
इस साल की होली टेलीकॉम कंपनियों के लिए भी खास होने वाली है। तमाम प्रतिस्पर्धाओं के बीच भी कंपनियां अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ बेहतर लेकर आ रही है। अपने ग्राहकों को होली का तोहफा देते हुए रिलायंस टेलीकॉम यानि आर कॉम ने ‘जॉय विद होली’ आॅफर की शुरूआत की है। यह आॅफर फ्री वायॅस कॉलिंग के साथ ही बेहद कम कीमत पर इंटरनेट डाटा की उपलब्ध करा रहा है।
जॉय विद होली आॅफर के साथ रिलायंस कम्यूनिकेशन्स अपने कस्टमर्स के लिए बेहतरीन तोहफा लेकर आया है। आर कॉम ने 49 रुपये, 99 रुपये और 149 रुपये के तीन आॅफर जारी किए हैं जो वॉयस कॉल के साथ ही 4जी इंटरनेट डाटा दे रहे हैं।
14 मार्च को लावा लॉन्च करेगा जेड25 और जेड10 स्मार्टफोन
49 रुपये
आर कॉम के इस आॅफर के तहत 49 रुपये के रिचार्ज पर 2जी या 3जी ग्राहकों को एक माह के लिए अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा तथा इसके साथ ही समस्त कॉल रेट 25पैसा प्रति मिनट होगा।
यदि आप 4जी ग्राहक के तो इस रिचार्ज पर कंपनी की ओर से आपको 1जीबी 4जी डाटा दिया जाएगा। इसके साथ ही इस पैक में आॅन नेटवर्क नेशनल कॉल जहां फ्री होगी वहीं आॅफ नेटवर्क पर 1पैसा प्रति सेकेंड का चार्ज होगा
99 रुपये
यह आॅफर भी आर कॉम के 2जी/3जी और 4जी ग्राहकों को 49 रुपये वाले आॅफर की तरह ही वॉयस कॉलिंग बेनिफिट देगा।
इंटरनेट डाटा की बात की जाए तो इस पैक में 2जी/3जी ग्राहकों को जहां अनलिमिटेड 3जी डाटा दिया जा रहा है वहीं 4जी ग्राहकों को 2जीबी 4जी इंटरनेट डाटा प्राप्त होगा।
149 रुपये
आॅर कॉम का आॅफर सिर्फ 4जी ग्राहकों के लिए ही वैध है। इसमें 149 रुपये से रिचार्ज कराने वाले कस्टमर्स को एक माह के लिए 3जीबी 4जी डाटा प्राप्त होगा।
इस पैक में रिलायंस के नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल जहां पूरी तरह से मुफ्त रहेगी वहीं अन्य नेटवर्क पर कॉल करने पर 1पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज लगेगा।

















