
सैमसंग ने भारत में अपनी Galaxy S22 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। अब कंपनी भारत में अपने Galaxy A सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। कंपनी भारत में कुछ दिन पहले ही Galaxy A53 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। अब टिपस्टर मुकुल शर्मा ने सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी शेयर की है। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग भारत में जल्द ही Galaxy A23 और Galaxy A13 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है। यहां हम आपको सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy A23 स्पेसिफिकेशन्स
मुकुल शर्मा ने दावा किया है कि सैमसंग भारत में Galaxy A23 स्मार्टफोन को 6.6-इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगा। सैमसंग का यह फोन क्वालकॉम के Snapdragon 680 चिपसेट, 5000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस फ़ोन में 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल क्वाड कैमरा दिया गया है।
सैमसंग का यह फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इस फोन में 8GB तक RAM+ (वर्चुअल रैम) सपोर्ट दिया जाएगा। इस फोन का साइज 165.3 x 76.9 x 8.4mm और वजन 194 ग्राम है।
Samsung Galaxy A13 स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के Galaxy A13 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का FHD+ screen (LCD) दिया जाएगा। सैमसंग का यह फोन Exynos 850 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्ज दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। सैमसंग के इस फोन में 50-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Oppo K10 स्मार्टफोन भारत में Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग के अपकमिंग गैलेक्सी A13 स्मार्टफोन को तीन कंफ्रीग्रेशन – 4GB RAM + 64GB स्टोरेज, 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। सैमसंग के इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक दिया जाएगा। इस फोन का साइज 165.1 x 76.1 x 8.8mm और भार 195 ग्राम है। सैमसंग का यह फोन ब्लैक, व्हाइट, ब्लू और पीच कलर ऑप्शन में आएगा। यह भी पढ़ें : POCO X4 Pro 5G स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक, जानें क्या होंगी खूबियां




















