एयरटेल का धमाकेदार आॅफर: 145 रुपये में पाएं 14जीबी 4जी डाटा और असीमित कॉल

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2016/10/airtel-1.jpg

रिलायंस जियो को जवाब देने के लिए आए दिन एयरटेल नए नए आॅफर्स पेश कर रहा है। वहीं आज कंपनी ने एक और आॅफर लॉन्च किया है जहां कंपनी 145 रुपये में 14जीबी तक 4जी डाटा दे रही है। आज से रिलायंस जियो की 4जी सर्विस के लिए कंपनी ने 99 रुपये का ​प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पेश किया है 303 रुपये में कंपनी 28जीबी डाटा दे रही है। वहीं एयरटेल ने जियो के जवाब में इस आॅफर को लॉन्च किया है जहां उपभोक्ताओं को 145—149 रुपये के प्लान में 14जीबी का डाटा दिया जा रहा है।

आज से आप बन सकते हैं रिलायंस जियो के प्राइम मेंबर, जानें क्या है पूरा प्लान

इतना ही नहीं उपभोक्ता एयरटेल से एयरटेल के नेटवर्क पर असीमित कॉल भी कर सकते हैं। हालांकि एयरटेल का यह आॅफर हर उपभोक्ता के हिसाब से अलग आ रहा है। कई मोबाइल फोन पर यह आॅफर 348 रुपये में उपलब्ध है लेकिन इस प्लान के साथ किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकती है। दोनों प्लान में कंपनी 28 दिन की वैधता दे रही है।

एयरटेल के इस आॅफर के बारे में जब हमने कंपनी ने जांचा तो जानकारी दी गई कि यह प्रमोशनल आॅफर है और उपभोक्ता के हिसाब से अलग हो सकता है। वहीं कंपनी ने यह भी बताया कि यह आॅफर एक माह के लिए ही वैद्य होगा अलगे सप्ताह आपको नया प्लान मिल सकता है।

एयरटेल ने इसके अलावा भी कई आॅफर पेश किए हैं। यदि आप भी एयरटेल के इस आॅफर का लाभ उठाना चाहते हैं तो अपने 4जी एंडरॉयड फोन में माई एयरटेल ऐप से लॉगिन कर पता कर सकते हैं।

इस वीडियो को भी देखें।