Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन पर मिल रहा 4000 रुपये तक का धमाकेदार डिस्काउंट, देखें क्या है ऑफर

Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफ़ोन पर यह डिस्काउंट ऑफलाइन मार्केट में मिल रहा है।

Join Us icon

Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफ़ोन पर कंपनी धमाकेदार ऑफ़र दे रही है। Oppo के इन दोनों स्मार्टफ़ोन पर मिल रहे धमाकेदार ऑफ़र बॉयर्स के 4000 रुपये तक की सेविंग कर सकते हैं। ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफ़ोन पर अग़ल अग़ल बैंक EMI ट्रांसजेक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफ़र कर रहे हैं। यहां हम आपको Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफ़ोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ मिल रही धमाकेदार डील

Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफ़ोन पर कंपनी फ़िलहाल 4000 रुपये का डिस्काउंट ऑफ़र कर रही है। Oppo F19 स्मार्टफ़ोन को डील के दौरान 15,490 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। ओप्पो के इस फ़ोन 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की वैसे क़ीमत 19,990 रुपये है। वहीं Oppo F19 Pro+ स्मार्टफ़ोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 21,990 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। इस फ़ोन की क़ीमत मार्केट में 25,990 रुपये है।

Oppo F19 and Oppo F19 Pro+ smartphone discount Up to Rs 4000

ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफ़ोन पर मिल रही यह डील ऑफ-लाइन मार्केट में कंपनी सलेक्टेड डीलरशिप में मौजूद है। कंपनी की वेबसाइट और दूसरी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म पर ओप्पो के स्मार्टफ़ोन पर इस डील का फ़ायदा नहीं मिलेगा। अगर आप भी Oppo F19 और Oppo F19 Pro+ स्मार्टफ़ोन ख़रीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह सबसे बेहतरीन समय है।

OPPO F19 PRO+ स्पेसिफिकेशन्स

Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में 6.4-इंच का full-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसके साथ ही डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही इस फोन में 8GB की LPDDR4X RAM दी गई है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 की लॉन्चिंग से पहले इमेज हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन और क्या होंगी खूबियां

ओप्पो के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है, जिसके साथ 8MP का वाइड एंगल, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Oppo F19 Pro+ स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.1, GPS/ A-GPS, a USB Type-C पोर्ट के साथ साथ 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। ओप्पो के इस फोन में 4,310mAh की बैटरी और 50W फ़्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें : Infinix Note 12, Infinix Hot 12 और Infinix Smart 6 HD स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें क्या हैं खूबियां

लेटेस्ट वीडियो : Infinix Smart 6 पब्जी और बैटरी टेस्ट

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here