
Vivo इन दिनों अपने फ्लैगशिप Vivo X70 लाइनअप को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। Vivo X70 सीरीज कंपनी के मौजूदा X60 सीरीज की सक्सेसर होगी जिसे कई सारे अपग्रेड के साथ लॉन्च करेगी। बता दें कि कंपनी ने पिछले बार Vivo X60 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Vivo X60, Vivo X60 Pro, Vivo X60 Pro Plus लॉन्च किए थे। खबरों की माने तो कंपनी इस बार भी तीन स्मार्टफोन Vivo X70, Vivo X70 Pro और Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। वीवो की अपकमिंग सीरीज में सबसे बड़ा अपग्रेड चिपसेट का होगा।
वीवो ने पिछले फ्लैगशिप Vivo X60 और Vivo X60 Pro को सैमसंग के Exynos 1080 चिपसेट के साथ पेश किया था। इसके साथ ही टॉप एंड वेरिएंट स्मार्टफोन Vivo X60 Pro Plus को क्वालकॉम के Snapdragon 888 चिपसेट के साथ पेश किया था। चाइनीज पब्लिकेशन iT Home ने टिपस्टर पांडा के हवाले से बताया है कि वीवो की अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज Mediatek और Qualcomm के प्रोसेसर के साथ पेश की जा सकती है।
Snapdragon 888 Plus से होगा लैस
रिपोर्ट की माने तो Vivo X70 और Vivo X70 Pro स्मार्टफोन Mediatek के Dimensity 1200 चिपसेट के साथ मार्केट में उतारे जा सकते हैं। इसके साथ ही इस सीरीज का हाई एंड मॉडल Vivo X70 Pro Plus स्मार्टफोन Qualcomm के सबसे तगड़े Snapdragon 888 Plus चिपसेट के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है। वीवो की फ्लैगशिप सीरीज का अकमिंग स्मार्टफोन Vivo X70 हाल में ही गीकबेंच पर स्पॉट किया गया गया है। इस लिस्टिंग से पता चलता है कि यह स्मार्टफोन Dimensity 1200 चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : Airtel ने पहले सर्विस को बंद करने का भेजा मैसेज फिर मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
मिलेगा 50MP का कैमरा
इसके साथ ही IT Home ने अपनी रिपोर्ट में टिपस्टर डिजिटल चैट सेक्शन के हवाले से यह भी बताया है कि वीवो की अपकमिंग फ्लैगशिप लाइनअप स्मार्टफोन में कैमरा भी शानदार होगा। इस फोन में प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सेल 1/1.5 इंच वाला सेंसर होगा जो कि 5 एक्स-एंटी-शेक माइक्रो-पैनल डिज़ाइन सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में अन्य कैमरा सेंसर 48MP का वाइड एंगल और 16MP टेलीफ़ोटो लेंस दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Motorola Edge 20 Fusion इस महीने होगा इंडिया में लॉन्च, Moto Edge 20 Lite का होगा रिब्रांडेड वर्जन


















