जियो का नया आॅफर 299 रुपये में 126जीबी 4जी डाटा, जानें क्या है पूरा प्लान और कब तक है वैध

Join Us icon

जियो हमेशा से ही अपने धमाकेदार आॅफर की बदौलत यूजर्स को लुभाता आया है और इसमें कोई शक की बात नहीं है कि ​रिलायंस​ जियो की वजह से ही आज भारतीय मोबाइल यूजर्स विश्व में सबसे कम कीमत पर कॉलिंग और डाटा का उपयोग कर पा रहे हैं। कंपनी ने शुरुआत में मुफ्त में अपनी सेवाएं दीं वहीं बाद में भी सबसे कम शुल्क पर अपनी 4जी सेवा मुहैया कराया। हालांकि अब भी कंपनी की ओर से आॅफर्स की कमी नहीं है। अभी कुछ दिन पहले ही डेली डाटा लिमिट को 1.5जीब से बढ़ा कर 3जीबी कर दिया था। वहीं रिलायंस जियो के दो साल पूरा होने के मौके पर आज कंपनी ने एक नए आॅफर की शुरूआत की है। इस आॅफर के तहत आप 399 रुपये के प्लान को सिर्फ 299 रुपये में ही पा सकते हैं।

क्या है प्लान
अपनी दूसरी सालगिरह के मौके पर कंपनी ने फोनपे के साथ मिलकर इस सेवा की शुरुआत की है जिसमें जियो यूजर को 399 रुपये के प्लान में 100 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं कंपनी का ने यह भी जानकारी दी है कि उनका जो सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान है उसे 100 रुपये प्रति माह के आधार पर आॅफर कर रहे हैं। अर्थात 299 रुपये में ही अब आप 3 माह तक जियो सर्विस का उपयोग कर पाएंगे।इसके साथ ही जियो ने यह भी जानकारी दी है कि दो साल पूरा होने के मौके पर कंपनी ने हर किसी को 16जीबी का कॉ​म्पलिमेंटरी आॅफर दिया गया है। एयरटेल नंबर पर 289 रुपये में मिलेगी 42 दिनों तक अनलिमिटेड कॉल और 4जी डाटा
जियो रिचार्ज प्लान और आॅफर्स
कैसे लें सेवा का लाभ
हालांकि आपको बता दूं कि भले ही कंपनी 399 रुपये के प्लान को 299 रुपये में दे रही हो लेकिन लेकिन अब भी आपको रिचार्ज के दौरान 399 रुपये वाला ही प्लान चुनना है। रिचार्ज के दौरान आपको दो वाउचर्स में 100 रुपये की छूट मिलेगी।

रिलायंस जियो के इस नए आॅफर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको माई जियो ऐप पर जाकर 399 रुपये के प्लान को चुनना है।
जियो रिचार्ज प्लान और आॅफर्स
इसके साथ ही नीचे बाई का आॅप्शन आ जाएगा। जैसे ही आप उसे क्लिक करेंगे 50 रुपये का इंस्टंट डिस्काउंट अर्थात त्वरित छूट आपको मिल जाएगी।

अब आपको नीचे पेमेंट का आॅप्शन दिखाई देगा। यहां फोनपे का चुनाव करना है।

अब आप अपने फोनपे अकाउंट में लॉगिन कर पेमेंट कर सकते हैं। पेमेंट करने के साथ ही 50 रुपये का कैश बैक आपके माई जियो ऐप में आ जाएगा।

आॅफर की वैधता
​रिलायंस जियो का यह आॅफर सिमित समय तक ही वैध है। यह आॅफर आज से शुरू है जबकि 21 सितंबर को इसकी आखिरी तारीख है।

399 प्लान में मिलने वाले आॅफर्स
रिलायंस जियो की 399 रुपये का प्लान 84 दिनों की वैधाता के साथ आती है। इस दौरान हर रोज आपको 1.5जीबी 4जी डाटा मिलेगी अर्थात हर माह 42जीबी 4जी डाटा। कंपनी का कहना है कि हम 100 रुपये प्रति माह के दर से यूजर्स को 42जीबी डाटा मुहैया करा रहे हैं। जियो के इस प्लान में किसी भी तरह की लोकल और नेशनल कॉलिंग फ्री होती है। इतना ही नहीं प्लान में आपको हर रोज का 100 एसएमएस भी मुफ्त मिलेगा। जैसा कि मालूम है रिलायंस​ जियो में रोमिंग शुरू से ही मुफ्त है इस प्लान में भी रोमिंग शुल्क चुकाना नहीं होगा।

No posts to display