VI में caller tune कैसे set करें, जानें ये तरीके

Join Us icon

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) लोकप्रिय टेलीकॉम ऑपरेटर है, जो Jio और Airtel जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देता है। अगर आप वोडाफोन-आइडिया (VI) यूजर हैं, तो कंपनी आपको कॉलर ट्यून्स (caller tunes) जैसी सुविधाएं भी प्रदान करती हैं। आप चाहें, तो डिफॉल्ट पर सेट होने वाली बोरिंग डायल टोन के बजाय आसानी से अपने फोन नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। कॉलर ट्यून्स आपके कॉलर्स को स्टैंडर्ड रिंगिंग टोन सुनने के बजाय जब भी वे आपको कॉल करते हैं, तो चुना हुआ गाना सुनने को मिलती है। हालांकि यह उस रिंगटोन से अलग है, जिसे आप अपने फोन से तब सुनते हैं, जब कोई आपको कॉल करता है। हालांकि जियो की तरह यहां कॉलर ट्यून की सुविधा फ्री नहीं है। आइए जानते हैं कैसे वीआई में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं (vi me caller tune kaise lagaye)?

Vi Caller Tunes Plans की डिटेल

वीआई यूजर आप अपने वीआई ऐप (Vi app) या फिर वीआई वेबसाइट पर लॉग इन करके कॉलर ट्यून्स को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आप चाहें, तो अलग-अलग भाषाओं में ढेर सारे गाने चुन सकते हैं और अपनी कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं। आप जेनेरिक कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं, जिसमें बताया जा सकता है कि आप व्यस्त हैं या फिर आप वर्तमान में अनुपलब्ध हैं आदि। इसके अलावा, आप अपने कॉल करने वालों का स्वागत करने के लिए पर्सनलाइज्ड नेम ट्यून भी बना सकते हैं। कॉलर ट्यून्स के लिए ये योजनाएं उपलब्ध हैं।

प्लान टाइप (कीमत + वैधता)फीचर्स
₹49, 30 दिनअधिकतम 50 कॉलर ट्यून में से चुनें
₹69, 30 दिनशफल सुविधा सहित सभी कॉलर ट्यून में से चुनें
₹99, 90 दिनअधिकतम 100 कॉलर ट्यून में से चुनें
₹249, 360 दिनअधिकतम 250 कॉलर ट्यून में से चुनें

Vi App से Caller Tune कैसे सेट करें ?

वीआई ऐप का उपयोग करके निम्न तरीके से कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैंः

स्टेप #1: अपने फोन पर वीआई ऐप डाउनलोड करें और अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) का उपयोग करके साइन इन करें।
स्टेप #2: ऐप में लॉगइन करने के बाद टॉप पर कॉलर ट्यून्स वाले ऑप्शन पर टैप करें।

Vodafone Idea caller tune
स्टेप #3: ऐप आपको कॉलर ट्यून स्टोर पर रीडायरेक्ट करेगा, जहां आप उपलब्ध कॉलर ट्यून्स की लिस्ट दिख सकते हैं।
स्टेप #4: जो कॉलर ट्यून आपको पसंद है, उस पर टैप करें। फिर नीचे ‘सेट’ पर टैप करें।


स्टेप #5: फिर सब्सक्रिप्शन प्लान को चेक करें। प्लान सलेक्ट करने के बाद  ‘confirm’ पर क्लिक करें। आपको SMS के माध्यम से कॉलर ट्यून एक्टिवेशन की पुष्टि मिलेगी।

Vi Website की मदद से कैसे कॉलर ट्यून सेट करें?

वेबसाइट के माध्यम से वीआई में कॉलर ट्यून सेट करने के लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

स्टेप #1: कॉलर ट्यून सेट करने के लिए आधिकारिक वीआई वेबसाइट पर जाएं और अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करके ‘साइन इन’ पर क्लिक करें।
स्टेप #2: ऊपर की तरफ एक्सप्लोर टैब में आपको ‘कॉलर्ट्यून्स’ का विकल्प दिखाई देगा। उसे सलेक्ट कर लें।
Vodafone Idea caller tune

स्टेप #3:
इसके बाद जिस गाने को कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं, प्ले बटन पर क्लिक करके उसे सुन सकते हैं। फिर पसंद आने पर ‘सेट’ पर क्लिक करें।
स्टेप #4: फिर सब्सक्रिप्शन प्लान को चुनें और इसकी पुष्टि करें।
स्टेप #5: कॉलर ट्यून को वेरिफाई करने के लिए आपको एक मैसेज भेजा जाएगा। फिर ‘1’ टाइप कर मैसेज का जवाब दें। इसके बाद कॉलर ट्यून एक्टिवेट कर दिया जाएगा।

Vi मोबाइल कॉलर ट्यून को कैसे activate और deactivate करें

मोबाइल कॉलर ट्यून एक्टिवेट करने के लिए:

  • Vi ऐप या वेबसाइट से कोई भी कॉलरट्यून पैक खरीद सकते हैं।
  • फिर विभिन्न ट्रेंडिंग ट्यून को ब्राउज करने के लिए वीआई ऐप पर जाएं और जो आपको पसंद हो उसे चुनें या अपना पसंदीदा गाना खोजें और इसे अपनी कॉलर ट्यून के रूप में सेट करें।

मोबाइल कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करने के लिए:

  • Vi मोबाइल कॉलर ट्यून को डीएक्टिवेट करने के लिए टोल फ्री नंबर 155223 पर ‘STOP’ टाइप कर मैसेज भेजें।

सवाल-जवाब (FAQs)

Vi कॉलरट्यून्स में अनलिमिटेड गाने कैसे चेंज कर सकता हूं ?

Vi कॉलरट्यून्स में अनलिमिटेड गाने चेंज करने के लिए आप ₹47 और ₹78 की कीमत वाले Vi कॉलर ट्यून पैक ले सकते हैं। इस कॉलरट्यून पैक में असीमित गाने बदलने का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें क्रमशः 28-दिन और 89-दिन की वैधता शामिल है।

अपने पसंदीदा गाने को कॉलर ट्यून के रूप में कैसे सेट करें?

वीआई यूजर वीआई के विज्ञापन-मुक्त म्यूजिक के संग्रह में से “सेट कॉलर ट्यून” विकल्प के साथ कोई भी गाना चुन सकते हैं और अपने कॉलर के लिए अपने पसंदीदा कॉलर ट्यून गाने का उपयोग कर सकते हैं। बेस्ट कॉलर ट्यून म्यूजिक सेट करने के लिए वीआई ऐप में हंगामा म्यूजिक के माध्यम से रोमांस, मेलोडी, शास्त्रीय, भक्ति आदि शैलियों में 20 से अधिक भाषाओं में म्यूजिक उपलब्ध हैं।

क्या मैं वीआई में खास कॉल करने वालों के लिए अलग कॉलर ट्यून सेट कर सकता हूं?

हां, आप अलग-अलग कॉल करने वालों के लिए अलग-अलग ट्यून सेट कर सकते हैं।

Nametunes क्या हैं?

आप अपने कॉलर ट्यून के रूप में अपने नाम के साथ अपने कॉल करने वालों का स्वागत कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, एक खास नाम खोजें और एक धुन चुनें जैसे “कॉल करने के लिए धन्यवाद (आपका नाम), कृपया तब तक प्रतीक्षा करें जब तक वे आपकी कॉल का उत्तर न दें” इन नाम वाली कॉलर ट्यून को आपकी पसंद की भाषा में सेट किया जा सकता है ताकि कॉल करने वालों को उस भाषा में आसानी से समझ आ जाए।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here