगा।