
कोरोना वायरस के कारण देश में लगे लॉकडाउन में इटरटनेट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ा है। इस दौरान अगर आप भी अपने लिए ज्यादा डाटा वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। आज हम आपको सबसे कम कीमत में हर दिन मिलने वाले दो प्लान की जानकारी देंगे। वैसे तो टेलिकॉम इंडस्ट्री में जियो और एयरेट के पास भी प्रति दिन 3जीबी डाटा वाला प्लान है। लेकिन, इस मामल में वोडाफोन-आइडिया कहीं आगे निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
एक महीने से ज्यादा वैधता और महज 7 रुपए में 3GB प्रतिदिन 4जी डाटा वाले वोडाफोन-आइडिया के प्लान के बारे में हम आपको आगे जानकारी देंगे। दरअसल, टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया के पास दो ऐसे प्लान हैं, जिसमें क्रमश: 7.12 रुपए और 7.13 रुपए हर दिन के खर्च कर 3GB डाटा के साथ फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिल रहा है। इसे भी पढें: Jio अपने यूजर्स को मुफ्त दे रहा है 8जीबी 4जी डाटा, जानें कैसे उठाएं फ्री का फायदा
बता दें कि यह फायदा यूजर्स को वोडाफोन की ओर से पेश किए गए डबल डाटा प्लान में मिल रहा है। हालांकि, एयरटेल और रिलायंस जियो के पास भी ऐसे प्लान हैं। लेकिन, फिलहाल हर दिन 3GB डाटा देने के मामले में वोडाफोन आइडिया के आस-पास कोई कंपनी नहीं है। आइए आगे जानते हैं कैसे।
ऐसे महज 7 रुपए में हर दिन मिल रहा 3GB डाटा
अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया यूजर हैं तो कंपनी के 399 रुपए और 599 रुपए वाले प्लान को रिचार्ज कराकर इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। सबसे पहले बात करते हैं वोडाफोन आइडिया के 399 रुपए वाले प्लान की इसमें डबल डाटा ऑफर किया जा रहा है, जिसके तहत यूजर को 56 दिन के लिए हर दिन 3GB डाटा मिलता है। वहीं, अगर दिन के हिसाब से देखें तो यूजर को महज 7.12 रुपए खर्च करने पर प्रतिदिन 3जीबी हाई-स्पीड डाटा मिल रहा है।
वहीं, 599 रुपए वाले प्लान में भी हर दिन 84 दिनों के लिए 3GB डाटा दिया जा रहा है। यानी, यह प्लान रिचार्ज कराने पर आपको हर दिन सिर्फ 7.13 रुपए खर्च करने होंगे। इतना ही नहीं इन दोनों ही प्लान यूजर देश भर में किसी भी नंबर पर फ्री में कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा प्लान में हर दिन 100 SMS भेजने की सुविधा मिलेगी।
वोडाफोन आइडिया से महंगा है जियो?
इसके अलावा अगर बात करें रिलांयस जियो की तो आज वोडाफोन आइडिया से कंपनी 3जीबी डाटा के लिए प्रतिदिन 7 रुपए से ज्यादा चार्ज कर रही है। जियो के लॉन्च के समय कंपनी फ्री में 4जी डाटा अपने यूजर्स को उपलब्ध करा रही थी। लगभग एक साल फ्री में कॉलिंग और डाटा देने के बाद कंपनी ने ऑफर पेश किए थे। इसे भी पढ़ें: Jio यूजर्स को मिला तोहफा, इन सस्ते प्लान्स में मिलेगा डबल डाटा और नॉन जियो नंबर्स पर 1000 मिनट
अगर बात करें रिलायंस जियो की तो कंपनी 349 रुपए वाले प्लान में हर दिन 3जीबी डाटा दे रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसका मतलब है कि जियो के इस प्लान में एक दिन के लिए 12.46 रुपए खर्च करने पर 3जीबी डाटा मिलेगा। डाटा के मामले में ही नहीं फ्री कॉलिंग के मामले में भी जियो वोडाफोन आइडिया से काफी पीछे है। दरअसल, अब जियो अपने हर प्लान की तरह ही इस प्लान में भी सिर्फ जियो-टू-जियो अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर करता है। वहीं, किसी दूसरे नेटवर्क के नंबर पर कॉल करने के लिए यूजर को सिर्फ 1,000 नॉन जियो मिनट मिलते हैं।




















