7000mAh बैटरी, 50MP टेलीफोटो कैमरा के साथ आ सकता है Redmi K90 स्मार्टफोन, जानें लीक डिटेल्स

Redmi की अगली K90 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है हालांकि लीक में डिवाइस का नाम नहीं है लेकिन उम्मीद है कि यह Redmi K90 हो सकता है। बता दें कि इस श्रृंखला में Redmi K90 Pro और Redmi K90 Ultra जैसे मोबाइल्स भी आने की संभावना है। नए लीक में टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने बेस मॉडल के प्रमुख फीचर्स की जानकारी शेयर की है। बताया जा रहा है कि यह लाइनअप अक्टूबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। आइए, आगे डिटेल्स जानते हैं।
Redmi K90 स्पेसिफिकेशंस (लीक)
कैमरा
टिप्स्टर के अनुसार Redmi K90 सीरीज के सभी वेरिएंट्स में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। जबकि पूर्व की Redmi K80 सीरीज में केवल Pro मॉडल में ही टेलीफोटो लेंस दिया गया था। वहीं, बाकी मॉडल्स में केवल वाइड और अल्ट्रावाइड लेंस मौजूद थे। लीक में सामने आया नया अपग्रेड अगर सच में मिलेगा तो कैमरा अनुभव बेहतर हो सकता है।
डिस्प्ले
Redmi K90 में डिस्प्ले को भी बदला जा सकता है। लीक में सामने आया है कि बेस मॉडल में कस्टमाइज्ड स्क्रीन पैनल हो सकता है। जिसमें बड़े R-एंगल हो सकते हैं। जिससे डिवाइस का फ्रंट लुक ज्यादा रिफाइंड और प्रीमियम लग सकता है। ब्रांड आगामी फोन में नए बेस मैटेरियल का उपयोग कर सकता है। हालांकि यह साफ नहीं है कि इससे क्या बदलाव संभव होगा। इसके अलावा OLED पैनल, हाई रिफ्रेश रेट और हाई ब्राइटनेस जैसे फीचर्स पहले जैसे ही रह सकते हैं।
बैटरी और चार्जिंग
Redmi K90 सीरीज में 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की बात सामने आई है। जो पूर्व मॉडल K80 की 6550mAh बैटरी की तुलना में बड़ा अपग्रेड हो सकता है। इसके साथ ही 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
अन्य
लीक के मुताबिक Redmi K90 के सभी मॉडल्स में सिमेट्रिकल डुअल स्पीकर्स, मेटल मिडल फ्रेम और नया 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है। बता दें कि Redmi K80 में भी अल्ट्रासोनिक सेंसर था लेकिन आने वाले फोन में और बेहतर सुरक्षा अनुभव मिलने की उम्मीद है। साथ ही, IP68 वाटर रेसिस्टेंस का फीचर भी इस बार सभी वेरिएंट्स में दिया जा सकता है।(सोर्स)