पिछले कुछ महीनों से Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को लेकर काफी लीक्स आ रही हैं। खबर है कि कंपनी अगले महीने से इसे चीन में लॉन्च कर सकती है। मगर लॉन्च से पहले ही 91मोबाइल्स (91Mobiles) के पास इन फोंस के प्रेस रेंडर्स आ गए हैं। हमें ये रेंडर्स इंडस्ट्री सोर्स से मिली हैं। इसमें आपको फोन के डिजाइन और कलर के बारे में डिटेल मिलेगी।
Xiaomi 14T और Xiaomi 14T प्रो का डिजाइन
Xiaomi 14T और Xiaomi 14T प्रो के डिजाइन की बात करें, तो फोटो में देख सकते हैं कि दोनों फोन फ्लैट और पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। स्क्रीन के ऊपर में एक पतली-सी लाइन दिखाई देती है, जहां फोन के स्पीकर ग्रिल हैं।
वहीं बैक पैनल पर आते हैं, तो आपको ग्लास पैनल दिखाई देगा। ऊपर में चौकोर कैमरा ब्रैकेट है, जहां तीन कैमरे के साथ एक फ्लैश लाइट उपलब्ध है। यहीं पर आप लाइका कैमरे का लोगो भी देख सकते हैं यानी कि यह फोन भी बाकी दूसरे Xiaomi 14 सीरीज के फोन की तरह लाइका कैमरा इंटीग्रेशन के साथ आएगा।
बैक के बाद साइड पैनल की बात करें, तो आपको मेटल का फ्रेम देखने को मिलेगा और कंपनी ने प्रो मॉडल को थोड़ा बॉक्स डिजाइन रखा है। ऐजेज कर्व्ड नहीं हैं, बल्कि आईफोन की तरह थोड़े शार्प हैं। साइड पैनल में आपको पावर और वॉल्यूम बटन देखने को मिलेंगे। हालांकि शाओमी 14टी मॉडल का बैक पैनल थोड़ा ज्यादा कर्व है। यहां कंपनी ने 3डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है।
Xiaomi 14T और Xiaomi 14T प्रो के संभावित स्पेसिफिकेशंस
जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात है, तो अब तक Xiaomi 14T और Xiaomi 14T Pro को लेकर कई लीक्स आ चुके हैं, जिसके अनुसार 14टी में आपको 6.67-इंच की स्क्रीन देखने को मिलेगी। यह फोन 1.5के AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। वहीं फोन में 144Hz हर्ट्ज का स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट आपको देखने को मिलेगा। अब तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10, HDR10+ और Dolby Vision जैसे ऑप्शन देखने को मिलेंगे।
रही बात प्रोसेसर की तो यह फोन MediaTek Dimensity 8300-Ultra चिपसेट पर आ सकता है। यह फोन 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा।
इसके साथ ही फोन में 50MP का मेन कैमरा होगा। कंपनी इसके लिए 1/1.56-इंच वाले IMX906 सोनी सेंसर का उपयोग कर सकती है। इसके साथ ही 50MP लाइका टेलीफोटो लेंस और 12MP लाइका अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा।
सेल्फी के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। कंपनी इसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 14 पर पेश कर सकती है।
जहां तक Xiaomi 14T Pro की बात है, तो दोनों फोन एक जैसे स्पेसिफिकेशन के साथ आ सकते हैं, लेकिन प्रो मॉडल में कंपनी MediaTek Dimensity 9300-Ultra प्रोसेसर दे सकती है।
कलर ऑप्शन की बात करें, तो Xiaomi 14T Pro ग्रे, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में आ सकता है, जबकि Xiaomi 14T चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे, जैसे कि ग्रे, ब्लू, ब्लैक और ग्रीन।