परफॉर्मेंस कंपैरिजन: Vivo T3 Ultra वर्सेस Motorola Edge 50 Pro, 35 हजार के बजट में जानें कौन बेहतर

Join Us icon

Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन 35,999 रुपये में इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल के सबसे बड़े मॉडल 12GB RAM + 256GB Storage का प्राइस है। इसी कीमत पर भारतीय बाजार में Motorola Edge 50 Pro पहले से ही मौजूद है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। आगे हमने इन दोनों ही मोबाइल फोंस का परफॉर्मेंस कंपैरिजन किया है जिसे पढ़कर आप जान सकते हैं कि 35 हजार के बजट में कौन ज्यादा बेहतर है।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro परफॉर्मेंस कंपैरिजन

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग पावरVivo T3 UltraMotorola Edge 50 Pro
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
क्लॉक स्पीड1x 3.35GHz Cortex-X3
3x 3GHz Cortex-A715
4x 2GHz Cortex-A510
1 x 2.63GHz Kryo Prime Cortex-A715
3 x 2.4GHz Kryo Gold Cortex-A715
4 x 1.8GHz Cortex-A510
जीपीयूआर्म इम्मॉर्टालिस-जी715 जीपीयूएड्रेनो 720 जीपीयू
मेमोरी12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

Geekbench टेस्ट

किस फोन के प्रोसेसर में ज्यादा पावर है। यह परखने के लिए हमने दोनों में गीकबेंच बेंचमार्क को रन किया तथा ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की सिंगल-कोर परफॉर्मेंस तथा मल्टी-कोर परफॉर्मेंस को टेस्ट किया। इन दोनों ही टेस्ट में वीवो टी3 अल्ट्रा ने बड़े मार्जिन से मोटोरोला ऐज 50 प्रो को पीछे छोड़ते हुए खुद को बेस्ट साबित किया है।

Vivo T3 Ultra का सिंगल-कोर गीकबेंच स्कोर 1854 आया। वहीं Motorola Edge 50 Pro 1142 प्वाइंट्स ही सिंगल-कोर में अचीव कर पाया। इसी तरह मल्टी-कोर बेंचमार्क टेस्ट में वीवो टी3 अल्ट्रा ने 5066 स्कोर हासिल किया तथा यहां मोटोरोला ऐज 50 प्रो का मल्टी-कोर गीकबेंच स्कोर 3119 आया।

गौरतलब है कि वीवो टी3 अल्ट्रा में मौजूद मीडियाटेक प्रोसेसर 3.35गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है तथा मोटोरोला ऐज 50 प्रो का स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

विजेता : Vivo T3 Ultra

AnTuTu टेस्ट

मोबाइल फोन में मौजूद CPU के साथ ही उनमें दिए गए GPU, Memory और UX की परफॉर्मेंस टेस्ट करने के लिए हमने वीवो टी3 अल्ट्रा तथा मोटोरोेला ऐज 50 प्रो में एनटूटू बेंचमार्क को रन किया। इस टेस्ट में Vivo T3 Ultra का एनटूटू स्कोर 14,45,926 आया। वहीं Motorola Edge 50 Pro का ओवरॉल एनटूटू स्कोर सिर्फ 8,27,231 रहा। वीवो और मोटोरोला के बीच 6 लाख का तगड़ा डिफरेंस देखने को मिला है।

ओवरॉल एनटूटू स्कोर के साथ ही सभी सीपीयू, जीपीयू, मेमोरी और यूएक्स जैसे सभी सेग्मेंट में भी वीवो टी3 अल्ट्रा स्मार्टफोन मोटोरोला ऐज 50 प्रो से आगे ही रहा है। सबसे बड़ा मार्जिंन हमें जीपीयू परफॉर्मेंस में देखने को मिला है जहां Edge 50 Pro के 2,47,609 स्कोर से 3 लाख आगे की बढ़त लेते हुए T3 Ultra का स्कोर 5,48,630 आया है।

AnTuTu ScoreVivo T3 UltraMotorola Edge 50 Pro
सीपीयू स्कोर356514256493
जीपीयू स्कोर548630247609
मेमोरी स्कोर252201156244
यूएक्स स्कोर288581166885
ओवरॉल एनटूटू स्कोर1445926827231

विजेता : Vivo T3 Ultra

Throttling टेस्ट

फोन जब थ्रॉटलिंग की स्थिति में होगा तब कैसा काम करेगा? यह चेक करने के लिए हमने वीवो टी3 अल्ट्रा तथा मोटोरोला ऐज 50 प्रो में Burnout benchmark app को भी रन किया। यह ऐप तकरीबन 9 मिनट चली और इस दौरान फोन में कई सारे काम एक साथ करते हुए तथा हैवी टॉस्क को रन करते हुए उस पर दबाव बनाया गया।

ऐसी प्रेशर की स्थिति में किसी फोन का प्रोसेसर अपनी जितनी अधिक क्षमता के साथ काम करता है, समझो वह उतना ही काबिल है। 91मोबाइल्स द्वारा किए गए थ्रॉटलिंग टेस्ट में Vivo T3 Ultra के प्रोसेसर ने जहां 54.2 प्रतिशत क्षमता का प्रदर्शन किया। वहीं Motorola Edge 50 Pro ने अपनी प्रोसेसिंग पावर का 69.6 प्रतिशत हिस्सा काम में लगाया।

यहां कहा जा सकता है कि जब फोन में हैवी प्रोसेसिंग हो रही होगी तो मोटोरोला ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन वीवो टी3 अल्ट्रा से बेहतर परफॉर्म करेगा और मुसीबत में यूजर्स का साथ निभाएगा।

विजेता : Motorola Edge 50 Pro

Gaming टेस्ट

मोटोरोला ऐज 50 प्रो ने थ्रॉटलिंग के दौरान बढिया परफॉर्म करके हमें चौंका दिया। इसके बार जरूरी था कि दोनों फोंस में कुछ हैवी गेम्स रन करने टेस्ट किया जाए कि कौन सा मोबाइल गेमिंग के लिए बेस्ट है। हमने इनमें 30 मिनट BGMI और 30 मिनट COD: Mobile Game खेला। इस दौरान ग्राफिक्स फ्रेम रेट के साथ ही चेक किया गया कि ये फोन हीट कितने हुए तथा बैटरी ड्रॉप कितनी हुई।

BGMI

बीजीएमआई खेलने के दौरान वीवो टी3 अल्ट्रा की औसत फ्रेम रेट 36.8फपीएस रही। इस फोन का टेम्परेचर 6.7 डिग्री बढ़ गया तथा बैटरी 8% कम हो गई। यही गेम जब मोटोरोला ऐज 50 प्रो में खेला गया था तो ऐवरेट फ्रेम रेट 37.43एफपीएस रही। यह फोन 6.2 डिग्री गर्म हुआ तथा बैटरी 9 प्रतिशत घट गई।

BGMI गेम (30 मिनट)फ्रेम रेट (औसत)फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी प्रतिशत में गिरावट
Vivo T3 Ultra36.8FPS6.7 डिग्री8 प्रतिशत
Motorola Edge 50 Pro37.43FPS6.2 डिग्री9 प्रतिशत

विजेता : Motorola Edge 50 Pro

COD: Mobile

सीओडी गेम खेलने के दौरान वीवो टी3 अल्ट्रा की औसत फ्रेम रेट 52.6एफपीएस आई। मोबाइल गेमिंग के दौरान इस फोन का टेम्परेचर केवल 5.6 डिग्री ही बढ़ा तथा बैटरी 9 प्रतिशत ड्रॉप हुई। इसी गेम को खेलने के दौरान ऐज 50 प्रो की ऐवरेज फ्रेम रेट 54.9एफपीएस रही। यह फोन 6 डिग्री गर्म हो गया तथा बैटरी 8 प्रतिशत कम हो गई है।

COD गेम (30 मिनट)फ्रेम रेट (औसत)फोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी प्रतिशत में गिरावट
Vivo T3 Ultra52.6FPS5.6 डिग्री9 प्रतिशत
Motorola Edge 50 Pro54.9FPS6 डिग्री8 प्रतिशत

विजेता : Vivo T3 Ultra

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सVivo T3 UltraMotorola Edge 50 Pro
डिस्प्ले6.78″ 120Hz 3D Curved AMOLED6.7″ 144Hz 3D Curved pOLED
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 9200+Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3
ऑपरेटिंग सिस्टमFuntouch OS 14 + Android 14Hello UI + Android 14
मेमोरी12GB RAM + 512GB Storage12GB RAM + 256GB Storage
बैक कैमरा50MP Sony IMX921 (OIS) + 8MP Ultra-Wide50MP (OIS) + 10MP Telephoto + 13MP Ultra-wide
फ्रंट कैमरा 50MP Selfie50MP Selfie
बैटरी4,500mAh Battery5,500mAh Battery
चार्जिंग80W FlashCharge125W wired + 50W Wireless TurboPower
5जी क्षमता8 5G Bands15 5G Bands

कीमत का कंपैरिजन

Vivo T3 Ultra का प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹31,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage = ₹33,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage = ₹35,999

वीवो टी3 अल्ट्रा 19 सितंबर से तीन मेमोरी वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। 8जीबी+128जीबी वेरिएंट का रेट 31,999 रुपये तथा 8जीबी+256जीबी का प्राइस 33,999 रुपये है। वहीं फोन का 12जीबी+256जीबी वाला सबसे बड़ा मॉडल 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वीवो टी3 अल्ट्रा को Lunar Gray और Frost Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Motorola Edge 50 Pro का प्राइस

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹31,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹35,999

मोटोरोला ऐज 50 प्रो 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जिसका प्राइस 31,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम सपोर्ट करता है जो 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। दोनों में 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन को Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर में परचेज किया जा सकता है।

35 हजार के बजट में कौन बेहतर?

12GB RAM + 256GB Storage वाले वीवो टी3 अल्ट्रा तथा मोटोरोला ऐज 50 प्रो दोनों ही स्मार्टफोंस की कीमत 35,999 रुपये है। एक समान प्राइस वाले इन मोबाइल्स की परफॉर्मेंस कंपैरिजन में हमें काफी अंतर देखने को मिला है। टेस्टिंग के दौरान गीकबेंच तथा एनटूटू बेंचमार्क में जहां Vivo T3 Ultra स्मार्टफोन काफी आगे रहा है। वहीं थ्रॉटलिंग कंडिशन में Motorola Edge 50 Pro ने बेहतर परफॉर्म किया है।

सभी बेंचमार्क तथा गेमिंग टेस्ट को देखते हुए प्रोसेसिंग के मामले में वीवो टी3 अल्ट्रा को मोटोरोला ऐज 50 प्रो से बेहतर कहा जा सकता है। लेकिन लगे हाथ बता दें कि Edge 50 Pro की डिस्प्ले, कैमर, बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन्स खुद को वीवो टी3 अल्ट्रा से बेहतर बताती है। ऐसे में नया फोन खरीदना है तो यूजर अपनी पसंद तथा जरूरत के अनुसार कोई भी मोबाइल चुन सकते हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here