
मोबाइल का महाकुंभ यानि मोबाइन वर्ल्ड कॉग्रेस अपने नए संस्करण के साथ तैयार है। एमडब्ल्यूसी 2019 में टेक कंपनियां अपने नए प्रोडक्ट्स पर नई तकनीक को पेश करेगी। टेक्नोलॉजी के इस महाआयोजन को अभी एक महीना बाकी है लेकिन टेक प्रेमी अभी से उत्सुक है कि कौन सा ब्रांड क्या करने वाला है। एमडब्ल्यूसी 2019 में भाग लेने वाली कंपनियों में से एक सोनी ने आज अपनी प्रतिस्पर्धा की घोषणा कर दी है। सोनी मोबाइल ने बता दिया है कि कंपनी 25 फरवरी को एमडब्ल्यूसी 2019 में ईवेंट आयोजन करने जा रही है। इस ईवेंट में कंपनी द्वारा एक साथ 4 स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते है।
सोनी मोबाइल ने अपनी ऑफिशियल ब्लॉग साइट के जरिये एमडब्ल्यूसी 2019 के ईवेंट की जानकारी दी है। सोनी ने बताया है कि कपंनी 25 फरवरी को एमडब्ल्यूसी 2019 के मंच से अपनी तकनीक व प्रोडक्ट्स को विश्व के सामने पेश करेगी। एमडब्ल्यूसी 2019 का यह आयोजन स्पेन के बार्सोलोना शहर में होने वाला है। सोनी 25 फरवरी को स्थानिय समयनुसार सुबह 8 बजकर 30 मिनट का ईवेंट शुरू करेगी। भारतीय समयनुसार यह वक्त दोपहर के तकरीबन 1 बजे होगा।
सोनी ने ईवेंट की तारीख और समय को खुलासा तो कर दिया है लेकिन कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि इस दिन सोनी कौन कौन से स्मार्टफोन पेश करने वाली है। सामने आई तमाम मीडिया रिपोर्ट्स व लीक्स की मानें तो सोनी इस दिन एक साथ 4 फोन लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोंस में एक्सपीरिया एक्सज़ेड4, एक्सपीरिया एक्सए3, एक्सपीरिया एक्सए3 अल्ट्रा और एक्सपीरिया एल3 शामिल हो सकते हैं।
गौरतलब है कि इन चारों में से एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 सबसे ताकतवर स्मार्टफोन होगा। उम्मीद है कि सोनी इस फोन को 5जी सपोर्ट के साथ पेश करे। इस फोन में 6जीबी रैम के साथ 256जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है तथा प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 855 चिपसेट देखने को मिल सकता है। एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 में 6.55-इंच स्क्रीन और ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है।
एक्सपीरिया एक्सए3 में 6जीबी रैम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है। सोनी एक्सपीरिया एक्सए3 और एक्सपीरिया एक्सए3 अल्ट्रा में डुअल रियर कैमरा देखने को मिल सकता है। इसी तरह एक्सपीरिया एल3 को कंपनी द्वारा 4जीबी रैम व 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया जा सकता है। स्पेन में आयोजित होने वाले इस ईवेंट को भारतीय फैन्स भी घर बैठे देख सकें, इसके लिए सोनी लॉन्च की लाईव स्ट्रीमिंग भी करने वाली है। सोनी की ओर से लाईव स्ट्रीम लिंक शेयर कर दिया गया है जिस पर क्लिक करने लॉन्च ईवेंट को लाईव देखा जा सकता है।




















