Xiaomi 14 vs iPhone 15 : कौन है ज्यादा प्रीमियम और पावरफुल, देखें फोन कंपैरिजन

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/10/xiaomi-14-vs-iphone-15.jpg

Xiaomi 14 लॉन्च हो गया है। इस फोन के सबसे पहले चीन में एंट्री ली है जो बेहद ही पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। शाओमी 14 क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 8 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। यह नया शाओमी स्मार्टफोन Apple iPhone 15 को सीधी टक्कर देता है। प्रीमियम सेग्मेंट में आईफोन 15 और शाओमी 14 दोनों कहां-कहां आगे निकलते हैं, इसकी जानकारी आप आगे लिखे कंपैरिजन में पढ़ेंगे।

iPhone 15 vs Xiaomi 14: कीमत का कंपैरिजन

Xiaomi 14 प्राइस

मैमोरी वेरिएंट चाइना प्राइस (लॉन्च) इंडिया प्राइस (लगभग)
8GB RAM + 256GB Storage 3999 yuan ₹45,790
12GB RAM + 256GB Storage 4299 yuan ₹49,190
16GB RAM + 512GB Storage 4599 yuan ₹52,290
16GB RAM + 1TB Storage 4999 yuan ₹56,790

iPhone 15 प्राइस

मैमोरी प्राइस
128GB ₹79,900
256GB ₹89,900
512GB ₹1,09,900

शाओमी 14 चीन में चार मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। यह फोन 8जीबी रैम, 12जीबी रैम और 16जीबी रैम के साथ आया है जिनमें 128जीबी, 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी स्टोरेज मिलती है। इस फोन की कीमत तकरीबन 45,800 रुपये से शुरू होती है और 56,800 रुपये के करीब तक जाती है।

एप्पल आईफोन 15 इंडिया में तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इसके 128जीबी मॉडल का रेट 79990 रुपये, 256जीबी मैमोरी का प्राइस 89900 रुपये तथा सबसे बड़े 512जीबी मैमोरी वेरिएंट का दाम 1,09,900 रुपये है। गौरतलब है कि ये तीनों वेरिएंट 6जीबी रैम सपोर्ट करते हैं।

iPhone 15 vs Xiaomi 14: स्पेसिफिकेशन्स का कंपैरिजन

स्पेसिफिकेशन्स Xiaomi 14 iPhone 15
स्क्रीन 6.36″ 1.5K 1-120Hz LTPO OLED 6.1″ Super Retina XDR Dynamic Island
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 A16 Bionic chip
6-core CPU
5-core GPU
16-core Neural Engine
ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi HyperOS iOS 17
रैम + स्टोरेज 16GB RAM + 1TB Storage 6GB RAM + 512GB Storage
बैक कैमरा 50MP Main (1/1.31″, ƒ/1.6)
+
50MP Ultra Wide (115°, ƒ/2.2)
+
50MP telephoto (10cm, ƒ/2.0)
48MP Main (26 mm, ƒ/1.6)
+
12MP Ultra Wide (13 mm, ƒ/2.4)
फ्रंट कैमरा 32MP OmniVision OV32B (ƒ/2.0) 12MP TrueDepth Camera (ƒ/1.9)
बैटरी 4,610mAh Battery 3,349mAh Battery

डिस्प्ले कंपैरिजन

शाओमी 14

आईफोन 15

शाओमी 14 स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 2670 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.36 इंच की डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाइल वाली यह स्क्रीन 12बिट ओएलईडी पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलती है तथा साथ ही स्क्रीन 300निट्स ब्राइटनेस 2160पीडब्ल्यूएम डिमिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करती हैं

iPhone 15 को 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो बनाया गया है जो 1179 x 2556 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.1 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। एप्पल ने इसे एक्सडीआर ओएलईडी पैनल पर बनाया है जिसे सुपर रेटिना नाम दिया गया है। इसमें भी 2,000निट्स ब्राइटनेस तथा एचडीआर10 जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

प्रोसेसिंग कंपैरिजन

शाओमी 14

आईफोन 15

Xiaomi 14 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च हुआ है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है जो 3.3गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 750जीपीयू मिलता है। यह स्मार्टफोन शाओमी हायपरओएस पर चलता है।

iPhone 15 एप्पल के लेटेस्ट आपरेटिंग सिस्टम आईओएस 17 के साथ मार्केट में लाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें ए16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है जो 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है। इस फोन का प्रोसेसर 3.46गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

रैम व स्टोरेज कंपैरिजन

शाओमी 14

आईफोन 15

Xiaomi 14 को चार मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। चीन में यह फोन 8जीबी रैम, 12जीबी रैम और 16जीबी रैम मॉडल्स में बिकेगा जो 256जीबी, 512जीबी और 1टीबी इंटरनल मैमोरी सपोर्ट करेंगे।

iPhone 15 तीन स्टोेरेज वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध है। इनमें 512जीबी मैमोरी, 256जीबी मैमोरी और 128जीबी मैमोरी शामिल है। गौरतलब है कि इन तीनों ही मॉडल्स में 6जीबी रैम मिलती है।

कैमरा कंपैरिजन

शाओमी 14

आईफोन 15

Xiaomi 14 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के साथ शाओमी 14 में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone 15 में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस मोबाइल के रियर मॉड्यूल में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर तथा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। इसी तरह फोन के फ्रंट पैनल पर 12 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

बैटरी कंपैरिजन

शाओमी 14

आईफोन 15

Xiaomi 14 को 4,610एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा है। इस बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए जहां 90वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है वहीं साथ ही यह मोबाइल 50वॉट वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

iPhone 15 पावर बैकअप के लिए 3,349एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फास्ट चार्जिंग तकनीक तथा वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है। कंपनी ने इस 27वॉट वायर्ड तथा 18वॉट वायरलेस चार्जिंग से लैस किया है।

कनेक्टिविटी व फीचर कंपैरिजन

शाओमी 14

आईफोन 15

Xiaomi 14 और Apple iPhone 15 के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये दोनों मोबाइल आईपी68 रेटिंग के साथ मार्केट में आए हैं जो इन्हें वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाते हैं। आईफोन में जहां फेस आईडी मिलती है वहीं शाओमी 14 में स्क्रीन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। शाओमी में USB Type-C 3.2 तथा एप्पल फोन में USB Type-C 2.0 मिलता है। आईफोन 15 में जहां Wi-Fi 6 दिया गया है वहीं शाओमी 14 Wi-Fi 7 रेडी है।