
आज जिस तरह से इंटरनेट आधारित सेवाएं बढ़ रही हैं उसे देखते हुए हर घर में एक बड़ी स्क्रीन वाली डिवाइस की डिमांड बढ़ रही है। एक ऐसा डिवाइस जिसपर ऑफिस की मीटिंग ले सकें, ऐसा डिवाइस जिसपर पूरे परिवार के साथ वीडियो चैट कर सकें, ऐसा डिवाइस जिसमें चीजों को सही से देख कर ऑनलाइन खरीदारी कर सकें और ऐसा डिवाइस जिसपर आसानी से पढ़ाई कर सकें। ऐसी ही और कई छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस की जरूरत होती है। इन्हीं जरूरतों को देखते हुए आज घरों में टैबलेट की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है, खासकर बजट टैबलेट की। अब तक भारतीय बाजार में Samsung और Redmi सहित कई ब्रांड इस सेगमेंट में मौजूद थे, लेकिन अब OnePlus ने ‘Padf Go’ को उतारा है। यह टैबलेट 20 हजार रुपये के बजट में उपलब्ध है और इसे लेकर काफी चर्चा भी है।
वनप्लस का यह टैबलेट हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया है। हमने लंबे समय तक इसका उपयोग किया है। जानते हैं इसकी खूबियों और खामियों के बारे में विस्तार से…
डिजाइन और डिस्प्ले
Oneplus Pad Go के डिजाइन की बात करें, तो देखने में स्लिम है। लुक आपको अट्रैक्ट करेगा। कंपनी ने बैक पैनल में पॉलीकार्बोनेट प्लास्टिक का उपयोग किया है, जो डुअल टोन में उपलब्ध है। वहीं पीछे मेटैलिक ग्रेडियंट कलर का उपयोग किया है। बॉडी मेटैलिक के बावजूद हाथों से फिसलता कम है और आपको अच्छा एहसास कराता है।
पिछले पैनल में 8 MP का सिंगल कैमरा दिखाई देगा। वहीं ऊपर और नीचे डुअल स्पीकर ग्रिल यानी कुल चार स्पीकर ग्रिल मिलेंगे। इसके अलावा, आपको USB Type-C पोर्ट मिल जाता है। साइड में ही वॉल्यूम रॉकर, पावर बटन और सिम स्लॉट दिया गया है। हमें इसका एलटीई वैरियंट मिला था, जबकि वनप्लस पैड गो में वाई-फाई मॉडल भी है।
ऐजेज की बात करें, तो यह कर्व्ड नहीं है, बल्कि फ्लैट है। ऐसे में किसी को पसंद आ सकता है या फिर कोई शिकायत कर सकता है कि हाथों में ठीक से ग्रिप नहीं होता है। हालांकि जहां तक हमारी बात है हमें यह डिजाइन पसंद आया। डिजाइन में एक बात और कह सकते हैं कि कुछ हद तक रियलमी पैड के समान लगता है। वहीं इस टैबलेट का वजन 532 ग्राम है यानी कि आधे किलोग्राम से ज्यादा है। ऐसे में इसे ज्यादा भारी भी नहीं कर सकते।
टैबलेट के साथ कंपनी ने फोलियो केस भी लॉन्च किया है। हालांकि यह बॉक्स कंटेंट का भाग नहीं है। इसके लिए अलग से 1,399 रुपये चुकाने होंगे।
डिजाइन के बाद डिस्प्ले की बात करें, तो Oneplus Pad Go में कंपनी ने 11.3 इंच के IPS पैनल का उपयोग किया है। यह टैबलेट 2.5K यानी 2,408 x 1,720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इस प्राइस ब्रैकेट में इसे अच्छा कहा जाएगा। वहीं कंपनी ने 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट का उपयोग किया है। यहां पर थोड़ी कमी है। यहां पर Realme Pad 2 जो कि समान प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध है उसमें 120Hz का स्क्रीन रिफ्रेश रेट है। कंपनी ने स्क्रीन पर ड्रैगनट्रेल ग्लास का प्रोटेक्शन दिया है।
जहां तक डिस्प्ले क्वालिटी की बात है, तो इनडोर के लिए तो यह सही है, लेकिन आउटडोर में थोड़ी समस्या हो सकती है, खास कर थोड़ी भी धूप हो तो परेशानी होती है। जहां तक कलर आउटपुट की बात है, तो डिस्प्ले पसंद आएगी, लेकिन कुछ जगहों पर एमोलेड की कमी खलेगी। हालांकि उपयोग के दौरान हमने इसमें वीडियो देखे, ब्राउजिंग की और रीडिंग भी की। वीडियो स्ट्रीमिंग में तो अच्छा था, लेकिन कुछ ओटीटी ऐप्स में दोनों साइड ब्लैक बार नजर आते हैं। जहां तक पढ़ने की बात है, तो एंज्वॉय करेंगे, लेकिन रीडिंग मोड का न होना कमी कही जा सकती है। वहीं एक और कमी यह है कि बेजल थोड़े बड़े नजर आते हैं।
हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
Oneplus Pad Go टैबलेट को कंपनी ने मीडियाटेक के हीलियो जी99 प्रोसेसर के साथ पेश किया है। कह सकते हैं कि यह प्रोसेसर थोड़ा पुराना है और किसी नए प्रोसेसर का उपयोग किया गया होता तो ज्यादा बेहतर रहता। इस रेंज में रियलमी टैब 2 भी इसी चिपसेट के साथ आता है। हां! यदि क्वालकॉम प्रोसेसर की ओर देखें, तो लेनेवो टैब एम10 को देखा जा सकता है, जो स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट पर उपलब्ध है। साथ ही, यह 5जी को सपोर्ट करता है। हमने वनप्लस टैब गो के 4जी एलटीई मॉडल का रिव्यू किया जो 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में आता है। स्टोरेज के लिए यह टैब यूएफएस 2.2 सपोर्ट करता है, जो कि अच्छा कहा जाएगा। रही बात रैम की तो कंपनी ने इसे 8 जीबी के एलपीडीडीअर4 रैम के साथ पेश किया है और इसके सभी मॉडल में 8 जीबी की ही रैम है।
अपने रिव्यू के दौरान हमने इस टैब को कई बेंचमार्क पर टेस्ट किया, जहां परफॉर्मेंस बेंचमार्क एनटूट पर यह 3,98,672 का स्कोर कर पाया, जबकि गीकबेंच पर सिंगल कोर में 637 और मल्टीकोर में यह 1,772 तक का स्कोर कर पाया। ग्राफिक्स बेंचमार्क जीएफएक्स बेंच पर यह 2,274 का मैनहटन स्कोर कर पाया। इसके साथ ही 3डी मार्क पर 372 तक स्कोर गया। कुल मिलाकर देखें, तो स्कोर औसत ही है। बहुत अच्छा नहीं कह सकते। परंतु एक बजट टैबलेट से बहुत ज्यादा आशा भी नहीं कर सकते। एक बात जरूर कहूंगा कि मीडियाटेक का यह प्रोसेसर काफी स्थिर परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है और सीपीयू थ्रॉटलिंग में हमें देखने को भी मिला। टैब 94 प्रतिशत तक स्टेबल था, तो कि अच्छा कहा जा सकता है।
हालांकि टैब को गेमिंग डिवाइस नहीं कह सकते, लेकिन स्ट्रेस टेस्ट के दौरान हमने 30 मिनट की गेमिंग की और उसमें गर्म तो नहीं हुआ, लेकिन 9 प्रतिशत का बैटरी ड्रॉप था, जो कि औसत से ज्यादा कहा जाएगा। ऐसे में कह सकते हैं कि यह टैब हैवी यूज के लिए नहीं है। सोशल मीडिया, वीडियो स्ट्रीमिंग और रीडिंग आदि के लिए सही है।
हार्डवेयर की बात हो रही है, तो यहां म्यूजिक का भी जिक्र करना जरूर चाहूंगा। टैब के स्पीकर डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन के साथ आते हैं और आपको अच्छा लगेगा। यह अच्छा खासा लाउड है और कॉन्फ्रेंसिंग, म्यूजिक या वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान बिना हेडफोन भी आपका पूरा साथ निभाएगा।
वहीं इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोट है, जहां हमने इससे कीबोर्ड और माउस को कनेक्ट कर उपयोग किया और सभी डिवाइस काफी लैग फ्री काम कर रहे थे।
रही बात ऑपरेटिंग सिस्टम की, तो वनप्लस पैड गो ऑक्सीजन ओएस 13.2 पर काम करता है जो कि एंड्रॉयड 13 आधारित है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कंपनी ने 3 साल सॉफ्टवेयर अपडेट का भरोसा दिया है। टैबलेट का इंटरफेस फोन के समान ही साफ-सुथरा है, जो कि हमें काफी अच्छा लगा। हां, मल्टीटास्किंग, स्प्लिट स्क्रीन और ड्रैग ड्रॉप जैसे फीचर्स भी काफी अच्छे लगे।
कैमरे की बात करें तो फ्रंट और बैक दोनों में 8 एमपी का कैमरा दिया गया है और ये औसत हैं। हां!इनडोर हो या फिर आउटडोर फोटो थोड़े धुले से लगेंगे। आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और फैमिली वीडियो कॉल कर सकते हैं परेशानी नहीं होगी। वहीं यदि आप प्रोडक्टिविटी के लिए उपयोग कर रहे हैं, तो डॉक्यूमेंट स्कैन आदि में भी मददगार होगा। वीडियो के लिए यह टैब 1080 पिक्सल 30 फ्रेम पर रिकॉर्ड करता है और वह भी ठीक-ठाक ही कहा जा सकता है। सच कहें, तो कुछ मामलों में रियर से ज्यादा फ्रंट कैमरा आपको प्रभावित करेगा।
बैटरी
वनप्लस टैब गो में 8,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी ने 33W सुपर वूक चार्जर दिया है। टैब को चार्ज होने में लगभग 2.5 घंटे का समय लग जाता है। यूज के दौरान स्क्रीन ऑन टाइम 9 घंटा 21 मिनट का मिला, जो कि काफी अच्छा है। हां, एक कमी मिली कि बिना सिम बैटरी काफी कम ड्रेन होता है, जबकि सिम लगाते ही बैटरी काफी तेजी से गिरती है।
प्राइस
वनप्लस टैब गो का शुरुआती वाईफाई मॉडल 19,999 रुपये में उपलब्ध है। वहीं एलटीई वैरियंट का 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है, जबकि एलटीई का 256जीबी वैरियंट 23,999 रुपये में उपलब्ध है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर देखें, तो टैबलेट का डिजाइन, साफ-सुथरा ऑपरेटिंग और डिस्प्ले आपको पसंद आएगा। वहीं अच्छा बैटरी परफॉर्मेंस और शानदार म्यूजिक क्वालिटी भी आपको इम्प्रेस करता है। कमियों की बात करें, तो साधारण परफॉर्मेंस और औसत कैमरा इसे थोड़ा पीछे ले जाता है, लेकिन तीन साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट इसे लॉन्ग लास्टिंग डिवाइस साबित करता है। कुल मिलाकर, यदि प्राइस के हिसाब से स्टाइल, परफॉर्मेंस और फीचर्स को देखें, तो यह एक ‘वैल्यू फॉर मनी’ प्रोडक्ट कहा जाएगा। इसलिए आप खरीद भी सकते हैं।


























