
इस दिवाली पर सभी ब्रांड्स ने विभिन्न प्लेटफार्म पर अपने स्मार्टफोन बड़े डिस्काउंट तथा आर्कषक डील्स के साथ बेचे। लेकिन यह दिवाली शाओमी के लिए सबसे ज्यादा लकी साबित हुई है। शाओमी ने घोषणा करते हुए बताया है कि 1 महीने में कंपनी ने 4 मिलियन यानि 40 लाख से भी ज्यादा स्मार्टफोन सेल किए है। मतलब शााओमी की यह दिवाली सच में धमाकेदार रही।
मोटोरोला के फोन में लगी आग बैटरी हुई ब्लास्ट, वीडियो में रिकार्ड हुआ यह मजंर
शाओमी इंडिया के हैड मनु कुमार जैन ने अपने आॅफिशियल ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। मनु जैन ने बताया है कि पिछले दिनों कंपनी ने दिवाली फेस्टिव सेल का अयोजन किया था। शाओमी की आॅफिशियल वेबसाइट के साथ ही फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर भी शाओमी के स्मार्टफोन डिस्काउंटेड कीमतों पर सेल के लिए उपलब्ध हुए थे। आॅनलाईन तथा आॅफलाईन दोनों माध्यमों को मिलाकर कंपनी ने एक माह में ही 40 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन बेचने का रिकार्ड बना लिया है।
Only brand to sell >4 Mn smartphones within a month ?
#1 brand on @Flipkart
#1 brand on @amazonIN
1+ Mn products sold on Mi. com (2/2) pic.twitter.com/IyMRo3DybQ— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) October 25, 2017
गौरतलब है कि शाओमी इंडिया ने अमेज़न इंडिया और फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल में सिर्फ 48 घंटे में 10 लाख से ज्यादा हैंडसेट बेच दिए थे। और इस सेल के इन दो दिनों में हर 1 मिनट में शाओमी के 300 स्मार्टफोन बिके थे। वहीं सिंतबर माह के अंत में शाओमी इंडिया ने घोषणा की थी कंपनी भारत में अपनी शुरूआत से लेकर अब तक 25 मिलियन यानि 2.5 करोड़ स्मार्टफोन्स बेच चुकी है।
आपको जानकर भी हैरानी होगी कि साल 2017 की पहली छमाही में शाओमी ने सिर्फ भारत देश से 328 प्रतिशत का मुनाफा कमाया है। इस मौके पर शाओमी के फाउंडर ली जून का कहना था कि कंपनी का टारगेट साल 2018 में 100 मिलियन स्मार्टफोन भारत में बेचने का है। जून के अनुसार इस साल शाओमी इंडिया का लक्ष्य भारत से तकरीबन 950 बिलियन का रेवन्यू हासिल करना है


















