
Xiaomi ने दो साल पहले 2019 में अपनी ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ के तहत Redmi Note 8 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। उस वक्त यह मोबाइल फोन इंडिया में इतना ज्यादा हिट हो गया था कि 1 महीने में ही Redmi Note 8 और 8 Pro की 10 लाख से भी अधिक यूनिट बिक गई थी। इस फोन की सफलता ने ही रेडमी नोट सीरीज़ में विस्तार को बढ़ाया दिया। हाल ही में शाओमी ने बताया था कि रेडमी नोट 8 की ग्लोबली 25 मिलियन यूनिट बिक चुकी है। वहीं आज कंपनी ने घोषणा की है कि शाओमी द्वारा अब इस फोन का नया मॉडल Redmi Note 8 2021 भी लॉन्च किया जाएगा।
Redmi Note 8 2021 की लॉन्च शाओमी द्वारा ऑफिशियल टीज़ कर दिया गया है। कंपनी ने ट्वीट करते हुए बताया है कि ग्लोबल मार्केट में Redmi Note 8 स्मार्टफोन की 25 मिलियन यानी 250 लाख यूनिट बिक गई है जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फोन की इस सफलता को देखते हुए शाओमी अब रेडमी नोट 8 का नया वर्ज़न Redmi Note 8 2021 के रुप में ला रही है। कंपनी ने इस फोन को #ThePerformanceAllStar हैशटैग के साथ प्रोमोट किया है जिसके लॉन्च डिटेल सामने आनी बाकी है।
The #RedmiNote8 has now sold 25M+ units globally!
As we celebrate this milestone, we’re thrilled to introduce you to the #ThePerformanceAllStar – the #RedmiNote8 2021. Stay tuned! pic.twitter.com/39RHoTC2Mb
— Xiaomi (@Xiaomi) May 20, 2021
Redmi Note 8 2021 मॉडल की स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi ने हालांकि अभी तक रेडमी नोट 8 2021 के लॉन्च प्लान और इसे फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है लेकिन लीक्स की मानें तो एंड्रॉयड 11 ओएस के साथ इस फोन में मीयूआई 12.5 वर्ज़न देखने को मिल सकता है तथा प्रोसेसिंग के लिए नए रेडमी फोन में मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात सामने आई है जो 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस हो सकती है।
Redmi Note 8 की स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस
सबसे पहले तो आपको बता दें कि Xiaomi द्वारा Redmi Note 8 को अब भारत में डिस्कंटिन्यू किया जा चुका है। अपनी आखिरी सेल में यह फोन 12,499 रुपये की शुरूआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ था। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फोन का 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वाला बेस वेरिंएट यूं तो 9,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था, लेकिन शाओमी को चार बार इस फोन का दाम बढ़ाना पड़ा था जिसके बाद इस प्राइस 12,499 रुपये तक आ गया था। यह भी पढ़ें : 6,000mAh बैटरी और 6GB RAM वाला यह सस्ता फोन Xiaomi-Realme को टक्कर देने इंडिया में हुआ लॉन्च
Redmi Note 8 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 2340 X 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डॉट नॉच डिसप्ले दी गई थी जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड थी। यह फोन एंडरॉयड 9 पाई आधारित मीआईयूआई 10 पर कार्य करता था जिसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टाकोर प्रोसेसर तथा 11एनएम तकनीक पर बना क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 एआईई चिपसेट मौजूद था। वहीं ग्राफिक्स के लिए Redmi Note 8 में एड्रेनो 610 जीपीयू दिया गया था।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया था। जिसके साथ ही यह स्मार्टफोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस सपोर्ट करता थ। Redmi Note 8 में सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया था तथा पावर बैकअप के लिए यह फोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता था।