
Samsung ने महीने की शुरूआत भारत में अपने सस्ते स्मार्टफोंस से की है। कंपनी ने एक साथ दो नए फोन लॉन्च किए हैं जिनमें सबसे कम कीमत वाला डिवाईस है Samsung Galaxy M01. इस फोन को सिर्फ 8,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो बड़ी बैटरी के साथ ही लेटेस्ट ओएस व शानदार फीचर्स से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी एम01 के लॉन्च के बाद से ही इसे Realme व Xiaomi जैसी चीनी कंपनियों के उनके लो बजट स्मार्टफोंस के लिए चुनौती माना जा रहा है। इसी बजट में हाल ही में रियलमी ने Realme Narzo 10A स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसने महज़ 8,499 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली थी। यह फोन भी पावरफुल बैटरी व आर्कषक डिजाईन से लैस है। ऐसे में Samsung Galaxy M01 और Realme Narzo 10A की सीधी टक्कर होती है। यूजर्स के बीच उलझन है कि किन कंपनी को चुना जाए Samsung या फिर Realme. आगे हमने इन दोनों ही ब्रांड्स के लेटस्ट स्मार्टफोंस की तुलना की है जिसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि कौन सा फोन है बेस्ट, सैमसंग गैलेक्सी एम01 या रियलमी नाऱजो 10ए।
डिजाईन
Samsung Galaxy M01 के फ्रंट पैनल पर उपरी ओर ‘वी’ शेप वाली नॉच दी गई है। स्क्रीन की दोनों साईड जहां नैरो बेजल्स वाली है वहीं डिसप्ले के नीचली ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। फोन का डायमेंशन 146.4 x 70.86 x 9.8एमएम तथा वज़न 168ग्राम है। सैमसंग गैलेक्सी एम01 के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में दो कैमरा सेंसर्स व फ्लैश लाईट एक ही कतार में लगी हुई है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है तथा यहां Samsung की ब्रांडिंग लगी हुई है। फोन के दाएं पैनल पर पावर बटन और बाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है।
Realme Narzo 10A का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89.8 प्रतिशत का है। इस फोन को भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ पेश किया गया है। फोन के बॉटम में मोटी बेजल्स हैं। वहीं, फोन की टॉप और लेफ्ट-राइट में न के बराबर बेजल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बॉटम में चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट, 3.5एमएम हेडफ़ोन जैक और स्पीकर ग्रिल मौजूद है। राइट साइड में पावर बटन और लेफ्ट साइड में वॉल्यू रॉकर, सिम-ट्रे मौजूद है। फोन के बैक में Realme की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। वहीं, लेफ्ट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन के बैक में मैट टेक्चर फिनिशनिंग है।
डिसप्ले
Samsung Galaxy M01 को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1560 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.7 इंच की एचडी+ इनफिनिटी-वी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह एक पीएलएस टीएफटी एलसीडी स्क्रीन है जो 16एम कलर डेफ्थ सपोर्ट करती है। वहीं Realme Narzo 10A की बात करें तो इस फोन को भी 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। यह भी पढ़ें : Exclusive: Samsung Galaxy M सीरीज को टक्कर देने ओपो ला रहा है तीन फोन, Oppo A11K, Oppo A12 और Oppo A52
प्रोसेसर
Samsung Galaxy M01 को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो वनयूआई पर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए फोन में 1.95गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 439 चिपसेट दिया गया है। सैमसंग ने अपने फोन को 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया है तथा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme Narzo 10A को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई पर काम करता है। यह फोन 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम तकनीक पर बने मीडियाटेक के हीलियो जी70 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 जीपीयू मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को 3 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
Samsung Galaxy M01 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ फोन में एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सैमसंग गैलेक्सी एम01 एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Realme Narzo 10A में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल कैमरा का मेन सेंसर दिया गया है। इसके अलावा रियर पर एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्टेट लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फ्रंट में एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
बैटरी
Samsung Galaxy M01 को कंपनी की ओर से 4,000एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है, जिसके माइक्रो यूएसबी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है। वहीं Realme Narzo 10A को 5,000एमएएच की बैटरी के साथ बाजार में उतारा गया है। यह फोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। सैमसंग जहां अपने फोन में 16 घंटे का नॉन-स्टॉप वीडियो प्लेबैक टाईम दे रही है वहीं रियलमी एक बार के चार्ज में तकरीबन 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का दावा करती है। यह भी पढ़ें : इस चाइनीज मोबाइल कंपनी पर लगा गंभीर आरोप, एक ही IMEI नंबर पर चल रहे 13 हजार फोन
कीमत
Samsung Galaxy M01 को कंपनी की ओर से 8,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है जिसे Blue, Blue और Red कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकता है। वहीं Realme Narzo 10A को कपंनी की ओर से 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था और यह फोन So Blue और So White कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है। यहां बता दें कि रियलमी नारज़ो 10एक जहां सिर्फ कंपनी वेबसाइट और शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ही सेल के लिए उपलब्ध है वहीं सैमसंग गैलेक्सी एम01 को ऑनलाईन प्लेटफॉर्म के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
निष्कर्ष
Samsung और Realme के इन स्मार्टफोंस की तुलना करने पर डिजाईन और डिसप्ले में नारज़ो 10ए आगे निकलता है। वहीं प्रोसेसिंग के मामले में मीडियाटेक की ही क्वॉलकॉम के टक्कर है। Galaxy M01 की एक्सपेंडेबल स्टोरेज Narzo 10A से दोगुनी है। वहीं कैमरा और बैटरी में रियलमी नारज़ो 10ए उपर आता है। कुल मिलाकर यहां Realme Narzo 10A को Samsung Galaxy M01 से अधिक दमदार कहा जा सकता है। लेकिन वहीं दूसरी ओर इन दिनों भारत में चल रही एंटी-चाइना पॉलिसी यूजर्स का झुकाव सैमसंग की ओर भी कर सकती है।