
Vivo V21 5G को लेकर हाल ही में हमने खबर दी थी कि इस फोन को Bureau of Indian Standard (BIS) सर्टिफिकेशन मिला है। इससे संकेत मिले थे कि कंपनी जल्द ही वीवो वी21 5जी फोन को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। वहीं, अब Vivo V21 सीरीज को वीवो मलेशिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ ही फुल डिजाइन का खुलासा किया है। वी21 सीरीज़ कंपनी द्वारा पहले लॉन्च की जा चुकी V20 सीरीज़ की तुलना में नए फीचर्स, बेहतर कैमरा व पावरफुल हार्डवेयर से लैस होगी। आइए आगे आपको बताते हैं कि Vivo V21 सीरीज कब और किन फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।
डिजाइन
अगर बात करें लुक की तो फोन में फ्रंट पर वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है। इसके अलावा वीवो वी21 सीरीज के तीनों किनारे बेजल लैस हैं। रियर लुक की बात करें तो Vivo V21 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो कि रियर पर लेफ्ट में ट्राइंगल शेप में है। इसके नीचे एलईडी फ्लैश लाइट है। Vivo V21 सीरीज को कंपनी अल्ट्रा स्लिम डिजाइन पर पेश करेगी। इसे भी पढ़ें: 6 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ कम कीमत वाला Vivo Y20s [G] स्मार्टफोन
Vivo V21 सीरीज के स्पेसिफिकेशन
ऑफिशियल तौर पर इस बात की जानकारी सामने आ गई है कि कंपनी वीवो वी21 सीरीज में 44एमपी का स्पॉटलाइट सेल्फी कैमरा होगा। वहीं, रियर पर फोन में 64एमपी कैमरा का प्राइमरी सेंसर होगा। इतना ही नहीं डिवाइस में 8GB+3GB की रैम होगी। इसके अलावा वेबसाइट फोन की कोई स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने नहीं आई है।
Vivo V21 सीरीज में होंगे तीन फोन
हाल ही में सामने आई कुछ अफवाहों की मानें तो नई वीवो वी 21 सीरीज में एक बेहतर कैमरा सेटअप होगा। मलेशिया में Vivo V21 और V21 SE के लॉन्च की जानकारी मिल चुकी है। लेकिन, संभावना है कि इस लाइन-अप में कंपनी Vivo V21 Pro को भी पेश कर सकती है। इसलिए उम्मीद है कि पिछले साल की V20 सीरीज़ की तरह ही नए V21 लाइन-अप में तीन फोन होंगे। इसे भी पढ़ें: Vivo फोंस में लगी ऐसी भयानक आग कि एयरलाईन्स ने कर दिया कंपनी को बैन
Vivo V21 SE
कुछ समय पहले रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि Vivo V21SE को कंपनी iQOO U3 के रिब्रांडेड वर्जन के तौर पर पेश कर सकती है। यदि इस फोन को पेश किया जा रहा है तो फिर इस फोन में आपको 6.5 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है जो 90 हर्ट्ज डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। वहीं यह फोन MediaTek Dimensity 800 आधारित हो सकता है जो 2 गीगाहर्ट्ज क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसके अलावा 6जीबी की रैम मैमोरी और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। हां फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट मिलेगा।