OnePlus Nord CE 3 Lite की खूबी और खामी, 4 प्वाइंट्स में जानें यहां

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G top 5 features and specifications in hindi

OnePlus Nord CE 3 Lite को हाल ही में भारतीय बाजार में पेश किया गया है। यह फोन पिछले साल आए Nord CE 2 Lite के सक्सेसर के रूप में आया है। वहीं, अगर बात करें वनप्लस के इस नए फोन की तो यह अमेजन इंडिया और कंपनी की साइट पर ऑफर्स के साथ की जा रही है। अगर आप IPS LCD डिसप्ले, Qualcomm Snapdragon 695 SoC और 5G नेटवर्क सपोर्ट वाले इस फोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। दरअसल, हम आपको आगे Nord CE 3 Lite की 4 खूूबी और 4 खामी बताने वाले हैं। इसके आधार पर आप यह तय कर पाएंगे कि फोन लेने लायक है या नहीं।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट खरीदने के 4 कारण

oneplus-nord-ce-3-lite-5g-1

  • अच्छा डिजाइन
  • साफ यूआई
  • शानदार बैटरी लाइफ
  • स्टिरियो स्पीकर

डिजाइन

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट एक शानदार डिजाइन से लैस है। विशेष रूप से इसका पेस्टल लाइम रंग काफी अच्छा लगता है। इसके रियर पर ट्रिपल कैमरा सेंसर हैं जो बड़े सर्कुलर कैमरा के अंदर प्लेस हैं। बॉक्सी डिजाइन वाले इस फोन के किनार गोल हैं। नोर्ड सीई 3 लाइट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। फोन की मोटाई 8.3mm है और इसका वजन 195 ग्राम है।

यूआई

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट बॉक्स से बाहर ऑक्सीजनओएस 13.1 कस्टम स्किन पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर चलता है। बिना ब्लोटवेयर और ऐड्स के इसके यूआई साफ है। इसकी तुलना में इसी कीमत के आने वाले Redmi या Realme फोन एड्स और प्री-लोडेड ब्लोटवेयर एप्लिकेशन के साथ आते हैं जो यूजर्स के अनुभव को खराब करते हैं।

बैटरी लाइफ

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। चार्जिंग स्पीड की बात करें तो लगभग 45 मिनट में बैटरी को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा 5G नेटवर्क सक्षम होने के साथ लगभग 6 घंटे की स्क्रीन-ऑन-टाइम के साथ बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी है।

स्टीरियो स्पीकर

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 में स्टीरियो स्पीकर हैं जो कि काफी शानदार हैं। इनकी आवाज काफी तेज हो है और स्पष्ट भी है। कंपनी ने इसके साथ एक नया सॉफ्टवेयर फीचर भी एड किया है जो वॉल्यूम को दोगुना करता है। कुल मिलाकर इस फोन का ऑडियो अनुभव काफी अच्छा है।

वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट न खरीदने के 4 कारण

4 april OnePlus Nord CE 3 Lite 5G launch date in india with nord buds 2

  • औसत कैमरा
  • पुराना प्रोसेसर
  • एलसीडी डिसप्ले
  • प्लास्टिक और ग्लॉसी बैक पैनल

कैमरा हो सकता था अच्छा

OnePlus Nord CE 3 में 108MP का प्राइमरी कैमरा और डुअल 2MP सेंसर हैं। पेपर्स पर, 108MP कैमरा एक बड़ी बात लगती है लेकिन आउटपुट बहुत आशाजनक नहीं हैं। दिन की रोशनी में तस्वीरें काफी अच्छी आती हैं लेकिन एचडीआर में सुधार की गुंजाइश है। वहीं, कलर आउटपुट थोड़ा म्यूट है।

इसके अलावा इसका अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस निराशाजनक है। इसके बजाय, हमें नियमित मैक्रो और डेप्थ सेंसर मिलते हैं। क्लोज-अप मैक्रो शॉट्स बहुत अच्छे नहीं हैं और डेप्थ सेंसर पर एज डिटेक्शन बहुत बेहतर नहीं कहा जाएगा।

प्रोससर

फोन में दिया गया स्नैपड्रैगन 695 एक काफी बैलेंस और एंट्री-लेवल 5G चिपसेट है। हालांकि, यह एक साल से भी ज्यादा पुराना प्रोसेसर है। ऐसे में नए फोन के साथ प्रोसेसिंग के मामले में अपग्रेडेशन की उम्मीद यूजर्स को थी।

एलसीडी डिस्प्ले

ब्राइट AMOLED स्क्रीन के इस युग में भी हमें OnePlus Nord CE 3 लाइट पर केवल एलसीडी स्क्रीन मिलती है। हालांकि, रिफ्रेश रेट 120Hz है। हालांकि देखने के कोण अच्छे हैं। एचडी स्ट्रीमिंग के लिए वाइडवाइन एल1 सपोर्ट भी है लेकिन बैकलाइट ब्लीडिंग की समस्या है।

प्लास्टिक बैक पैनल

फोन का रियर प्लास्टिक और ग्लॉसी बैक पैनल के साथ आता है। इसकी के कारण फोन के बैक पैनल के साथ फिंगरप्रिंट और स्क्रैच काफी आते हैं। इसी कीमत पर कई अन्य कंपनियां फिंगरप्रिंट रेसिस्टेंट कोटिंग के साथ मैट फिनिश डिजाइन वाले फोन पेश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here