एंडरॉयड के ये तीन फीचर्स आपके लिए हैं बेहद उपयोगी

Join Us icon

एंडरॉयड फोन के बारे में आप जितना जानें कम है। फोन के उपयोग के दौरान हमें हर रोज कुछ न कुछ नया जानने को मिलता है। आगे हमने ऐसे ही कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी है जो आापके लिए न सिर्फ बेहद उपयोगी हैं बल्कि उनके बारे में आपको जानना भी जरूरी है।

1. स्क्रीन रिकॉर्डिंग
अब तक आप अपने फोन में स्क्रीनशॉट लेते होंगे। परंतु आपको मालूम नहीं कि आप जो कुछ भी अपने फोन में कर रहे हैं और जो कुछ भी स्क्रीन पर दिखाई देता है उसे आप रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे शेयर भी कर सकते हैं। हालांकि फिलहाल फोन में यह फीचर डिफॉल्ट उपलब्ध नहीं है आपको अलग से ऐप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। आप अपने फोन में एजेड स्क्रीन रिकॉर्डर को डाउनलोड कर सकते हैं। यह बेहद ही शानदार है।

एंडरॉयड फोन के 5 छुपे हुए फीचर्स जो हैं बड़े उपयोगी

2. मोबाइल नोटिफिकेशन पाएं डेस्कटॉप पर
यदि आप डेस्कटॉप पर ज्यादा समय बिताते हैं और इस दौरान बार—बार मोबाइल के उपयोग से कतराते हैं तो इसका भी उपाए है। आप अपने फोन नो​टिफिकेशन को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर पा सकते हैं। इतना ही नहीं किसी भी मेल, मैसेज और व्हाट्सऐप का रिप्लाई भी आप यहीं से कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में पुशबुलेट एप्लिकेशन डाउनलोड करना होगा। वहीं डेस्कटॉप पर आप इसका डेस्कटॉप क्लाइंट इंसटॉल कर सकते हैं। यदि आप इसे हल्के तौर पर उपयोग करना चाहते हैं तो पुशबुलेट का क्रोम एक्सटेंशन अपने डेस्कटॉप पर इंस्टॉल कर सकते हैं।

कैसे करें एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्जन ‘ओ’ को अपने फोन में इंस्टाल

3. फोन में बनाएं रिसायकल​ बिन
कई लोग चाहते हैं कि पीसी के तरह उनके फोन में भी रिसायकल बिन हो जिससे कि कभी गलती से कोई फाइल डिलीट हो जाए तो ​रिसायकल बिन से उसका उपयोग कर सकें। हालांकि अब तक आप यही जानते होंगे कि एंडरॉयड फोन में रिसायकल बिन का आॅप्शसन नहीं है लेकिन बस एक ऐप इंस्टॉल कर आप उसे ला सकते हैं। इसके लिए आप अपने फोन में डंपस्टेर एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। यह आपके फोन से डिलीट आॅडियो, वीडियो और इमेज सहित कुछ फाइलों को संभालकर रखने में सक्षम है।

No posts to display