एक्सक्लूसिव: Oppo F11 और F11 Pro होंगे F सीरीज़ में आखिरी फोन, Reno करेगा रिप्लेस

Join Us icon
Realme CMO Xu Qi confirmed realme x with pop-up selfie camera
OPPO F11 Pro

मार्च में ओपो ने भारतीय बाजार में ओपो एफ11 और एफ11 प्रो को लॉन्च किया था। पॉप-अप कैमरे वाले इन फोंस की काफी चर्चा है। हालांकि लॉन्च के साथ ही ओपो एफ11 प्रो भारतीय बाजार में सेल के लिए उपलब्ध हो गया था लेकिन ओपो एफ11 अब जाकर सेल पर आया है। ओपो की एफ सीरीज़ के बारे में जो बात आपको मैं अब बताने वाला हूं उसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। ओपो एफ11 और ओपो एफ11 प्रो कंपनी की एफ सीरीज़ के आखिरी फोन होंगे। इसके बाद एफ सीरीज़ में कोई भी फोन नहीं आएगा। 91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है।

हमें यह जानकारी ऐसे सोर्स से मिली है जो कई सालों से ओपो से जुड़े हुए हैं और अब तक ओपो की कई खबरें दी हैं, जो हर बार सही साबित हुई हैं। उन्होंने हमें बताया कि ”ओपो ने स्मार्टफोन बिजनेस में 10 साल पूरे कर लिए हैं और ऐसे में कपनी अब अपने प्रोडक्ट प्रोर्टफोलियो में बदलाव करने वाली है। इसके तहत अब एफ सीरीज़ को बंद किया जाएगा। एफ11 और एफ11 प्रो इस सीरीज़ के आखरी फोन हैं। इनकी जगह अब कंपनी की नई रेनो सीरीज़ लेगी जो पिछले माह चीन में दस्तक दे चुकी है और अब भारत में लॉन्च होने वाली है।” इसे भी पढ़ें: Xiaomi Redmi K20 Pro की कीमत हुई लीक, तीन वेरिएंट्स में होगा लॉन्च, जानें क्या है प्राइज़
Oppo F11 Pro 128gb storage variant launch in india price specification sale
उन्होंने यह भी बताया कि ”भारत में भी कंपनी अपने 5 साल पूरे कर रही है। ऐसे में अच्छा मौका था कि वह अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों में बदलाव करे। इतना ही नहीं आगे ओपो के रणनीति में भी आपको थोड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। ओपो रेनों न सिर्फ मीड हाई सेग्मेंट में होगा बल्कि फ्लैगशिप सेग्मेंट में भी रेनो सीरीज़ के ही फोन होंगे।” हालांकि उन्होंने आर सीरीज़ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि वह आगे रहेगा या फिर बंद हो जाएगा। परंतु कुछ दिन पहले ही ओपो के ही एक एक्जिक्यूटिव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी कि आर19 नाम का कोई फोन नहीं है और तब से ही कयास लगाये जाने लगे थे कि कंपनी आर सीरीज को बंद करने वाली है। इसे भी पढ़ें: 4,499 रुपये वाला Xiaomi Redmi Go अब होगा और भी ताकतवर, कंपनी ला रही है फोन का एक और नया वेरिएंट

जहां तक ओपो की रेनो सीरीज़ की बात है तो पिछले माह ही इन फोंस को चीन में लॉन्च किया गया था और इन फोंस को लेकर भारत में भी काफी चर्चा है। 28 मई के रेनो को भारत में लॉन्च किया जाना है और इस दौरान चीन की तरह यहां भी दो मॉडल पेश किए जा सकते हैं। ओपो रेनो और ओपो रेनो 10एक्स जूम। इन फोंस को वनप्लस 7 के तगड़े प्रतियोगी के रूप में देखा जा रहा है। वहीं इनका कैमरा भी बिल्कुल अलग अंदाज का है। ओपो रेनों में पॉप कैमरा है जो साइड से उपर की ओर उठता है। कंपनी ने इसे शार्कफिन स्टाइल का नाम दिया है। इसे भी पढें: Samsung Galaxy Note 10 की स्पेसिफिकेशन्स आई सामने, Galaxy S10 से भी ज्यादा पावरफुल होगा यह डिवाईस

ओपो रेनो के स्पेसिफिकेशन
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो उस मामले में भी यह वनप्लस 7 से कम नहीं है। Oppo Reno के स्टैंडर्ड मॉडल में 6.4-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले है जो पूरी तरह से बेज़ल लेस है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस नए कैमरे को ‘शार्क फिन पॉप-अप’ नाम दिया गया है। आमतौर पर जहां ये पॉप-अप कैमरे चौकोर आकार में दिए जाते हैं वहीं Oppo Reno रेनो का पॉप-अप कैमरा तिकोने आकार का है जो एक साईड से उपर उठता है।
oppo-reno-10x-zoom-edition-launch-shark-fin-pop-up-snapdragon-855-module-specifications-price
इसके साथ ही फोन में 48-मेगापिक्सल (आईएमएक्स586) + 5-मेगापिक्सल के रियर कैमरा है जो एआई तकनीक से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर कार्य करता है। एंडरॉयड 9 पाई आधारित यह फोन कलर ओएस 9 पर कार्य करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है। चीन में कंपनी ने इसे 6जीबी रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके साथ ही दूसरा मॉडल 8जीबी रैम और 256जीबी की स्टोरेज में है। भारत में कंपनी दोनों मॉडल ला सकती है।
oppo-reno
जहां तक ओपो रेनो 10एक्स जूम की बात करें तो नाम से ही स्पष्ट है इसमें 10एक्स तक का आपको जूम ऑप्शन मिलेगा। फोन के बैक पैनल ट्रिपल कैमरा सेटअप है। पहला सेंसर 48-मेगापिक्सल का है और कंपनी ने सोनी आईएमएक्स586 सेंसर का उपयोग किया है जो अब का सबसे बेस्ट माना जाता है। वहीं दूसरा कैमरा सेंसर 8-मेगापिक्सल का है जो 120डिग्री अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। तीसरा 13-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो लॉसलेस जूम के लिए काम में आता है।

इस फोन को 6.65-इंच की फुलएचडी+ AMOLED डिसप्ले के साथ लॉन्च किया गया है तो गोरिल्ला ग्लास 6 से कोटेड है। कंपनी ने इसे इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया है। एंडरॉयड पाई आधारित यह फोन कलरओएस 6 पर कार्य करता है और इसे क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए यह फोन वीओओसी 3.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 4,065एमएएच की बैटरी दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here