5,000 एमएएच बैटरी के साथ 5 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन

Join Us icon

शानदार डिसप्ले, ताकतवर प्रोसेसर, दमदार कैमरा व स्टाइलिश लु​क होने के बावजूद यदि फोन में बैटरी कमजोर हो तो इन सबका मजा किरकिरा हो जाता है और स्मार्टफोन उपभोक्ता सबसे ज्यादा कमजोर बैटरी की वजह से परेशान होते हैं। लोगों का फोन चार्ज पर ही लगा होता है और इस कारण थोड़ी झुंझलाहट भी होती है। क्योंकि यदि फोन का बैटरी बैकअप बेहतर हो और स्पेसिफिकेशन थोड़ा कमजोर भी हो तो आपको फोन से कोई शिकायत नहीं होती।

इस तरह की परेशानी में पड़ने से अच्छा है कि आप स्मार्टफोन की खरीदारी के वक्त ऐसे फोन का चुनाव करें जिसका बैटरी बैकअप बेहतर हो। पहले फोन में 2,000 और 3,000 एमएएच तक के बैटरी मौजूद होते थे लेकिन आज 5,000 एमएएच बैटरी के साथ फोन उपलब्ध है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि कम बजट में भी इन फोंस को लिया जा सकता है। आगे हमनें 20,000 रुपये के बजट में ऐसे ही 5 बेहतरीन फोन की जानकारी दी है जिनमें 5,000 एमएएच की बैटरी है।

15,000 रुपये के बजट 5 शानदार फोन जिनमें है 64जीबी इंटरनल मैमोरी

1. नुबिया एन1
nubia-n1 91mobiles
हाल में चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नुबिया ने एन1 मॉडल को भारत में पेश किया है। इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.8गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। नुबिया एन1 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी व 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी के साथ उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 11,999 रुपये और 12,999 रुपये है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट और बैक कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में आप जीएसएम और सीडीएमए सिम का उपयोग कर सकते हैं।

2. जेडटीई ब्लेड ए2 प्लस
zte-blade-a2-2
हाल में जेडटीई ने भी ब्लेड ए2 प्लस स्मार्टफोन को पेश किया है। इस फोन की कीमत 11,999 रुपये है और यह सेल के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। जो रिवर्स चार्जिंग और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने में सक्षम है। ज़ेडटीई ब्लेड ए2 प्लस में 5.5-इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। एंडरॉयड मार्शमेलो आधारित इस फोन में 1.5गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का ​रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का ​फ्रंट कैमरा दिया गया है।

टॉप 5 डेटिंग ऐप्स, जिससे इस वैलेंटाइन ढूंढ़ सकते हैं अपने लिए साथी

3. असूस जेनफोन 3एस मैक्स
asus-zenfone-3s-max-home-display
असूस ने जेनफोन 3एस मैक्स को भारत में पेश किया है जिसमें 5.2-इंच की 2.5डी कर्व्ड डिसप्ले दी गई है। मीडियाटेक एमटी6750 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.51 गीगाहट्र्ज का 64बिट्स वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। असूस जेनफोन 3एस मैक्स में आपको 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000 एमएच बैटरी दी गई है जिसके लिए कंपनी ने 28 घंटे टॉक टाइम और 816 घंटे स्टैंडबाई टाइम का दावा किया है। इसमें भी रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 14,999 रुपये है। यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट पर कार्य करता है।

7 सबसे बेहतरीन सेल्फी फोन

लेनोवो पी2
lenovo-smartphone-p2-thin-slim-design-1
कुछ दिन पहले लेनोवो ने भी पी2 मॉडल को भारत में पेश किया है जिसमें 5,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी इसके लिए 32 दिन के स्टैंडबाय टाइम और 78.69 घंटे टॉकटाइम का दावा करती है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट आधारित इस फोन में 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 3जीबी रैम और 4जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है और दोनों मॉडल के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित लेनोवो पी2 में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी कीमत 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है।

जियोनी मैराथन एम5 प्लस
gionee-marathon-m5-plus
बड़ी बैटरी के मामले में जियोनी शुरू से ही आगे रहा है। कंपनी का मैराथन एम5 प्लस भी ऐसा ही फोन है। इस फोन में 5,020 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 6-इंच की एमोलेड डिस्पले है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 3जीबी की रैम वह 64जीबी की इंटरनल मैमोरी है। मैराथन एम5 प्लस में होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

No posts to display