Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro : दोनों में एक जैसा प्रोसेसर, लेकिन फिर भी कौन बेहतर? जानें यहां

Join Us icon

Vivo V40 5G फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ इंडिया में लॉन्च हो चुका है। 30 हजार रुपये की रेंज में मौजूद इस फोन को Motorola Edge 50 Pro से टक्कर मिल रही है। यह मोटोरोला मोबाइल भी Snapdragon 7 Gen 3 की ताकत से लैस है। ऐसे में सवाल उठता है कि एक जैसा प्रोसेसर होने के बावजूद क्या दोनों फोंस की परफॉर्मेंस अलग होगी? यही जानने के लिए हमने वीवो वी40 और मोटोरोला ऐज 50 प्रो का कंपैरिजन किया है जो बताता है कि किसती ताकत ज्यादा है।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro परफॉर्मेंस कंपैरिजन

सीपीयू और जीपीयू

प्रोसेसिंग पावरVivo V40Motorola Edge 50 Pro
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
क्लॉक स्पीड1 x 2.63GHz Kryo Prime Cortex-A715
3 x 2.4GHz Kryo Gold Cortex-A715
4 x 1.8GHz Cortex-A510
1 x 2.63GHz Kryo Prime Cortex-A715
3 x 2.4GHz Kryo Gold Cortex-A715
4 x 1.8GHz Cortex-A510
जीपीयूएड्रेनो 720 जीपीयूएड्रेनो 720 जीपीयू
मेमोरी12जीबी रैम + 512जीबी स्टोरेज12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज

Geekbench टेस्ट

Vivo V40 और Motorola Edge 50 Pro दोनों स्मार्टफोंस में एक जैसा ही प्रोसेसर दिया गया है। जाहिर है कि ऐसे में दोनों की पावरफुल भी तकरीबन एक समान ही होगी। इस स्थिति में कौन सा मोबाइल बाज़ी मार सकता है, यह जानने के लिए हमने इनमें गीकबेंच बेंचमार्क रन किया जिसका रिजल्ट आप आगे देख सकते हैं।

सबसे पहले गीकबेंच सिंगल-कोर में वीवो वी40 5जी फोन ने 1164 स्कोर प्राप्त किया तथा यहां मोटोरोला ऐज 50 प्रो स्मार्टफोन का स्कोर 1142 आया। यानी बेहद ही मामूली अंतर से ही सही लेकिन वीवो फोन आगे निकल गया। वहीं मल्टी-कोर बेंचमार्क स्कोर Vivo V40 का 3216 रहा तथा Motorola Edge 50 Pro का 3119 आया।

गीकबेंच में दोनों की टक्कर बराबर की रही लेकिन फिर भी वीवो वी40 आगे निकल गया। इन स्मार्टफोंस में मौजूद स्नैपड्रैगन प्रोसेसर 1.8गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 2.63गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन की क्षमता रखता है।

विजेता : Vivo V40

AnTuTu टेस्ट

एनटूटू बेंचमार्क रन करने हमने इन दोनों मोबाइल फोंस का CPU, GPU, Memory और UX स्कोर जानने की कोशिश की। इस टेस्ट में वीवो वी40 का फुल एनटूटू स्कोर 8,10,653 आया। वहीं मोटोरोला ऐज 50 प्रो ने 8,27,231 ओवरॉल एनटूटू स्कोर प्राप्त किया। अंतर यहां भी काफी कम का रहा लेकिन इस टेस्ट में Motorola Edge 50 Pro ने बाजी अपने हाथ में ले ली।

नीचे लगी टेबल में आप देख सकते हैं कि एनटूटू सीपीयू और जीपीयू बेंचमार्क में वीवो वी40 5जी फोन ने ज्यादा स्कोर हासिल किया है तथा मेमोरी और यूएक्स एनटूटू में मोटोरोला ऐज 50 प्रो आगे निकला है। गौरतलब है कि ये दोनों स्मार्टफोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक सपोर्ट करते हैं।

AnTuTu ScoreVivo V40Motorola Edge 50 Pro
सीपीयू स्कोर264927256493
जीपीयू स्कोर258921247609
मेमोरी स्कोर124900156244
यूएक्स स्कोर161905166885
ओवरॉल एनटूटू स्कोर810653827231

विजेता : Motorola Edge 50 Pro

Throttling टेस्ट

जैसा कि हमने उपर ही बताया, दोनों स्मार्टफोंस में एक ही चिपसेट दिया गया है। उपरोक्त टेस्ट देखकर भी अंदाजा लग गया है कि समान प्रोसेसर के चलते इन मोबाइल्स की पावर भी तकरीबन एक जैसी ही है। प्रेशर की स्थिति में इस प्रोसेसर की क्षमता को परखने के लिए हमने वीवो वी40 और ऐज 50 प्रो में Burnout benchmark app को भी रन किया।

थ्रॉटलिंग टेस्ट के लिए बर्नआउट बेंचमार्क ऐप को तकरीबन 9 मिनट तक चलाया गया। इस दौरान Vivo V40 ने 68.8 प्रतिशत क्षमता का प्रदर्शन किया। वहीं Motorola Edge 50 Pro ने अपनी प्रोसेसिंग पावर का 69.6 प्रतिशत हिस्सा काम में लगाया। यहां भी मोटोरोला ऐज 50 प्रो कुछ प्वाइंट्स से वीवो वी40 को पीछे छोड़ गया।

विजेता : Motorola Edge 50 Pro

Gaming टेस्ट

बेंचमार्क ऐप्स में तो कांटे की टक्कर देखने को मिली है। लेकिन रियल यूज में ये मोबाइल्स कैसा परफॉर्म करेंगे, यह जानने के लिए हमने इनमें 30 मिनट BGMI और 30 मिनट COD: Mobile Game खेला। इस दौरान फोंस में ग्राफिक्स फ्रेम रेट कैसी रही, कितना मोबाइल हीट हुए तथा कितनी बैटरी ड्रॉप हुई यह आप आगे देख सकते हैंं।

बीजीएमआई खेलने के दौरान वीवो वी40 की औसत फ्रेम रेट 38.58एफपीएस रही। इस फोन का टेम्परेचर 5.3 डिग्री बढ़ गया तथा बैटरी 6% कम हो गई। यही गेम तब मोटोरोला ऐज 50 प्रो में खेला गया था तो ऐवरेट फ्रेम रेट 37.43एफपीएस रही। यह फोन 6.2 डिग्री गर्म हुआ तथा बैटरी 9 प्रतिशत घट गई।

BGMI गेम (30 मिनट)फ्रेम रेटफोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी प्रतिशत में गिरावट
Vivo V40
38.58FPS (औसत)
5.3 डिग्री6 प्रतिशत
Motorola Edge 50 Pro37.43FPS (औसत)6.2 डिग्री9 प्रतिशत

सीओडी गेम खेलने के दौरान वीवो वी40 की औसत फ्रेम रेट 49.6एफपीएस रही। मोबाइल गेमिंग के दौरान इस फोन का टेम्परेचर केवल 2.9 डिग्री ही बढ़ा तथा बैटरी 5 प्रतिशत ड्रॉप हुई। इस गेम में ऐज 50 प्रो की ऐवरेज फ्रेम रेट 54.9एफपीएस रही। यह फोन 6 डिग्री गर्म हो गया तथा बैटरी 8 प्रतिशत कम हो गई है।1

COD गेम (30 मिनट)फ्रेम रेटफोन टेम्परेचर में बढ़ोतरीबैटरी प्रतिशत में गिरावट
Vivo V4049.6FPS (औसत)2.9 डिग्री5 प्रतिशत
Motorola Edge 50 Pro54.9FPS (औसत)6 डिग्री8 प्रतिशत

विजेता : Vivo V40

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro प्राइस कंपैरिजन

वीवो वी40 की कीमत

  • 8GB RAM + 128GB Storage – ₹34,999
  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹36,999
  • 12GB RAM + 512GB Storage – ₹41,999

वीवो वी40 5जी फोन भी तीन मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8GB रैम + 128GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 34,999 रुपये है। इसी तरह फोन को 8जीबी+256जीबी वेरिएंट का प्राइस 36,999 रुपये तथा सबसे बड़े 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। इस फोन को Lotus Purple, Ganges Blue और Titanium Grey कलर में खरीदा जा सकता है।

मोटोरोला ऐज 50 प्रो की कीमत

  • 8GB RAM + 256GB Storage – ₹31,999
  • 12GB RAM + 256GB Storage – ₹35,999

मोटोरोला ऐज 50 प्रो 5जी फोन दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इसके बेस मॉडल में 8जीबी रैम दी गई है जिसका प्राइस 31,999 रुपये है। वहीं फोन का बड़ा वेरिएंट 12जीबी रैम सपोर्ट करता है जो 35,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। दोनों में ही 256जीबी स्टोरेज मिलती है। इसे  Black Beauty, Luxe Lavender और Moonlight Pearl कलर में खरीदा जा सकता है।

Vivo V40 vs Motorola Edge 50 Pro : कौन बेहतर?

गीकबेंच बेंचमार्क में जहां वीवो वी40 का स्कोर ज्यादा आया है वहीं एनटूटू टेस्ट तथा थ्रॉटलिंग टेस्ट में मोटोरोला ऐज 50 प्रो आगे निकला है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सभी टेस्ट स्कोर में इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच का अंतर बेहद मामूली ही रहा है। जीत या हार का मार्जिन काफी कम है, जो किसी एक को ज्यादा बेहतर प्रूव नहीं करता है।

लेकिन बेंचमार्क टेस्ट से आगे बढ़ते हुए अगर रियल लाइफ मोबाइल गेमिंग की बात करें तो यही वो टेस्ट है जो फोंस की वास्तविक परफॉर्मेंस को दर्शाता है। और इस गेमिंग टेस्ट में सामने आया है कि वीवो वी40 मोटोरोला ऐज 50 प्रो की तुलना में कम हीट होता है तथा इसकी बैटरी भी ज्यादा जल्दी ड्रेन नहीं होती है।

उपरोक्त टेस्ट तथा फोंस के प्राइस को देखते हुए Vivo V40 का पलड़ा भारी है। दोनों में 8GB RAM + 256GB Storage कॉमन वेरिएंट है जो वी40 में ₹39,999 तथा ऐज 50 प्रो में ₹31,999 का है। रेट में 5 हजार का अंतर है! इस कंपैरिजन में वीवो वी40 आगे निकलता है, लेकिन पाठकों की सहूलियत के लिए बता दें कि Motorola Edge 50 Pro को अपने बजट का बेस्ट फोन कहा जा सकता है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here