15 हजार की रेंज में हुई Realme और Vivo की टक्कर! जानें किसका फोन है बेहतर, Narzo 70 vs T3x 5G

Join Us icon

रियलमी ने बीते दिनों ‘पी’ सीरीज को पेश करने के बाद अब ‘नारजो 70’ सीरीज भी भारतीय बाजार में उतार दी है। ब्रांड का नया मोबाइल फोन realme Narzo 70 5G है जो 15 हजार की रेंज में लॉन्च हुआ है। इसी बजट का Vivo T3x 5G फोन मार्केट में पहले से मौजूद है जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। मिड बजट सेग्मेंट में रियलमी और वीवो की टक्कर दिलचस्प है और मोबाइल यूजर्स के पास चुनने के लिए दो बेहतरीन ऑप्शन हैं। आपके लिए कौन-सा बेस्ट रहेगा यह आप आगे रियलमी नारज़ो 70 और वीवो टी3एक्स कंपैरिजन में जान सकते हैं।

कीमत का कंपैरिजन

realme Narzo 70 5G प्राइस

  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹15,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹16,999

रियलमी नारजो 70 5जी फोन के दो मॉडल इंडिया में लॉन्च हुए हैं। फोन का बेस वेरिएंट 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है जिसका रेट 15,999 रुपये है। वहीं मोबाइल के दूसरे वेरिएंट में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है तथा इसका प्राइस 16,999 रुपये है। इस रियलमी मोबाइल को Ice Blue और Forest Green कलर में खरीदा जा सकेगा।

Vivo T3x 5G प्राइस

  • 4GB RAM + 128GB Storage = ₹13,499
  • 6GB RAM + 128GB Storage = ₹14,999
  • 8GB RAM + 128GB Storage = ₹16,499

वीवो टी3एक्स 5जी फोन तीन रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। ये मॉडल क्रमश: 4जीबी, 6जीबी व 8जीबी रैम सपोर्ट करते हैं। इनका रेट 13,499 रुपये, 14,999 रुपये तथा 16,499 रुपये है। वीवो फोन के इन तीनों ही वेरिएंट्स में 128जीबी स्टोरेज मिलती है। यह फोन Crimson Bliss और Celestial Green कलर में बिकेगा।

डिजाइन का कंपैरिजन

realme Narzo 70 5G की फोटो

Vivo T3x 5G की फोटो

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्सVivo T3x 5GRealme Narzo 70 5G
डिस्प्ले6.72″ 120Hz LCD Display6.67″ 120Hz AMOLED Display
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 6 Gen 1MediaTek Dimensity 7050
रैम + मैमोरी8GB RAM + 128GB Storage8GB RAM + 128GB Storage
वचुर्अल रैम8GB Extended RAM8GB Dynamic RAM
बैक कैमरा50MP Main + 2MP Depth50MP Main + 2MP Mono
फ्रंट कैमरा8MP Selfie16MP Selfie
बैटरी6,000mAh Battery5,000mAh Battery
चार्जिंग तकनीक44W SUPERVOOC Charge45W SUPERVOOC Charge
5जी बैंड8 5G Bands9 5G Bands
वॉटर प्रूफिंगIP64 RatingIP54 Rating

स्क्रीन

रियलमी नारज़ो 70 5जी फोन में फ्लैट स्क्रीन दी गई है। यह मोबाइल 2412 X 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है जो एमोलेड पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 240हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट व 600निट्स ब्राइटनेस सहित इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। यह डिवाइस Rainwater Smart Touch सपोर्ट करता है।

वीवो टी3एक्स 5जी फोन 2408 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.72 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इस स्क्रीन को Genuine Eye Protection प्राप्त है जो लंबे इस्तेमाल के दौरान आंखों को सुरक्षित रखने का दावा करती है। फोन डिस्प्ले पर 1000निट्स हाई ब्राइटनेस भी मिलती है।

प्रोसेसिंग

Realme Narzo 70 5G मीडियाटेक डाइमे​नसिटी 7050 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जो 2.6गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली-जी68 जीपीयू मौजूद है। गेमिंग व हैवी प्रोसेसिंग के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए इसमें 3D VC Cooling System भी दिया गया है।

Vivo T3x 5G फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। यह 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मोबाइल चिपसेट है जिसमें 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले 4 कोर तथा 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करने वाले 4 कोर दिए गए हैं। वहीं ग्राफिक्स के ​लिए वीवो फोन Adreno 710 GPU सपोर्ट करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रियलमी ​नारज़ो 70 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल सोनी एलवाईटी600 सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल ब्लैक एंड व्हाईट सेंसर के साथ काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वीवो टी3एक्स के बैक पैनल पर भी डुअल रियर कैमरा मिलता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए इस फोन में एफ/2.05 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है

बैटरी

पावर बैकअप के लिए Realme Narzo 70 5G फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है जो कंपनी के दावेनुसार फोन की बैटरी को 10 मिनट में 0 से 21% चार्ज तथा 27 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज कर सकती है। इस फोन में OTG reverse charging भी मिलती है।

Vivo T3x 5G फोन को तगड़ी 6,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन पर लगातार 9.32 घंटे तक PUBG Game खेल सकते हैं। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है। इस फोन को Smart Charging Engine 2.0 तकनीक से लैस किया गया है जो बैटरी हेल्थ बनाए रखता है तथा इसे ​गर्म होने से रोकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम

रियलमी नारज़ो 70 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो रियलमी यूआई 5.0 के साथ मिलकर काम करता है। यह मोबाइल 3 साल की Android Software update के साथ लाया गया है जिसमें 2 साल की security update मिलती है।

वीवो टी3एक्स 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर लॉन्च हुआ है। कंपनी अपने इस फोन को 4 जेनरेशन Android Software update तथा 3 साल की security update के साथ लेकर आई है।

फीचर्स का कंपैरिजन

realme Narzo 70 5G के फीचर्स

  • 5GHz Wi-Fi
  • Bluetooth 5.2
  • IP54 Rating
  • Supports Dolby Atmos
  • Dual-mic Noise Cancellation
  • Antenna Array Matrix 2.0

Vivo T3x 5G के फीचर्स

  • 5GHz Wi-Fi
  • Bluetooth 5.1
  • IP65 Rating
  • Dual Stereo Speaker
  • 4D Game Vibration
  • 4-Year Battery Health

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here