
ट्राई द्वारा रिलायंस जियो के फ्री काम्प्लमेन्टरी आॅफर को बंद कर दिया गया है और जिन लोगों ने अब तक 99+303 का रिचार्ज नहीं कराया उन्हें 3 महीने का काम्प्लमेन्टरी आॅफर नहीं मिलेगा। परंतु उन लोगों को ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी जल्द ही आकर्षक प्लान लाने वाली है। इसके लिए जियो ने अभी से ही अपने वेबसाइट और ऐप पर जानकारी दे दी है।
हालांकि प्लान के बारे में फिलहाल कुछ जानकारी नहीं है लेकिन आशा है कि यह प्राइम मेंबर्स के लिए बेहद ही उपयोगी होगा। कंपनी ने लिखा है ’वी आर अपडेटिंग आवर टैरिफ पैक्स ऐंड सून इंट्रोड्यूसिंग मोर एक्साइटिंग आॅफर्स’। अर्थात हम अपने टैरिफ प्लान को अपडेट कर रहे हैं और जल्द ही आपके लिए कई बेहतरीन आॅफर लाने वाले हैं।
जियो लाईव टीवी सर्विस पर 432 चैनल्स के साथ हॉटस्टार प्रीमियम सर्विस मुफ्त
इससे ही आप समझ सकते हैं कि फिर से कंपनी कुछ नया करने वाली है। गौरतबल कपंनी ने 31 मार्च को समर सरप्राइज आॅफर की जानकारी दी थी लेकिन कुछ ही दिनों के बाद ट्राई ने इस आॅफर को बंद करने का सुझाव दिया। जिसे मानते हुए कंपनी ने समर सरप्राइज आॅफर को बंद कर दिया। समर सरप्राइज आॅफर के तहत कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप लेने की अवधि जो पहले 31 मार्च तक की थी उसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया। वहीं 99+303 के रिचार्ज करने पर कंपनी 30 जून तक फ्री सर्विस दे रही थी। जबकि 303 का प्लान 1 जुलाई से एक्टिव होकर 28 जुलाई तक खत्म होना था।
99 का प्राइम मेंबरशिप आप अब भी ले सकते हैं लेकिन अब 303 के प्लान पर 3 महीने का मुफ्त आॅफर नहीं मिलेगा। जिन लोगों ने रविवार से पहले रिचार्ज करा लिया है उन्हें यह आॅफर प्राप्त होगा। वहीं जो लोग नहीं रिचार्ज करा पाए हैं उनके लिए कंपनी जल्द ही नया आॅफर लाने वाली है। जानकारों का मानना है कि कंपनी 150 रुपये में 28जीबी 4जी डाटा तक प्लान लॉन्च कर सकती है।
















