
रिलांयस जियो की फ्री कॉलिंग सर्विस को लेकर जारी खींचतान के बीच सरकार ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि जियो की फ्री 4जी वोएलटीई कॉलिंग सर्विस बंद नहीं होगी। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो द्वारा फ्री लाइफ टाइम कॉलिंग देने के लिए किसी तरह के नियमों का उल्लंघन नहीं किया गया है।
संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र में प्रश्न काल के दौरान जियो के फ्री कॉलिंग सर्विस पर उड़ीसा के सांसद तथागत सथपति ने सवाल पुछा था। इस बारे में जवाब देते हुए दूरसंचार मंत्री भारत सरकार, मनोज सिन्हा ने कहा कि स्पेक्ट्रम एलोकेशन और नीलामी को लेकर एनआईए द्वारा जारी रपोर्ट में कहीं भी इस बात का जिक्र नहीं है कि मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी किस दर पर अपनी सेवाएं प्रदान कर सकती है। ऐसे में जब शुल्क निर्धारित ही नहीं है तो इसमें नियमों के उल्लंघन की बात ही नहीं उठती। इसलिए रिलायंस जियो की फ्री 4जी वॉइस कॉलिंग जारी रहेगी।
जियो लाएगा विश्व का सबसे सस्ता 4जी वोएलटीई वाला एंडरॉयड फोन जिसमें होगी कीपैड
इस बाबत कुछ दिन पहले पुराने सर्विस प्रदाताओं द्वारा ट्राई (टेलीकॉम रेग्यूलेटरी आॅफ इंडिया) से शिकायत की गई थी। इस शिकातय का जवाब देते हुए ट्राई पहले ही एक लिखित बयान में साफ कर चुकी है कि दूसरे आॅपरेटर्स द्वारा जियो को लेकर की गई शिकायत को नहीं माना जा सकता। क्योंकि जियो द्वारा र्टाई में दायर किए गए टैरिफ प्लान को जांचने के बाद इंटरकनेक्ट यूसेज चार्जेज (आईयूसी) को लेकर हमने किसी भी तरह का कोई गलत या भेदभावपूर्ण रवैया नहीं पाया। टाई को यह शिकातय एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे मोबाइल सेवा प्रदाताओं द्वारा की गई थी।
जानें किस एटीएम में है कैश और किस में कम है भीड़
ट्राई के नियमानुसार कोई भी यदि कोई नेटवर्क आॅपरेटर का कॉल दूसरे नेटवर्क आॅपरेटर पर जाता है तो उसके लिए कंपनी दूसरे को 14 पैसे प्रति मिनट के दर से शुल्क चुकाती है। अर्थात आप एयरटेल के ग्राहक है और आइडिया नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो एयरटेल 14 पैसे प्रति मिनट के दर से आइडिया को शुल्क चुकाएगा और जियो द्वारा नियमों का पालन किया जा रहा है।
गौरतबल है कि रिलायंस जियो द्वारा 5 सितंबर को भारत में अपनी 4जी सर्विस लॉन्च की गई थी और इसके साथ ही कंपनी ने वेलकम आॅफर दिया था। इसके तहत कंपनी की सभी सेवाएं 31 दिसंबर तक मुफ्त होंगी। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने यह भी घोषणा की थी कि वोएलटीई के तहत कॉलिंक सेवा लाइफ टाइम फ्री होगी कंपनी सिर्फ डाटा का चार्ज लेगी।
















