6GB रैम और 6,000mAh बैटरी वाला Samsung का नया फोन 30 जुलाई को होगा लॉन्च, यह होगी कीमत

Join Us icon

Samsung ने हाल ही में जानकारी दी थी कि वह ‘गैलेक्सी एम’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Galaxy M31s को आने वाली 30 जुलाई को इंडिया में लॉन्च करेगी। वहीं, लॉन्च से पहले फोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में नजर आया है, जिससे फोन के खास फीचर्स सामने आ गए हैं। हालांकि, फोन में 64 मेगापिक्सल कैमरा की जानकारी कंपनी द्वारा पहले ही दी जा चुकी है। आइए जानते हैं फोन के अन्य फीचर्स के बारे में सबकुछ।

स्मार्टफोन 30 जुलाई की दोपहर 12 बजे फोन को ऑनलाईन लॉन्च किया जाएगा। अमेज़न लिस्टिंग में न सिर्फ फोन की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है बल्कि साथ ही इस पेज पर फोन की फोटोज़ और कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी कंपनी द्वारा लॉन्च से पहले ही ऑफिशियल कर दी गई है। इसे भी पढ़ें: सिर्फ 5,500 रुपए में Samsung ने लॉन्च किया Galaxy A01 Core, जानें क्या है खासियत

स्पेसिफिकेशन्स

MySmartPrice ने सबसे पहले गूगल प्ले कंसोल की लिस्टिंग को देखा था। इस रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 1,080×2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिसप्ले दिया जाएगा। यह सुपर एमोलेड फुलHD+ डिसप्ले होगा। वहीं, फोन में 6 जीबी की रैम मिलेगी और यह एंडरॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। साथ ही फोन में कंपनी का खुदा का Exynos 9611 Soc होगा।

galaxy m31s google play console

फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, इस बात की पुष्टि अमेजन इंडिया के पेज से हो चुकी है। फोन में क्वाड रियर कैमरा और पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया जाएगा। फोन में 6,000mAh की पावरफुल बैटरी दी जाएगी। इसे भी पढ़ें: 5000mAh बैटरी और 6GB रैम वाले Samsung Galaxy A21s की कीमत हुई बेहद कम, जानें क्या है नया प्राइस

डिजाइन

Samsung Galaxy M31s को फोटो में फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर बना दिखाया गया है। स्क्रीन के चारों किनारें बेजल लेस हैं तथा डिसप्ले के बीचोंबीच उपर की ओर पंच-होल दिया गया है। गैलेक्सी एम31एस के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी बाईं ओर स्थित है। यह सेटअप चौकोर आकार में है जिसमें चार कैमरा सेंसर के साथ ही फ्लैश लाईट भी लगी है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नजर नहीं आया है हो सकता है कि इसमें इन डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिले।

कीमत

सैमसंग गैलेक्सी M31s की भारत में कीमत करीब 20 हजार रुपए हो सकती है। फोन 64 और 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। उम्मीद है कि कंपनी इस डिवाइस के ओर भी स्टोरेज और रैम वेरिएंट पेश कर सकती है। ऑफिशियल कीमत के लिए हमें 30 जुलाई तक का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here