Exclusive: Acer जल्द इंडियन टीवी मार्केट में लेगी एंट्री, क्या होगी Xiaomi-Realme को परेशानी

Join Us icon

जब भी पीसी, लैपटॉप, मॉनिटर और कंप्यूटर से संबंधित प्रोडक्ट्स की बात आती है तो Acer का नाम हमेशा लिया जाता है। भारतीय बाजार में यह कंपनी काफी समय से ग्राहकों की जरुरत के हिसाब से अपने प्रोडक्ट्स को पेश कर रही है। वहीं, अब 91मोबाइल्स को अपने इंडस्ट्री सोर्स द्वारा इस बात की जानकारी मिली है कि Acer जल्द इंडिया के टीवी मार्केट में कदम रखने वाली है। कंपनी भारत में मौजूद दूसरे टीवी निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए अपनी नई टीवी रेंज को इस साल फेस्टिव सीजन से पहले पेश कर सकती है। हालांकि, अभी हमें इस बात की पक्की जानकारी नहीं है कि किस महीने कंपनी अपने टीवी को पेशक करेगी। इसके अलावा हम अनुमान लगा रहे हैं कि एसर 32 इंच से 55 इंच के बीच स्मार्ट टीवी लॉन्च कर सकता है।

हमारे सूत्रों के मुताबिक, एसर स्मार्ट टीवी रेंज को भारतीय बाजार में दिवाली से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसलिए, हम मान रहे हैं कि एसर स्मार्ट टीवी लॉन्च की तारीख कहीं अगस्त के आसपास होगी। दुर्भाग्य से, हमारे स्रोतों के पास एसर स्मार्ट टीवी की स्पेसिफिकेश के बारे में कोई जानकारी नहीं है। इसे भी पढ़ें: 7500mAh battery और 11-inch की बड़ी डिसप्ले के साथ Lenovo Tab P11 हुआ इंडिया में लॉन्च

टीवी की बात करें तो एसर बहुत लोकप्रिय नहीं है। ब्रांड ने दुनिया भर में कुछ टेलीविज़न सेट लॉन्च किए हैं, लेकिन वे टीवी बहुत लोकप्रिय या प्रतिस्पर्धी नहीं हैं। इसलिए, यह अनुमान लगाना कठिन है कि एसर स्मार्ट टीवी रेंज में कौन-कौन से फीचर होंगे। कहा जा रहा है कि, एसर किफायती प्रोडक्ट की पेशकश के लिए जाना जाता है। इसलिए, हम भारत में एसर स्मार्ट टीवी की कीमत Xiaomi, Redmi, Realme और ऐसे अन्य ब्रांडों के एंट्री-लेवल टीवी के समान होने की उम्मीद कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Exclusive: लॉन्च से पहले सामने आए Samsung Galaxy Z Fold3 ऑफिशियल केस रेंडर्स

भारत टीवी के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है और दुनिया भर में अधिकांश टीवी निर्माता ब्रांड इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। यहां तक कि नोकिया और मोटोरोला जैसे ब्रांड, जो दुनिया भर में टीवी के लिए नहीं जाने जाते हैं वह भी भारत में स्मार्ट टीवी लॉन्च कर इस सेगमेंट में उतर चुके हैं। यह देखते हुए कि एसर के पास पहले से ही मॉनिटर के साथ एक अच्छा अनुभव है, यह केवल ब्रांड के लिए देश में टीवी पर हाथ आजमाने के लिए समझ में आता है। उम्मीद है कि जैसे-जैसे लॉन्च होगा, हमें एसर स्मार्ट टीवी रेंज के बारे में और जानकारी मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here