ये सप्ताह रहेगा फ्लैगशिप फोन के नाम, ये नए ताकतवर मोबाइल होंगे इस हफ्ते लॉन्च

Join Us icon

इंडियन मोबाइल मार्केट इस सप्ताह फ्लैशिप फोंस के नाम होगी। यूं तो बहुत ज्यादा मॉडल इस बार इंडिया में लॉन्च नहीं हो रहे हैं, लेकिन जो बाजार में आ रहे हैं वो कईयों के बराबर है। इस सप्ताह इंडिया में मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन Samsung Galaxy S25 Edge लॉन्च होगा और हाईएंड फोल्डेबल फोन Motorola Razr 60 Ultra भी दस्तक देगा। इस हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाले मोबाइल फोन के साथ ही हमनें चाइना के जरिये टेक मंच पर दस्तक देने वाले OPPO Reno 14 और Reno 14 Pro का भी जिक्र किया है जिनकी डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge

लॉन्च डेट – 13 मई
प्राइस – 64,999 रुपये (अनुमानित)

सैमसंग गैलेक्सी एस25 ऐज 5जी फोन 13 मई को लॉन्च होगा। यह फोन का ग्लोबल लॉन्च होगा जिसके मंच स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की घोषणा की जाएगी। रिपोर्ट्स का दावा है कि भारत में इस सैमसंग मोबाइल की सेल 30 मई से शुरू हो सकती है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो गैलेक्सी एस25 ऐज Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर लाया जा सकता है।

samsung-galaxy-s25-edge-launch-date-confirmed

Samsung Galaxy S25 Edge को टाइटेनियम फ्रेम पर लाया जा सकता है जिसमें 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 200MP कैमरा मिलने की संभावना है। वहीं पावर बैकअप के लिए गैलेक्सी एस25 ऐज को 3,900mAh बैटरी के साथ लाया जा सकता है। गौरतलब है कि यह एस25 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन मॉडल बनेगा।

Motorola Razr 60 Ultra

लॉन्च डेट – 13 मई
प्राइस – 89,999 रुपये (अनुमानित)

मोटोरोला रेज़र 60 अल्ट्रा फोल्डेबल फोन है जिसमें डुअल डिस्प्ले सेटअप दिया गया है। यह मोबाइल फोन में बेहद ही स्टाइलिश कवर के साथ आने वाला है। इसकी लुक जितनी शानदार होगी, स्पेसिफिकेशन्स उतनी ही दमदार होगी। कंपनी ने बता दिया गया है कि Razr 60 Ultra 16GB RAM पर लॉन्च होगा। वहीं इस फोन में भी क्वालकॉम का 3नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर मिलेगा।

Motorola Razr 60 Ultra में 7-इंच की 1.5K मेन स्क्रीन और 4-इंच की कवर डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस मुड़ने वाले मोबाइल में 50 मेगापिक्सल + 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 50 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटोरोला 5जी फोन में 4,700mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 68W TurboPower और 30W वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

OPPO Reno 14 series

लॉन्च डेट – 15 मई (चीन)
प्राइस – 32,999 रुपये (अनुमानित)

ओपो रेनो 14 सीरीज 15 मई को चाइना में लॉन्च होगी जो बाद में इंडिया आएगी। इस सीरीज में OPPO Reno 14 और OPPO Reno 14 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। लीक्स की मानें तो दोनों में ही MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया जाएगा और ये दोनों ओप्पो मोबाइल 8GB और 12GB RAM पर लॉन्च होंगे। उम्मीद सकते हैं कि इन्हें अलगे महीने यानी जून में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डालें तो ओपो रेनो 14 में 6.59-इंच और रेनो 14 प्रो में 6.83-इंच की स्क्रीन दी जा सकती है। लीक के मुताबिक दोनों में 50MP Selfie कैमरा मिलेगा। वहीं रेनो 14 के बैक पैनल पर 50MP मेन ओआईएस सेंसर के साथ 50MP telephoto लेंस और 8 मेगापिक्सल ultra-wide एंगल लेंस दिया जा सकता है। वहीं रेनो 14 प्रो में 50MP periscope telephoto सेंसर मिल सकता है।दोनों स्मार्टफोंस में 6,000एमएएच बैटरी और 80वॉट फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here