इसके अलावा इस प्लान में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड हाफ-डे डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं, सोमवार से शुक्रवार तक का बचा हुआ डाटा शनिवार-रविवार तक यूज किया जा सकेगा। हालांकि, रोजाना के कोटे के बाद डाटा की स्पीड 64Kbps तक होगी। वहीं, डेली SMS कोटा खत्म होने के बाद लोकल/STD SMS के लिए ₹1/1.5 का शुल्क लिया जाएगा।
Vodafone Idea का नया 209 रुपये वाला रिचार्ज हुआ लॉन्च, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 209 रुपये है। यह प्लान कई टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ आता है, जिसमें डेटा, कॉलिंग, SMS और अनलिमिटेड कॉलरट्यून्स का फायदा शामिल है। देखने में, यह प्लान 199 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से मिलता-जुलता है। आइए जानते हैं नए प्लान और पुराने प्लान में क्या-क्या बेनिफिट्स देखने को मिल रहे हैं।
Vodafone Idea (Vi) का नया 209 रुपये का रिचार्ज प्लान
कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 209 रुपये का नया प्लान जोड़ा है। यह किफायती प्लान हर किसी के बजट में फिट बैठता है और 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा 2GB डाटा बेनेफिट्स मिलता है। साथ ही प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। वहीं, यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर 28 दिन अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं यह प्लान 300 SMS बेनेफिट देने वाला है।