सोनी ला रही है 21:9 डिसप्ले वाला नया फोन एक्सपीरिया 4, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Join Us icon

टेक कंपनी सोनी ने पिछले महीने हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 में एक साथ 4 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। कंपनी की ओर से एक्सपीरिया एल3, एक्सपीरिया 1, एक्सपीरिया 10 और एक्सपीरिया 10 प्लस अंर्तराष्ट्रीय टेक मंच पर उतारे गए थे। यह पहला मौका था जब किसी टेक कपंनी ने 21:9 आस्पेक्ट रेशियो पर कोई फोन पेश किया था। ये चारों स्मार्टफोन अभी इंडिया में आने बाकी है, लेकिन सोनी अंर्तराष्ट्रीय मंच पर अपने एक और फोन के साथ तैयार हो गई है। एक ताजा लीक में सामने आया है कि सोनी इसी आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर एक और स्मार्टफोन बना रही है जिसे एक्सपीरिया 4 नाम के साथ टेक बाजार में उतारा जाएगा।

सोनी एक्सपीरिया 4

सोनी एक्सपीरिया 4 से जुड़ी यह बड़ी खबर Sumahoinfo ने अपनी रिपोर्ट में शेयर की है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सोनी अपने एक और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जिसे एक्सपीरिया 4 नाम के साथ बेहद जल्द अंर्तराष्ट्रीय मोबाइल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट में इस फोन के डिजाईन और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी भी दी गई है। सामने आए ताजा लीक्स के बाद माना जा रहा है कि एक्सपीरिया 4 को एमडब्ल्यूसी 2019 में लॉन्च हुए एक्सपीरिया 1 के छोटे यानि कॉम्पेक्ट वर्ज़न के रुप में बाजार में उतारा जा सकता है जो कीमत के मामले में भी एक्सपीरिया 1 के काफी सस्ता होगा।सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज के टक्कर में वीवो ला रहा है ट्रिपल कैमरे वाले वीवो वाई5 और वाई3 मॉडल

sony xperia 4 21 9 display leaked specifications snapdragon 710

सोनी एक्सपीरिया 4 डिजाईन

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक्सपीरिया 4 को भी सोनी द्वारा 21:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यानि इस फोन की डिसप्ले पतली और लंबी होगी। इस फोन को कोई भी नॉच नहीं दी जाएगी। डिसप्ले के उपर तथा नीचे की ओर जहां हल्का सा बॉडी पार्ट मौजूद होगा वहीं स्क्रीन की दोनों साईड पूरी तरह से बेजल लेस होगी। लीक के मुताबिक कंपनी की ओर से इस फोन को 5.7-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया जा सकता है जो 1080 x 2520 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करेगी।

सोनी एक्सपीरिया 4 स्पेसिफिकेशन्स

लीक के अनुसार सोनी एक्सपीरिया 4 को कपंनी द्वारा 4जीबी रैम मैमोरी पर पेश किया जाएगा जो 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा। इस फोन को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस पर पेश किया जा सकता है जिसके साथ यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करेगा। लीक के अनुसार एक्सपीरिया 4 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। लीक के मुताबिक पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,800एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। जानकारी के अनुसार फोन का आस्पेक्ट रेशियो कम होने के चलते सोनी इस फोन में 9.4एमएम पतली बैटरी देगी जो फोन बॉडी के अंदर आसानी से फिट हो सके। वहीं यह फोन 3.5एमएम आडियो जैक भी सपोर्ट करेगा तथा कंपनी से सिल्वर, ब्लैक, पर्पल और रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।शाओमी का बेहद सस्ता फोन रेडमी 7, 18 मार्च को होगा लॉन्च

sony xperia 4 21 9 display leaked specifications snapdragon 710

सोनी एक्सपीरिया 1

एक्सपीरिया 4 सोनी के एक्सपीरिया 1 के ही छोटे वर्ज़न के रुप में लॉन्च हो सकता है। एक्सपीरिया 4 की बात करें तो यह दुनिया का पहला फोन है जिसमें 21:9 आस्पेक्ट रेशियो डिसप्ले के साथ ही आई ऑटो फोकस ट्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह फोन आईपी रेटेड है। फोन के साइड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। सोनी एक्सपीरिया 1 को £799 की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो इंडियन करंसी अनुसार लगभग 74,000 रुपये है। ऐसे में उम्मीद है कि एक्सपीरिया 4 को मीड रेंज में लॉन्च किया जा सकता है।

सोनी एक्सपीरिया 1 स्पेसिफिकेशन्स

इस फोन को गोरिल्ला ग्लास 6 से प्रोटेक्टेड 6.5-इंच की 4के एचडीआर ओएलईडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पर रन करता है। कंपनी द्वारा इस फोन को 6जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है। जो 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 12 मेगापिक्सल के तीन रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 3,330एमएएच की बैटरी दी गई है।

VIA

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here