Tecno Pova 2 स्मार्टफोन भारत में 7000mAh बैटरी और MediaTek G85 चिपसेट के साथ इस दिन होगा लॉन्च

Join Us icon

Tecno जल्द ही भारत में Pova 2 स्मार्टफ़ोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को कंपनी Amazon पर लॉन्च करेगी। टेक्नो इस दमदार स्मार्टफ़ोन को भारत में 2 अगस्त को लॉन्च करेगा। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को कंपनी पिछले काफ़ी दिनों से टीज कर रही है। टेक्नो का यह स्मार्टफ़ोन 7000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। बता दें कि टेक्नो इस स्मार्टफ़ोन को फिलीपींस में लॉन्च कर चुकी है। यहां हम आपको Tecno Pova 2 स्मार्टफोन के बारे में अब तक की जानकारी के बारे में बता रहे हैं।

Tecno Pova 2 कीमत (संभावित)

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन स्मार्टफोन को कंपनी फिलीपींस में लॉन्च कर चुकी है। ऐसे में हमें इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी पहले से मालूम है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलीपींस में 7,990 फिलीपींस पेसो (करीब 11,850 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में भी ये स्मार्टफोन इसी कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Tecno Pova 2 स्पेसिफिकेशन्स

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन को कंपनी ने 6.9 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले में सेल्फ़ी कैमरा के लिए सेंटर पंच होल कटआउट दिया जा सकता है। टेक्नो का यह स्मार्टफ़ोन दमदार स्मार्टफ़ोन MediaTek Helio G85 SoC के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही माइक्रोमैक्स का यह स्मार्टफोन 6GB तक की RAM और 128GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में दमदार 7,000 mAh की बैटरी और 18W चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Exclusive: Acer जल्द इंडियन टीवी मार्केट में लेगी एंट्री, क्या होगी Xiaomi-Realme को परेशानी

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। Tecno Pova 2 स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इस फोन के अन्य तीन कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल के हैं, जिसमें दो डेप्थ और एक मौक्रो शॉट्स के लिए दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। टेक्नो ने इस स्मार्टफोन पोलर सिल्वर, पावर ब्लू और डैजल ब्लैक वेरिएंट में पेश किया गया है। यह भी पढ़ें : Exclusive: लॉन्च से पहले सामने आए Samsung Galaxy Z Fold3 ऑफिशियल केस रेंडर्स

लेटेस्ट वीडियो : कैसा है लेटेस्ट OnePlus Nord 2

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here