Oppo F11 Pro की कीमत हुई बेहद कम, Vivo और Xiaomi की बढ़ेगी मु​सीबत

Join Us icon
Oppo F11 Pro 128gb storage variant launch in india price specification sale

पिछले सप्ताह ही Oppo ने अपने पॉप-अप कैमरे वाले F11 के 4 GB रैम मॉडल के कीमत में कटौती की थी। वहीं आज कंपनी ने Oppo F11 Pro और F11 6GB रैम मॉडल में प्राइस कट की घोषणा कर दी है। कंपनी ने जहां F11 Pro का प्राइस 2,000 रुपये कम किया है। वहीं F11 का 6 GB वेरियंट के लिए 1,000 रुपये कम किए गए हैं। कीमत में कटौती के बाद दोनों फोन के मूल्य क्रमश: 19,990 रुपये और 16,990 रुपये हो गए हैं। गौरतलब है कि इन फोंस को कंपनी ने इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था। लॉन्च के दौरान Oppo F11 Pro की कीमत 24,990 रुपये थी जबकि पिछले कुछ महीनों में कंपनी ने इसकी कीमत में काफी कटौती की है। अब यह फोन लगभग 5,000 रुपये कम में 19,990 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन कहीं से भी लिया जा सकता है।

रही बात Oppo F11 की तो यह छोटा वेरियंट है और इसे कंपनी ने इसके 4 GB मॉडल को 17,990 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं 6 GB वेरियंट की कीमत 19,990 रुपये थी। परंतु हाल में कंपनी ने इन फोंस कीमत में कटौती की है जिसके बाद 4 GB वाला वेरियंट अब 14,990 रुपये में उपलब्ध है जबकि Oppo F11 का 6 GB रैम वाले मॉडल 16,990 रुपये में लिया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव: Oppo F11 और F11 Pro होंगे F सीरीज़ में आखिरी फोन, Reno करेगा रिप्लेस
oppo-f11-pro-price-cut-rs-2000-and-oppo-f11-6gb-price-slashed-rs-1000

Oppo F11 Pro के स्पेसिफिकेशन
Oppo F11 Pro को कंपनी ने फुल व्यू डिसप्ले के साथ पेश किया है और इस फोन में आपको पॉपअप कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में काई भी नॉच नहीं है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 48-मेगापिक्सल का 6पी लेंस वाला प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। यह सेंसर एफ/1.79 अपर्चर के साथ उपलब्ध है। वहीं बैक पैनल में दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का है। इसी तरह सेल्फी के लिए कंपनी ने इसमें 6-मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया है। इसे भी पढ़ें: जानें कैसे चैक करें ऑनलाईन चालान, यहां पता लगेगा कब, क्यूं और कहां कटा है आपका चालान

Oppo F11 Pro में आपको 6.5-इंच की फुलएचडी+ ​स्क्रीन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इसे मीडियाटेक के हेलीयो पी70 चिपसेट पर पेश किया है और इसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की मैमोरी दी गई है। सिक्योरिटी के​ लिए जहां फोन के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi ला रही है 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाला Redmi Note 8

Oppo F11 के स्पेसिफिकेशन
ओपो एफ11 में आपको वॉटरड्रॉप नॉच वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन 6जीबी और 4जीबी के रैम मॉडल में उपलब्ध है और दोनों में आपको 128जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन के बैक पैनल में आपको डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा। मेन सेंसर 48-मेगापिक्सल का है और कंपनी ने 6पी लेंस का उपयोग किया है। वहीं दूसरा सेंसर 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। इस फोन में आपको 6.5-इंच की फुलएचडी+ स्क्रीन देखने को मिलेगी। हेलीयो पी70 चिपसेट आधारित इस फोन में वूक फ्लैश चार्ज 3.0 तकनीक से लैस 4,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here