Xiaomi भारतीय बाजार का वह नाम है जिसने बेहद तेजी से टेक मार्केट में तरक्की की है और अब इंडिया का सबसे बड़ा स्मार्टफोन ब्रांड बन चुका है। तमाम फेमस स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट्स के दम पर शाओमी को टक्कर दे रहे हैं लेकिन शाओमी का यूजर बेस और फैन फॉलोइंग इतनी बड़ी है कि इसकी नंबर वन की कुर्सी अभी तक कोई नहीं हिला पाया है। कम कीमत पर बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करते हुए शाओमी ने कई तरह के नए रिकॉर्ड बनाए हैं। लुक व स्पेसिफिकेशन्स के अलावा एक और चीज़ जो शाओमी फोंस को यूजर फ्रैंडली बनाती है वह है MIUI. मीयूआई यानि मी यूजर इंटरफेस। अपने फैन्स को तोहफा देते हुए शाओमी ने आज मीयूआई का नया वर्ज़न MIUI 12 टेक मंच पर पेश कर दिया है।
Xiaomi अपने स्मार्टफोंस में अपना खुद का यूजर इंटरफेस देती है जिसे MIUI कहा जाता है। इन दिनों MIUI 11 शाओमी का सबसे नया यूआई है, लेकिन आज शाओमी ने इस यूजर इंटरफेस को और भी एडवांस करते हुए MIUI 12 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 10 Youth Edition को लॉन्च करने के साथ ही मीयूआई 12 की भी घोषणा कर दी है। शाओमी की ओर से उन स्मार्टफोंस की भी लिस्ट जारी कर दी गई है जिन्हें सबसे पहले MIUI 12 की अपेडट मिलेगी। यह लिस्ट आप (यहां क्लिक) करके देख सकते हैं। वहीं आगे हमनें MIUI 12 के टॉप फीचर्स की सूची तैयार की है।
1. Dark Mode 2.0
MIUI 12 में Xiaomi ने अपने फेमस डार्क मोड को और भी अधिक एडवांस किया है। फीचर को अपडेट करते हुए मीयूआई 12 में इसे वॉलपेपर डिमिंग जैसे फीचर के साथ देखा जाएगा। इस फीचर के जरिये सनलाईट यानि दिन की रोशनी के हिसाब से अपने आप फोन की स्क्रीन तथा वॉलपेपर अपनी रोशनी भी बदलती रहेगी। फोन में डार्क मोड इनेबल होने पर ग्लेयर्स कम हो जाएगी और अपने आप फोंट की बोल्डनेस एडजस्ट हो जाएगी। यहां डार्क मोड का यूज़ फोन यूआई के साथ ही उसमें इंस्टाल की गई ऐप में भी किया जा सकेगा। फोन में प्री-लोडेड ऐप के अलावा जो भी थर्ड पार्टी ऐप इंस्टाल की जाएगी, उनमें भी डार्क मोड काम करेगा। Xiaomi का कहना है कि MIUI 12 में डार्क मोड का यूज़ करने पर बैटरी की खपत काफी हद तक कम हो जाएगी।
2. Always-On Display
आलवेज़-ऑन डिसप्ले का डिमांड इन दिनों बहुत है। ऐसे यूजर जो अपने स्मार्टफोंस को अपडेट रखना पसंद करते हैं वह इस फीचर की मांग करते हैं। Xiaomi ने MIUI 12 में इसी फीचर को शामिल किया है। Always-On Display यानि AOD के जरिये स्मार्टफोन में डेट, टाईम, वैदर के साथ ही अन्य आवश्यक टूल फोन के लॉक होने पर भी विजिबल रहेंगे। यूजर्स मीयूआई 12 के जरिये अपने पसंद के विजेट को एओडी के लिए चुन सकेंगे। MIUI 12 में शाओमी ने बैटरी इंडिकेटर और ऐप शार्टकट को भी शामिल किया है। सबसे बड़ी खासियत आलवेज़-ऑन डिसप्ले में दिखने वाले ऑप्शन्स एनिमेशन पर भी चलेंगे।
3. Camera App
MIUI 12 में कैमरा ऐप के साथ लेआउट सपोर्ट भी दिया गया है। इस फीचर के जरिये यूजर फोन की कैमरा ऐप को अपनी मर्जीनुसार सेट कर पाएंगे। यूजर चुन पाएंगे कि उन्हें कैमरे का लेआउट कैसा रखना है। कौन सा ऑप्शन कैमरा ऐप में आगे रखना है और किस ऑप्शन की जगह कौन सी होगी, यह सब यूजर अपने यूज़ की सुविधा के अनुसार सेट कर पाएंगे। Xiaomi फोन यूजर 2-10 ऑप्शन्स डिफाल्ट कैमरा ऐप यूआई में जोड़ सकेंगे। इसमें कलर कस्टमाइज़ेशन भी शामिल रहेगा जिसमें येलो, पिंक, पर्पल, ब्लू और ग्रीन कलर शामिल रहेंगे।
4. Gesture और Navigation
Xiaomi ने MIUI 12 में जेस्चर और नेविगेशन को और भी एडवांस किया है। यूजर इंटरफेस में नए ऐनिमेशन जोड़े गए हैं तथा नेविगेशन को और भी अटरेक्टिव व आसान किया गया है। फोन डिसप्ले को वर्टिकल से हॉरिजोंटल करने पर होने वाली ट्रॉन्जिशन नए यूआई के अलग नज़र आएगी। यह पहले से अधिक स्मूथ होगा। सभी सेंसर्स विजुअल डिजाइन फीचर से लैस होंगे। MIUI 12 में नए जेस्चर जोड़े गए हैं, जिसमें बिना ऐप खोले सिर्फ नोटिफिकेशन पैनल को स्वाइप डाउन करके ही उन नोटिफिकेशन पर काम कर पाएंगे। इसी तरह किसी ऐप को ओपन व क्लोज करने पर भी भी अगल ऐनिमेशन दिखेगा। ऐप आइकन जेस्चर पर आधारित रियल टाइम एनीमेशन शामिल रहेंगे तथा राईट व लेफ्ट स्वाइप करके इन्हें यूज़ किया जा सकेगा।
5. Privacy Enhancements
MIUI 12 को Xiaomi ने पहले यूआई की तुलना में अधिक सिक्योर बनाया है। सुनने में आया है कि मीयूआई 12 के लिए कंपनी ने Mobile AI Compute Engine यानि MACE फ्रैमवर्क का यूज़ किया है। इसके चलते शाओमी फोन पहले से अधिक सिक्योर हो जाएंगे। यूजर्स की प्राइवेसी जैस फोन गैलरी, फोटो, मेल अकाउंट, लोकेशन, मैसेज, कॉन्टेक्ट व कॉल हिस्ट्री जैसी डिटेल्स यूआई में सुरक्षित रहेंगी। चर्चा है कि नए फीचर में ‘App Behavior’ भी शामिल रहेगा, जिसके जरिये यूजर इंटरफेस खुद से ही ऐप्स की निगरानी रखेगा कि कौन सी ऐप कुछ ऐसा काम कर रही है जो सिक्योरिटी के लिहाज से ठीक नहीं है।
उपरोक्त फीचर्स के अलावा MIUI 12 में Audio and Sound Effect, Battery Features, Notifications और Performance जैसे ऑप्शन्स भी अपडेट किए गए हैं जो इस यूजर इंटरफेस के बाजार में आने पर ही साफ हो पाएंगे।