16,999 में आएगा Redmi Note 11 Pro और ₹ 21,999 होगा Note 11 Pro+ 5G का प्राइस, 9 मार्च को है इंडिया लॉन्च

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2021/10/Redmi-note-11-Pro.jpg

Xiaomi कंपनी आने वाली 9 मार्च को इंडिया में अपने दो नए मोबाइल फोन पेश करने वाली है। ये दोनों ही स्मार्टफोन रेडमी ब्रांडिंग के साथ आएंगे जिन्हें Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ 5G नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। इंडिया लॉन्च से तकरीबन एक सप्ताह पहले ही आज इन दोनों रेडमी मोबाइल्स का प्राइस लीक के जरिये सामने आ गया है। फोन के बाजार में आने से पहले ही पता चल गया है कि रेडमी नोट 11 प्रो और नोट 11 प्रो प्लस की भारतीय कीमत क्या होगी।

Redmi Note 11 Pro series price in India

Redmi Note 11 Pro 4G फोन को लेकर कहा गया है कि यह मोबाइल फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 128GB storage शामिल रहेगी। लीक के मुताबिक फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,999 रुपये में लॉन्च किया जाएगा तथा 8 जीबी रेम वेरिएंट का प्राइस 18,999 रुपये होगा। रेडमी नोट 11 प्रो 4जी भारतीय बाजार में Sky Blue, Phantom White और Stealth Black कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा।

Redmi Note 11 Pro+ 5G फोन के बारे में दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन भी 6GB RAM + 128GB storage और 8GB RAM + 128GB storage के दो वेरिएंट्स में लॉन्च होगा। कीमत की बात करें तो लीक के अनुसार फोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 21,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम वेरिएंट को 23,999 रुपये में बाजार में उतारा जाएगा तथा यह फोन Mirage Blue, Phantom White और Stealth Black कलर में देश के बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह भी पढ़ें : 67W Charging और 108MP Camera के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 11E Pro 5G Phone, मिनटों में होगा फुल चार्ज!

Redmi Note 11 Pro series India Launch

शाओमी इंडिया आने वाली 9 मार्च को भारत में बड़े ईवेंट का आयोजन करेगी और इसी ईवेंट के मंच से Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus 5G फोन मार्केट में उतारे जाएंगे। यह लॉन्च ईवेंट 9 मार्च की दोपहर 12 बजे शुरू होगा जिसके कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा कंपनी के यूट्यूब चैनल पर लाईव दिखाया जाएगा। फोन को टीज़ करते हुए शाओमी पहले ही खुलासा कर चुकी है कि यह सीरीज़ 67W Charging, 108MP Camera और 120Hz Display की ताकत से लैस होगी। यह भी पढ़ें : 15 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ यह शानदार Xiaomi फोन, दी गई है 5,000mAh Battery और 50MP Camera

Redmi Note 11 Pro+ 5G की स्पेसिफिकेशन्स

अगर हमारा अनुमान सही रहता है तो रेडमी नोट 11 प्रो+ 5जी फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च होगा जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करेगी। स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्टेड होगी तथा आईपी53 रेटिड होगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिल सकता है।

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 11 Pro+ 5G के बैक पैनल पर 108 मेगापिक्सल वाला सैमसंग आईएसओसेल एचएम2 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर देखने को मिल सकता है तथा फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए यह रेडमी फोन 5,000एमएएच की बैटरी पर लॉन्च हो सकता है जो 67वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करेगी।