अगर आप एक फोल्डेबल फोन या फ्लिप फोन को खरीदर अपने स्टाइल में चार-चांद लगाना चाहते हैं तो थोड़ा इंतजार आपके पैसे बचा सकता है। जी हां, Tecno जल्द ही अपने दो नए मुड़ने वाले फोन इंडिया में लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दरअसल, कंपनी ने Phantom V Fold 2 और V Flip 2 के इंडिया लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है। वहीं, लॉन्च टीज के साथ ही यह भी क्लियर कर दिया गया है कि फोन ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर सेल किया जाएगा। हालांकि, अभी लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं हुआ है।
आपको बता दें कि Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 को इस साल सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया गया था, जिसके बाद से इन दोनों ही फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर लीक व जानकारियां सामने आ रही थीं।
Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip इंडिया लॉन्च डिटेल
- टेक्नो ने फैंटम वी फोल्ड 2 और वी फ्लिप 2 के लिए अमेजन पर माइक्रोसाइट बनाई है। दोनों फोल्डेबल फोन को जल्द ही लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, माइक्रोसाइट पर इसके प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया गया है।
- टेक्नो का दावा है कि फैंटम वी फोल्ड 2 अब तक का सबसे मजबूत फोल्ड है। वहीं, इसमें सबसे बड़ी बैटरी और डिस्प्ले होने की भी बात कही गई है।
- आपको बता दें कि टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2 में 6.42 इंच का कवर डिस्प्ले है। गैलेक्सी जेड फोल्ड 6 में 6.3 इंच का कवर डिस्प्ले है। वहीं, टेक्नो फैंटम वी फ्लिप 2 को अब तक के सबसे मजबूत फ्लिप के साथ-साथ फ्लिप फोन में सबसे बड़ी बैटरी के रूप में भी बताया गया है।
सस्ते हो सकते हैं Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip फोन
- Tecno Phantom V Fold और V Flip की तरह ही इनके अपग्रेडेड मॉडल इंडिया में सस्ते फोल्डेबल व फ्लिप फोन के तौर पर पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, अभी कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर प्राइस को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
- आपको याद दिला दें कि Tecno Phantom V Fold को भारतीय मार्केट में Rs 88,888 और Tecno Phantom V Flip को Rs 49,999 सस्ते फोल्डेबल फोन के तौर पर लॉन्च किया गया था।
Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 में क्या हो सकता है खास
जैसा कि हमने आपको बताया कि Tecno Phantom V Fold 2 और V Flip 2 पहले ही ग्लोबली सितंबर में लॉन्च हो चुके हैं। इसलिए इनकी स्पेसिफिकेशन्स आप पहले से ही जान सकते हैं। वहीं, अमेजन पर कंपनी ने फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन्स को भी ऑफिशियल कर दिया है।
- डिस्प्ले: Tecno Phantom V Fold 2 में 7.85-इंच 2K+ AMOLED की मेन डिस्प्ले और 6.42-इंच FHD+ AMOLED कवर डिस्प्ले है। वहीं, Tecno Phantom V Flip 2 में 6.9-इंच FHD+ AMOLED LTPO मेन डिसप्ले व 3.64-इंच AMOLED कवर डिस्प्ले है।
- प्रोसेसर: पावर के लिए Phantom V Fold 2 में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट है और Flip 2 में Dimensity 8020 है।
- कैमरा: फोटोग्राफी के लिए Tecno Phantom V Fold 2 में ट्रिपल 50MP रियर और डुअल 32MP सेल्फी कैमरा है। वहीं, Phantom Flip 2 में 50MP डुअल रियर कैमरा व 32MP सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी व चार्जिंग: फोल्ड में कंपनी की ओर से बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 70W चार्जिंग स्पीड के साथ 5,700mAh की बैटरी है। वहीं, Flip 2 में 15W की 4,720mAh बैटरी है।