Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max : 1 लाख के बजट में किसे पसंद करेंगे आप? देखें कंपैरिजन

Samsung Galaxy S24 Ultra इंडिया में लॉन्च हो गया है। यह साल सैमसंग द्वारा लाया गया अभी तक का सबसे पावरफुल और एडवांस AI फोन होन के साथ ही साल 2024 में लॉन्च हुआ पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन भी है। 1 लाख रुपये की रेंज को छूने वाले इस गैलेक्सी फोन की सीधी टक्कर iPhone 15 Pro Max से हो रही है। Apple और Samsung की टक्कर में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यही जानने के लिए हमें आईफोन 15 प्रो मैक्स तथा गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन किया है, जिसे आप आगे पढ़ सकते हैं।
iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra: फोटोज़
आईफोन 15 प्रो मैक्स
सैमसंग गैलेक्सी 24 अल्ट्रा
iPhone 15 Pro Max vs Samsung Galaxy S24 Ultra: कीमत का कंपैरिजन
Samsung Galaxy S24 Ultra प्राइस
| मैमोरी | प्राइस |
| 256GB | ₹1,29,999 |
| 512GB | ₹1,39,999 |
| 1TB | ₹1,59,999 |
iPhone 15 Pro Max प्राइस
| मैमोरी | प्राइस |
| 256GB | ₹1,59,900 |
| 512GB | ₹1,79,900 |
| 1TB | ₹1,99,900 |
सैमसंग गैलेक्सी 24 अल्ट्रा 12GB RAM सपोर्ट करता है तथा यह मोबाइल इंडिया में 256GB Storage, 512GB Storage तथा 1TB Storage में सेल के लिए उपलब्ध होगा। इन सभी मॉडल्स का प्राइस क्रमश: 1,29,999 रुपये, 1,39,999 रुपये तथा 1,59,999 रुपये है।
एप्पल आईफोन 15 इंडिया में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 128जीबी मॉडल का रेट 79990 रुपये, 256जीबी मैमोरी का प्राइस 89900 रुपये तथा सबसे बड़े 512जीबी मैमोरी वेरिएंट का दाम 1,09,900 रुपये है। गौरतलब है कि ये तीनों वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करते हैं।
Samsung Galaxy S24 Ultra vs iPhone 15 Pro Max: स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन
| स्पेसिफिकेशन्स | Samsung Galaxy S24 Ultra | iPhone 15 Pro Max |
| स्क्रीन | 6.8″ QHD+ 120Hz Dynamic AMOLED 2X | 6.7″ Super Retina XDR Dynamic Island |
| प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 | Apple A17 Pro chip |
| ऑपरेटिंग सिस्टम | Android 14 + One UI 6 | iOS 17 |
| रैम + स्टोरेज | 12GB RAM + 1TB Storage | 6GB RAM + 1TB Storage |
| बैक कैमरा | 200MP Wide Camera (ƒ/1.6) + 50MP telephoto (ƒ/3.4) + 12MP Ultra Wide (120°, ƒ/2.2) + 10MP telephoto (ƒ/2.4) |
48MP Main (24 mm, ƒ/1.78) + 12MP Ultra Wide (13 mm, ƒ/2.2) + 12MP 5x Telephoto (120 mm, ƒ/2.8) |
| फ्रंट कैमरा | 12MP Selfie (ƒ/2.2) | 12MP TrueDepth Camera (ƒ/1.9) |
| बैटरी | 5,000mAh Battery | 4,422mAh Battery |
डिस्प्ले कंपैरिजन
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
- 6.8″ 3120 x 1440 pixels, 20:9 ratio
- Dynamic AMOLED 2X Display
- Corning Gorilla Armor
- QHD+ screen, 120Hz refresh rate, 2600nits brightness, Vision Booster
आईफोन 15 प्रो मैक्स
- 6.7″ 2796 x 1290 pixels, 19.5:9 ratio
- Super Retina XDR Always-On Dynamic Island
- Ceramic Shield glass
- 1000 nits (HBM), 2000nits brightness, HDR10, Dolby Vision, ProMotion technology
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन डायनॉमिक एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ सुपर स्मूथ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले विज़न बूस्टर टेक्नोलॉजी से लैस है जो स्क्रीन आउटपुट के अनुसार विजुअल प्रदान करती है। बताते चलें कि इस फोन की थिकनेस सिर्फ 8.6एमएम है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स में 2796 x 1290 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.7 इंच की सुपर रेटिना एक्सडीआर डायनॉमिक आइलैंड डिस्प्ले दी गई है। यह ऑलवेज-ऑन स्क्रीन है जो ओएलईडी पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसमें 2,000निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर10 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।
प्रोसेसिंग कंपैरिजन
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
- Android 14 + OneUI 6
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 (4 nm)
- 3.39GHz, 3.1GHz, 2.9GHz, 2.2GHz (8-core)
- Adreno 750 GPU
आईफोन 15 प्रो मैक्स
- iOS 17
- Apple A17 Pro chip (3 nm)
- 3.46GHz Hexa-core (2 कोर + 4 कोर) 6-core
- 16-core Neural Engine
गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 आक्टाकोर पर लॉन्च हुआ है। इसमें 64-बिट आर्किटेक्चर पर निर्मित क्वालकॉम क्रियो सीपीयू में एक प्राइम कोर शामिल है जो 3.39गीगाहर्ट्ज तक की स्पीड तक पहुंच सकता है। यह आर्म कॉर्टेक्स-एक्स4 तकनीक का उपयोग करता है और इसमें पांच ‘परफॉर्मेंस’ कोर (3.2 गीगाहर्ट्ज तक) और दो ‘दक्षता’ कोर (2.3 गीगाहर्ट्ज तक) शामिल हैं। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750 जीपीयू दिया गया है।
iPhone 15 Pro Max एप्पल के सबसे ताकतवर मोबाइल चिपसेट ए17 बायोनिक पर लॉन्च किया गया है। यह 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जिसमें 6-कोर सीपीयू और 6-कोर जीपीयू मिलते हैं। यह एप्पल आईफोन भी iOS 17 पर काम करेगा। बता दें कि इस फोन में ‘कंसोल गेम’ भी खेले जा सकते हैं जो इसे अभी तक का सबसे ताकतवर गेमिंग फोन बनाता है।
रैम व स्टोरेज कंपैरिजन
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
- 12GB RAM + 256GB Storage
- 12GB RAM + 512GB Storage
- 12GB RAM + 1TB Storage
आईफोन 15 प्रो मैक्स
- 6GB RAM + 256GB Storage
- 6GB RAM + 512GB Storage
- 6GB RAM + 1TB Storage
Samsung Galaxy S24 Ultra 12GB RAM सपोर्ट करता है तथा यह मोबाइल इंडिया में 256GB Storage, 512GB Storage तथा 1TB Storage में सेल के लिए उपलब्ध होगा।
iPhone 15 Pro Max तीन स्टोेरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 256जीबी मैमोरी, 512जीबी मैमोरी और 1टीबी मैमोरी शामिल है। गौरतलब है कि इन तीनों ही मॉडल्स में 6जीबी रैम मिलती है।
कैमरा कंपैरिजन
सैमसंग गैलेक्सी 24 अल्ट्रा
- Rear – 200MP Wide Camera (ƒ/1.7, 85˚),
50MP Telephoto Camera (5x Optical Zoom, ƒ/3.4, 22˚),
12MP Ultra-Wide Camera (ƒ/2.2, FOV 120˚),
10MP Telephoto Camera (3x Optical Zoom, ƒ/2.4, 36˚) - Front – 12MP Selfie Camera (f/2.2, FOV 80˚)
- UHD 8K@30fps, Digital Zoom up to 100x, AI Zoom, Super HDR
आईफोन 15 प्रो मैक्स
- Rear – 48MP 26mm wide lens (f/1.78),
12MP 13mm, 120˚ ultrawide (f/2.2),
12MP 5x Telephoto 120 mm, 10x optical zoom, 25x Digital zoom (f/2.8) - Front – 12MP 23mm wide lens (f/1.9)
- dual pixel PDAF, sensor-shift OIS, Dual-LED dual-tone flash, HDR, 4K 60fps, 1080p 240fps, HDR, Dolby Vision HDR, Cinematic mode, stereo sound recording
फोटोग्राफी के लिए यह सैमसंग स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 200 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा मौजूद है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है। Galaxy S24 Ultra के रियर कैमरा सेटअप में एफ/3.4 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस तथा एफ/2.4 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी खींचने तथा रील्स बनाने के लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आईफोन 15 प्रो मैक्स ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.78 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एफ/2.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस शामिल है। यह एप्पल मोबाइल भी सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/1.9 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
बैटरी कंपैरिजन
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
- 5,000mAh Battery
- 45W wired fast charging, Wireless Charging 2.0
आईफोन 15 प्रो मैक्स
- 4,422mAh Battery
- 20W wired fast charging, 15W wireless charging
पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन में 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस टेक्नोलॉजी के जरिये फोन को सिर्फ 30 मिनट में ही 65% तक चार्ज किया जा सकता है। यह मोबाइल फोन वायरलेस फास्ट चार्जिंग तकनीक भी सपोर्ट करता है तथा साथ ही इसमें फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 फीचर भी मिलता है।
iPhone 15 Pro Max पावर बैकअप के लिए 4,422एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस 27वॉट वायर्ड तथा 18वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है।
कनेक्टिविटी व फीचर कंपैरिजन
सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
- S-Pen
- In-display fingerprint sensor
- IP68 (Dust and waterproof)
- USB Type-C 3.2 Gen 1
- Wi-Fi 7 802.11
- डायमेंशन – 162.3 x 79.0 x 8.6mm
- वजन – 232 ग्राम
आईफोन 15 प्रो मैक्स
- Face ID
- IP68 (Dust and waterproof)
- USB Type-C 2.0
- Wi-Fi 6
- डायमेंशन – 159.9 x 76.7 x 8.25mm
- वजन – 221ग्राम
Samsung Galaxy S24 Ultra और Apple iPhone 15 Pro Max के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये दोनों मोबाइल आईपी68 रेटिंग के साथ मार्केट में आए हैं जो इन्हें वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाते हैं। आईफोन में जहां फेस आईडी मिलती है वहीं गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। सैमसंग में USB Type-C 3.2 तथा एप्पल फोन में USB Type-C 2.0 मिलता है। आईफोन 15 में जहां Wi-Fi 6 दिया गया है वहीं सैमसंग 14 Wi-Fi 7 रेडी है। यहां S-Pen है जो सैमसंग स्मार्टफोन को अलग बनाता है।