Redmi 13 5G वर्सेस Realme 13 5G, देखें किसकी परफॉर्मेंस ज्यादा तगड़ी

Join Us icon

रियलमी ’13’ सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। सीरीज के तहत कंपनी ने दो नए मोबाइल फोन Realme 13 5G और Realme 13+ 5G पेश किए हैं। रियलमी 13 5जी फोन का प्राइस 17,999 रुपये से शुरू होता है जिसकी सीधी टक्कर इसी रेंज में मौजूद Redmi 13 5G फोन से होती है। इन दोनों मोबाइल्स में से किसकी परफॉर्मेंस ज्यादा तगड़ी है यह जानने के लिए हमने इनका प्रोसेसर और गेमिंग कंपैरिजन किया है जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।

परफॉर्मेंस का कंपैरिजन

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग पावरRealme 13 5GRedmi 13 5G
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2
क्लॉक स्पीड2x 2.4GHz – Cortex-A76
6x 2GHz – Cortex-A55
2x 2.3GHz – Cortex-A78
6x 2.0GHz – Cortex-A55
जीपीयूएआरएम जी57 एमसी2एड्रेनो 613
मेमोरी8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज8जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज

Geekbench परफॉर्मेंस

दोनों फोंस की ताकत को परखने के लिए हमने सबसे पहले इनमें गीकबेंच बेंचमार्क को रन किया। इस टेस्ट सीपीयू की क्षमता को चेक करते हुए Realme 13 5G का सिंगल-कोर स्कोर 782 आया। वहीं Redmi 13 5G फोन ने 952 सिंगल-कोर गीकबेंच स्कोर प्राप्त किया।

इसी तरह गीकबेंच मल्टी-कोर टेस्ट के दौरान रियलमी 13 5जी फोन ने 1978 प्वाइंट्स प्राप्त किए तथा इस टेस्ट में रेडमी 13 5जी स्मार्टफोन का मल्टी-कोर स्कोर 2261 आया। रियलमी 13 5जी का मीडियाटेक चिपसेट 2.4GHz तक तथा रेडमी 13 5जी का स्नैपड्रैगन चिपसेट 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

विजेता : Redmi 13 5G

AnTuTu टेस्ट

CPU के साथ-साथ GPU, Memory और UX की परफॉर्मेंस को जांचने के लिए रियलमी 13 5जी और रेडमी 13 5जी दोनों में एनटूटू बेंचमार्क को भी रन किया गया। इस टेस्ट में Realme 13 5G ने 452218 ओवरॉल एनटूटून स्कोर प्राप्त किया जब्कि Redmi 13 5G का फुल एनटूटू स्कोर 445212 रहा जो रियलमी से कुछ ही कम है।

ओवरॉल एनटूटू स्कोर में जहां रियलमी मोबाइल रेडमी फोन को पीछे छोड़ता है वहीं सीपीयू एनटूटू में Redmi 13 5G का स्कोर ज्यादा आता है। रेडमी मेमोरी एनटूटू में भी आगे निकलता है जब्कि जीपीयू और यूएक्स एनटूटू में Realme 13 5G का स्कोर खुद को बेहतर साबित करता है।

AnTuTu ScoreRealme 13 5GRedmi 13 5G
फुल स्कोर452218445212
सीपीयू स्कोर146155158094
जीपीयू स्कोर7098552031
मेमोरी स्कोर109435113400
यूएक्स स्कोर125643121687

विजेता : Realme 13 5G

Throttling टेस्ट

हैवी प्रोसेसिंग तथा टॉस्क लोड की स्थिति में कौन सा मोबाइल बेहतर परफॉर्म कर सकता है इसे जानने के लिए हमने दोनों में Burnout बेंचमार्क ऐप को रन किया है। यह ऐप तकरीबन 9 मिनट चली जिस दौरान स्मार्टफोंस पर कई सारी ऐप और काम एक साथ शुरू करके उनपर दबाव बनाया गया। इस थ्रॉटलिंग सिचुएशन में जिसने ज्यादा प्रतिशत काम किया, समझो वो प्रोसेसर उतना ही ताकतवर है।

थ्रॉटलिंग टेस्ट में रियलमी 13 5जी फोन के प्रोसेसर ने अपनी क्षमता का 63.5 प्रतिशत हिस्सा काम में लगाकर सभी टॉस्क को संभाला। वहीं हैवी वर्क लोड की स्थिति में रेडमी 13 5जी फोन के प्रोसेसर ने अपनी कैपेसिटी के 49.2 प्रतिशत हिस्से से काम किया। यहां रियलमी स्मार्टफोन ने रेडमी फोन से बेहतर काम किया।

विजेता : Realme 13 5G

Gaming टेस्ट

बेंचमार्क ऐप्स के बाद हमने दोनों मोबाइल्स में गेम खेलकर इनकी परफॉर्मेंस को जांचा। 91मोबाइल्स की टीम ने रियलमी 13 5जी और रेडमी 13 5जी में BGMI और COD: Mobile Game खेले तथा दोनों को ही 30-30 मिनट तक प्ले किया। गेम खेलने पर कौन सा फोन कितना गर्म हुआ तथा किसकी बैटरी ज्यादा गिरी यह आप नीचे देख सकते हैं।

बीजीएमआई गेम को आधा घंटा खेलने के बाद Realme 13 5G का टेम्परेचर सिर्फ 3 डिग्री ही बढ़ा। वहीं यह गेम जब रेडमी 13 5जी फोन में चलाया गया तो उसका तापमान 8.1 डिग्री बढ़ा। वहीं बैटरी ड्रेन की बात करें तो रियलमी मोबाइल में यह 6 प्रतिशत कम हुई तथा रेडमी फोन में 8 प्रतिशत घटी।

गेमिंग परफॉर्मेंस (30 मिनट टेस्ट रिजल्ट)Realme 13 5GRedmi 13 5G
COD ग्राफिक्स सेटिंगHigh 60FPSVery High 60FPS
COD में फोन हीट5.8°
COD में बैटरी ड्रॉप6%10%
BGMI ग्राफिक्स सेटिंगUltra HD30FPS HD
BGMI में फोन हीट8.1°
BGMI में बैटरी ड्रॉप6%8%

सीओडी मोबाइल गेम को 30 मिनट चलाने पर रियलमी 13 5जी का तापमान 5.8 डिग्री बढ़ा वहीं रेडमी 13 5जी फोन का टेम्परेचर 9 डिग्री बढ़ा। इसी तरह बैटरी ड्रॉप चेक किया गया तो रियलमी मोबाइल की बैटरी 6 प्रतिशत घटी तथा रेडमी फोन की बैटरी 10 प्रतिशत कम हो गई है।

विजेता : Realme 13 5G

स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशनRealme 13 5GRedmi 13 5G
डिस्प्ले6.72″ FHD+ 120Hz LCD6.79″ FHD+ 120Hz LCD
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2
मैमोरी8GB RAM + 256GB Storage8GB RAM + 128GB Storage
OSAndroid 14 + realme UIAndroid 14 + HyperOS
बैक कैमरा50MP OIS + 2MP Macro108MP + 2MP Macro
फ्रंट कैमरा16MP Selfie Camera13MP Selfie Camera
चार्जिंग स्पीड45W Fast Charging33W Fast Charging
बैटरी5,000mAh Battery5,030mAh Battery
वॉटर प्रूफिंगIP64IP53

कीमत का कंपैरिजन

Realme 13 5G प्राइस

  • 8GB RAM + 128GB Memory – 17,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB Memory – 19,999 रुपये

रियलमी 13 5जी फोन 8जीबी रैम लॉन्च हुआ है जो स्टोरेज मॉडल में खरीदा जा सकता है। इसके 128जीबी स्टोरेज का रेट 17,999 रुपये है तथा 256जीबी का प्राइस 19,999 रुपये है। यह रियलमी मोबाइल Dark Purple और Speed Green कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की अधिक जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

Redmi 13 5G प्राइस

  • 6GB RAM + 128GB Memory – 13,999 रुपये
  • 8GB RAM + 128GB Memory – 15,499 रुपये

रेडमी 13 5जी फोन 6जीबी रैम और 8जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 6जीबी मॉडल का रेट 13,999 रुपये है तथा 8जीबी रैम का प्राइस 15,499 रुपये है। ये दोनों वेरिएंट 126जीबी स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। इस रेडमी फोन को Hawaiian Blue, Black Diamond और stylish Orchid Pink कलर में खरीदा जा सकता है। फोन की अधिक जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)

किसकी परफॉर्मेंस ज्यादा तगड़ी?

बेंचमार्क ऐप्स में रियलमी 13 5G और रे​डमी 13 5G फोन की टक्कर तकरीबन बराबर की है। गीकबेंच व एनटूटू के अलावा जब थ्रा​टलिंग टेस्ट किया गया तो यहां भी रियलमी मोबाइल ने खुद को Redmi 13 5G से ज्यादा भरोसेमंद साबित किया है। गौरतलब है कि 8जीबी रैम + 128जीबी वाला मॉडल खरीदना है जो रेडमी 13 5जी 15,499 रुपये में मिलेगा तथा रियलमी 13 5जी 17,999 रुपये में। रियलमी 2500 रुपये महंगा है।

इस कीमत का अंतर परफॉर्मेंस में दिख जाता है। बेंचमार्क साइट्स के अलावा गेमिंग में भी Realme 13 5G बेहद कम हीट होता है जो इस प्राइस डिफरेंस को जस्टिफाई करता है। कुल मिलाकर रियलमी 13 5जी रेडमी 13 5जी से बेहतर परफॉर्मेंस करेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here