
Realme इन दिनों भारत में अपनी Realme 9 Pro सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Realme 9 Pro और Realme 9 Pro+ स्मार्टफोन को कंपनी पिछले काफी दिनों से टीज कर रही है। रियलमी 9 सीरीज के साथ ही कंपनी कई स्मार्टफोन इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रियलमी के वाइस प्रेजिडेंट माधव सेठ ने कंफर्म किया है कि कंपनी Realme Narzo 50 और फ्लैगशिप Realme GT 2 लाइनअप के स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
Realme GT 2 सीरीज और Realme Narzo 50 जल्द होंगे लॉन्च
माधव सेठ के यूट्यूब प्रोग्राम आस्क माधव में रियलमी के वाइस प्रेजिडेंट ने कंफर्म किया है कि Realme Narzo 50 और Realme GT 2 लाइनअप के स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं। हालाँकि उन्होंने फ़िलहाल इस बात को लेकर जानकारी नहीं दी है कि ये स्मार्टफ़ोन कब तक लॉन्च होंगे। लेकिन हमारा मानना है कि Realme Narzo 50 और Realme GT 2 लाइनअप के स्मार्टफोन भारत में अगले दो महीने के अंदर अंदर लॉन्च किए जा सकते हैं।
इसके साथ ही रूमर्स की माने तो कंपनी भारत में Realme Narzo 50A Prime को भी लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। संभव है कि रियलमी के ये दोनों स्मार्टफ़ोन भारत में एक साथ ही लॉन्च हो सकते हैं। Realme GT 2 सीरीज के दो स्मार्टफोन – Realme GT 2 और Realme GT 2 Pro भी भारत में एंट्री करने वाला हैं। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज भारत में 9 फरवरी को होगी लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
फिलहाल रियलमी के अपकमिंग Realme Narzo 50 और Realme GT 2-सीरीज के इंडिया लॉन्च को लेकर इतनी ही जानकारी है। रियलमी अक्सर आस्क माधव के एपिसोड रिलीज़ हो जाने के बाद अपकमिंग स्मार्टफ़ोन को टीज करना शुरू कर देती है। संभव है कि कंपनी भारत में अब इन स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दे। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 सीरीज की लॉन्चिंग से पहले ऑफिशियल तस्वीरें हुई लीक, डिजाइन से लेकर स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा


















