Realme GT 6 vs Motorola Edge 50 Ultra कैमरा कंपैरिजन: किसका कैमरा सेटअप है ज्यादा खास

Join Us icon

Realme GT 6 (रिव्यू) और Motorola Edge 50 Ultra (रिव्यू) दोनों एक जैसे ही कैमरा सेटअप के साथ आते हैं, लेकिन इनकी परफॉर्मेंस में काफी अंतर देखने को मिला है। हर स्मार्टफोन अलग-अलग कैमरा सेंसर और एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है, जिससे तस्वीरों को कैप्चर और प्रोसेस किया जाता है। ऐसे सवाल उठता है कि रियलमी और मोटोरोला में से किस का कैमरा बेहतर है? इस कैमरा कंपैरिजन में हम Realme GT 6 और Motorola Edge 50 Ultra को विभिन्न परिस्थितियों और मोड्स में परखा है और पता लगाने की कोशिश की है कि, कौन आगे है और कौन पीछे है।

Daylight

दिन में फोटोज़ खींचने के लिए, हमने Motorola Edge 50 Ultra और Realme GT 6 के 50MP OIS प्राइमरी कैमरे को f/1.6 अपर्चर लेंस के साथ परखा। दोनों ही स्मार्टफोन्स पिक्सल बिनिंग के बाद डिफॉल्ट 12.5MP रिज़ॉल्यूशन के साथ लगभग एक जैसी तस्वीरें कैप्चर करते हैं।

Before image
Realme GT 6
After image
Motorola Edge 50 Ultra

हालांकि दोनों में डिटेल का स्तर लगभग एक जैसा ही मिला है, लेकिन गौर से देखा जाए तो Motorola Edge 50 Ultra कूल टोन्स के साथ बेहतर डायनामिक रेंज वाले शॉट्स कैप्चर करता है जिससे तस्वीरें सोशल मीडिया रेडी दिखती हैं। वहीं दूसरी ओर Realme GT 6 वार्म कलर टोन को प्राथमिकता देता है। इससे फोटोज़ अधिक ब्राइट आती हैं तथा कुछ हद तक सीन की शैडो डिटेल्स दब जाती हैं। हालांकि यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है कि आप किसे चुनते हैं, लेकिन इस कंपैरिजन Motorola Edge 50 Ultra शैडो को बेहतर तरीके से संभाल रहा है, इसलिए इस राउंड में हमें मोटोरोला स्मार्टफोन बेहतर लगा।

विजेता: Motorola Edge 50 Ultra

Ultrawide

Motorola Edge 50 Ultra का 50MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, Realme GT 6 के 8MP लेंस की तुलना में डिटेल कैप्चर करने में काफी बेहतर है, जो इस फोन को बड़ा फायदा देता है। दोनों डिवाइस अपने-अपने प्राइमरी कैमरा सेंसर की तरह ही तकरीबन समान रंग उत्पन्न करते हैं।

Before image
Realme GT 6
After image
Motorola Edge 50 Ultra

यहां Motorola Edge 50 Ultra अल्ट्रा-वाइड शॉट्स में अधिक शार्प और डिटेल्ड फोटोज़ कैप्चर कर रहा है, जबकि Realme GT 6 की तस्वीरों में अधिक ग्रेन और ऐज डिस्टॉर्शन देखने को मिला है। हालांकि दोनों डिवाइस समान कलर प्रोड्यूज़ कर रहे हैं। इसके अलावा, Motorola Edge 50 Ultra का 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है, जिससे यह क्लोज़-अप शॉट्स के लिए मैक्रो लेंस के रूप में भी काम कर लेता है। आप Realme स्मार्टफोन में मैक्रो शॉट्स नहीं ले सकेंगे।

विजेता: Motorola Edge 50 Ultra

2x telephoto Portrait

Motorola Edge 50 Ultra और Realme GT 6 दोनों ही पोर्ट्रेट्स के लिए टेलीफोटो लेंस का उपयोग करते हैं। Motorola स्मार्टफोन में 3x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करने वाला 64MP कैमरा दिया गया है जबकि Realme GT 6 में 2x ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 50MP कैमरा लेंस मिलता है। इस कंपैरिजन के लिए हमने ऊपर दिए गए पोर्ट्रेट्स को दोनों डिवाइसों पर 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ कैप्चर किया है।

Before image
Realme GT 6
After image
Motorola Edge 50 Ultra

Realme GT 6 और Motorola Edge 50 Ultra दोनों एक समान फोकल प्वाइंट पर काम करते हैं। यहां हमें रियलमी मोबाइल में अधिक एग्रेसिव बोकेह इफेक्ट मिला है जिससे सब्जेक्ट के चारों ओर हल्का ऐज़ डिस्टॉर्शन हो रहा है। वहीं इसके विपरीत Motorola स्मार्टफोन बैकग्राउंड और फोरग्राउंड को अधिक सटीक रूप से अलग करता है तथा स्कीन कलर्स अधिक नेचुरल दिखाता है। Realme GT 6 शार्पर इमेज और इन्हांस्ड स्कीन टोन प्रदान करता है, जिसमें हल्का रेड टिंट दिखाई देता है।

विजेता: एक समान

Selfie

Before image
Realme GT 6
After image
Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra में 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अपने प्रतिद्वंद्वी से बेहतर प्रदर्शन करता है। वहीं Realme GT 6 में 32MP सेल्फी सेंसर मिलता है। Motorola बेहतरीन फेस डिटेल्स और सटीक स्कीन कलर कैप्चर करता है, लेकिन हमें यहां बैकग्राउंड थोड़ी ज्यादा ओवरएक्सपोज मिली है। इसके विपरीत Realme GT 6 बेहतर ओवरऑल एक्सपोजर हासिल करता है, लेकिन यहां चेहरे और अन्य डिटेल्स में कुछ कमी महसूस होती है। दोनों फोन स्कीन कलर के मामले में समान परिणाम देते हैं।

विजेता: Motorola Edge 50 Ultra

Lowlight (नाइट मोड ऑन)

Motorola Edge 50 Ultra फोटोग्राफी के दौरान रोशनी कम होने पर अपने आप ही नाइट मोड एक्टिव कर देता है, जबकि Realme GT 6 में इस फीचर को मैन्युअली ऑन या ऑफ किया जाता है। हालांकि यह सीन की प्राकृतिकता से समझौता कर सकता है, लेकिन इससे फोटो की गुणवत्ता में सुधार होता है। इससे कैमरा लेंस के अंदर अधिक रोशनी आती है जिससे डिटेल्स बेहतर होती हैं और नॉइज़ लेवल कम होता है।

Before image
Realme GT 6
After image
Motorola Edge 50 Ultra

Realme GT 6 में नाइट मोड ऑन करने के बाद प्राइमरी कैमरे से खींची गई लो-लाइट इमेज Motorola की तुलना में अधिक बेहतर और शार्प आती हैं। हालांकि यह रेड कलर्स को उभारता है, जिससे कुछ साइनबोर्ड्स पर रंग फैलने (colour bleeding) की समस्या होती है। इस मामले में Motorola Edge 50 Ultra बेहतर प्रदर्शन करता हुआ प्रतीत होता है।

विजेता: एक समान

निष्कर्ष

Motorola Edge 50 Ultra का कैमरा सेग्मेंट को एक बड़ी वजह माना जाएगा कि इसका प्राइस 59,999 रुपये रखा गया है। वहीं समान चिपसेट वाले Realme GT 6 स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये है। रियलमी स्मार्टफोन लो-लाइट और पोर्ट्रेट मोड में अपने प्रतिद्वंद्वी के बराबर प्रदर्शन करता है। हालांकि, Edge 50 Ultra की बेहतर शैडो हैंडलिंग, उच्च गुणवत्ता वाले अल्ट्रा-वाइड शॉट्स और अधिक डिटेल वाले सेल्फी इसे स्पष्ट बढ़त देते हैं।

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here