
Samsung Galaxy Note 21 सीरीज फैन को शायद यह खबर अच्छी न लगे क्योंकि टेक जगत में खबर है कि कंपनी Galaxy Note 21 मॉडल को इस साल लॉन्च नहीं करने वाली है। कंपनी ने इस फोन के लॉन्च को रद्द कर दिया है। इसकी जगह Samsung Galaxy Z Flip 3 या फिर Galaxy Z Fold 3 को पेश कर सकती है। इस खबर को सबसे पहले LetsGoDigital ने कवर किया है और वेबसाइट ने दावा किया है कि Galaxy Z Flip 3 या फिर Galaxy Z Fold 3 को S-Pen के साथ पेश कर सकती है। यदि इनमें स्टायलस फोन के साथ न भी मिले तो Galaxy S21 की तरह इसमें S-Pen का सपोर्ट हो सकता है। रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि मई 2021 में कंपनी ने Z Flip फोन के लिए एक पेटेंट फाइल किया है जिसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, प्रोटेक्टिव कवर और इलेक्ट्रॉनिक्स पेन होने की बात कही गई है। ऐसे में आशा है कि कंपनी गैलेक्सी नोट सीरीज को रोक कर फोल्ड को पेश कर सकती है।
Samsung Galaxy S21 सीरीज के लॉन्च के समय भी यह बात हुई थी कि कंपनी गैलेक्सी नोट सीरीज को बंद कर सकती है। क्योंकि Samsung Galaxy S21 Ultra में S-Pen का सपोर्ट दिया गया है और अगली बार से एस सीरीज मॉडल के साथ ही पेन मिले। परंतु आज के इस खबर से लगभग यह साफ हो गया है कि फोल्ड सीरीज नोट को रिप्लेस करने वाला है। इसे भी पढ़ेंः कोरोना का कहर : स्मार्टफोन मार्केट में 50,000 नौकरियों पर संकट, भारी नुकसान की आशंका
लेटेस्ट वीडियोः PUBG- Battlegrounds Mobile India Registration Page Live know everything before the launch
Samsung Galaxy Z Flip के स्पेसिफिकेशन
हाल में ही सैमसंग Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ा लीक आया है जिसमें फोन के रेंडर से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक की जानकारी उपलब्ध है। लीक के अनुसार इस फाने को डुअल टोन कलर में पेश किया जा सकता है। रही बात फोन के स्पेसिफिकेशन की तो इसमें एक एक्सटर्नल डिस्प्ले होगा जो 1.83 इंच का दिया जा सकता है। वहीं रियर पैनल पर 12 मेगापिक्सल का मेन और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा होने की उम्मीद है। सैमसंग गैलेक्सी Galaxy Z Flip 3 में मेन डिसप्ले 7.6 इंच की स्क्रीन के साथ हो सकता है और कंपनी इसे पंच होल नॉच के साथ पेश कर सकती है जिसमें 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा हो सकता है। इसे भी पढ़ेंः iPhone में हुए ब्लास्ट के बाद Apple के खिलाफ कोर्ट केस दर्ज, देखें कैसी है यूजर की हालत
लेटेस्ट वीडियोः iQOO 7 & iQOO 7 Legend Review: Should you buy it ? [Hindi हिन्दी]
यह फोन Armor Frame और Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हो सकता है इसके साथ ही कंपनी इसे 128 GB और 256 GB स्टोरेज में लॉनच कर सकती है।



















