आपके फोन में थोड़ी सी परेशानी हुई नहीं कि सर्विस सेंटर बोलता है कि आपके फोन की बैटरी खराब हो गई है। इसे तुरंत बदल लें। आप भी बैटरी के मामले में कोई जोखिम लेना नहीं चाहते और तुरंत तैयार भी हो जाते हैं। परंतु आपको बता दूं कि कई बार आपके फोन की बैटरी सही होती है और आपसे झूठ बोला जाता है जिससे कि मोटी रकम वसूली जा सके।
हालांकि आप चाहें तो खुद ही बैटरी की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आप चेक कर सकते हैं कि बैटरी हेल्थ कैसी है। इसे फोन में रखना चाहिए या नहीं। इतना ही नहीं आप आप बैटरी वोल्टेज और बैटरी टेक्नोलॉजी को भी देख सकते हैं। आप यही सोच रहे होंगे कि यह कैसे हो सकता है। सर्विस सेंटर के बाद तो साजो समान होता है जबकि फोन बैटरी टेस्टिंग को दूर की बात फोन को खोलने तक का समान आपके पास नहीं है! आपको जानकारी दे दूं कि बैटरी टेस्ट करने के लिए आपको किसी भी उपकरण की आवश्यकता नहीं है। बस एक छोटा सा कोड आपको अपने फोन में डायल करना है। उस जादूई कोड से सारी जानकारी सामने आ जाएगी।
जानें फोन को चार्ज करने का सही तरीका
एंडरॉयड स्मार्टफोन में बैटरी हेल्थ की जानकारी के लिए सबसे पहले
1. अपने फोन में *#*#4636#*#* नंबर को डायल करना है।
2. डायल करते ही आपके सामने कई जानकारियां आ जाएंगे। इसमें ही एक बैटरी इन्फॉर्मेशन का होगा।
3. इसे क्लिक करते ही सारी जानकारी फोन स्क्रीन पर उपलब्ध होगी। जैसे आपका फोन कितना चार्ज है, बैटरी स्केल, लीथियम आॅयन बैटरी है या लीथियम पॉलीमर और तापमान आदि।
इसे देखकर आप जान सकते हैं कि आपके फोन में बैटरी बदलने का समय है या नहीं। इतना नहीं यदि आपने फोन को चार्ज पर रखा है तो यह भी जानकारी मिलेगी कि यह यूएसबी से चार्जिंग पर है या फिर चार्जर से।
इस छुपे हुए ट्रिक से अपने एंडरॉयड फोन को कर सकते हैं फास्ट
वास्तव में यह कोड आपको जानना इसलिए भी जरूरी है कि समय-समय पर अपने फोन की बैटरी चेक कर सके। क्योंकि इससे आपको फोन की समस्या को समझने में आसानी होगी। यहां बैटरी हेल्थ का आशय बैटरी चार्जिंग से नहीं बल्कि बैटरी की सेहत से ही है। स्मार्टफोन में कई समस्याओं का जन्मदाता आपकी बैटरी का हेल्थ होता है। यदि बैटरी खराब है तो फोन हैंग होगा, गर्म होगा और जल्दी डिस्चार्ज होगा। ऐसे में आप सर्विस सेंटर का चक्कर लगाने के बजाए खुद से ही सही फैसला कर सकते हैं।